Home Blog Page 379

नीमपुरा के पास आरपीएफ जवान की लाश रेल ट्रैक से बरामद, जवान को अतिंम संस्कार के लिए उड़ीसा के सोरो ले जाया गया

0

खड़गपुर। खड़गपुर-टाटा सेक्शन में नीमपुरा के पास रेल ओवरब्रिज के नीचे रेल ट्रैक से आरपीएफ जवान की लाश रेल पुलिस ने बरामद की है घटना से रेल महकमे में शोक व्याप्त है। ज्ञात हो कि आरपीएफ के एएसआई बिजय कुमार पांडा की अस्वाभाविक मौत हो गई जीआरपी को खबर मिलने पर अधेड़ वय जवान का लाश बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया गया जिसके बाद जवान के पैतृक आवास बालेश्वर जिले के सोरो अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। रेल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जवान बीते कई दिनों से मानसिक अवसाद से ग्रस्त था जिसके कारण नीमपुरा से कलाईकुंडा जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 में बने ओवरब्रिज के नीचे कूद कर आत्महत्या कर ली। बिजय अपने बेटी, बेटा व पत्नी के साथ ट्रेनिंग स्कुल के समीप रेल क्वार्टर में रह रहा था

घटना के बाद पूरे रेल महकमे में शोक की लहर दौड़ गई खड़गपुर के पीआरओ आदित्य चौधरी ने बताया कि जवान की दुर्घटनाजनित मौत हुई है जांच के बाद विस्तृत पता चल सकेगा। खड़गपुर नगरपालिका के पूर्व पार्षद अनुश्री बेहरा ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर उसे जानती थी वे काफी मृदु, सीधा व सरल स्वभाव के थे।  ज्ञात हो कि लगभग दो माह पहले भी सीएमई गेट के पास एक जवान ने ट्रैक में छलांग लगा आत्महत्या करने की कोशिश की थी हालांकि फिलहाल वह स्वस्थ है।

Left front demonstrated against anti labourers policy of state & central govt

0

kharagpur, Kharagpur Left front observed a demonstration against central govt. anti people policy & also raised  the voice against state govt. authoritarian attitude  in connection of present context .

Left Front leader  Bijoy pal, Biplab Bhatta, Kali Nayak, Anit Mandal, Sabuj Ghorai, Smritikana Debnath took participate  in this programme  at Malancha Rd. kharagpur. later in the evening cpm protest rally march in talbagicha against arrest of surya kant Mishra. Mishra arrested when he participated in kolkata rally.

शिवसेना के पश्चिम बंगाल प्रदेश उपाध्यक्ष डा. उज्जवल घटक का इस्तीफा मंजूर, महाराष्ट्र में अवसरवादी गठजोड़ व हिंदूत्व से पार्टी की विमुखता को बताया इस्तीफे का कारण

0

                          
खड़गपुर। शिवसेना के पश्चिम बंगाल प्रदेश उपाध्यक्ष डा. उज्जवल घटक का इस्तीफा शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने मंजूर कर लिया है बीते दिनों घटक ने पार्टी से नाता तोड़ने के लिए इस्तीफा भेजा था। घटक ने इस्तीफा देने का प्रमुख कारण महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना का कांग्रेस व एनसीपी के साथ अवसरवादी गठजोड़ व हिंदूत्व से पार्टी के विमुख होना बताया। घटक ने कहा कि उद्धव ने मेल के माध्यम से उसके इस्तीफा मंजूर होने की सूचना दे दी है जिससे वे काफी राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि उसे लोगों को पार्टी लाइन पर जवाब देना पड़ रहा था। डॉ घटक ने कहा कि वह अपने सैन्य जीवन के बाद से शिवसेना के संस्थापक श्री बालासाहेब ठाकरे जी के प्रशंसक रहे हैं क्योंकि बालासाहेब ठाकरे जी ने हमेशा इस्लामिक आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ  आक्रामक रहे हैं। उन्होने कहा कि आज हर हिंदुस्तानी और दुनिया के सभी देश इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित हैं, और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार पाकिस्तान और इस्लामिक आतंकवाद से निपटने के लिए आजादी के बाद सबसे सफल केंद्रीय सरकार है। इसलिए जब शिवसेना ने एनडीए छोड़ा तब से पार्टी में घुटन महसूस हो रहा था। 16 अप्रैल 20 को जब पालघर की घटना हुई, जिसमें तीन हिंदुओं में दो निर्दोष हिंदू भिक्षुओं की हत्या की गई व पुलिस  निष्क्रिय बनी रही  घटक ने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया। डा. घटक ने कहा कि वर्तमान में शिवसेना की उग्र हिंदुत्व व उग्र राष्ट्रवाद विचारधारा की हत्या हो गई है।
घटक का कहना है कि फिलहाल गैर राजनीतिक संगठन राष्ट्रीय हिंदू सेना से जुड़े हैं व 2013 से आरएसएस के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे हैं। 14 मई 20 को डा. उज्ज्वल कुमार घटक ने प्रवासी के मुद्दों के बारे में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को पत्र लिखा था व पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों को सहयोग के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का दावा किया है।
 पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के जन्मस्थान बीरसिंह के पास श्यामसुंदर गांव  में जनमे घटक  डिफेंस स्टडीज़ आफ आंध्र विश्वविद्यालय में बतौर प्रोफेसर कार्यरत है। पूर्व सैनिक घटक कारगिल युद्ध से जुड़े रहे हैं व शिवसेना पार्टी के उम्मीदवार के रूप में घाटाल संसदीय क्षेत्र से 2019 के लोकसभा चुनाव में भाग लिया था हालाँकि घटक को ज्यादा वोट शेयर नहीं मिल पाए लेकिन वह अपने पैतृक जिला पश्चिम मेदिनीपुर के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की है।

क्वारेंटाइन सेंटर में रक्तरंजित अवस्था में मिला श्रमिक घटनास्थल से शराब की बोतल बरामद, पत्नी ने लगाया हत्या के प्रयास का आरोप

0

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर के केशियाड़ी स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में रक्तरंजित अवस्था में मिला श्रमिक  जिससे उत्तेजना व्याप्त हो गाय घटनास्थल से शराब की बोतल बरामद की गई है  पत्नी ने हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार एगरा में काम करने वाले पांच श्रमिक शुक्रवार की दोपहर से केशियाड़ी थाना के कुलियाड़ माध्यमिक शिक्षा केंद्र में रह रहे थे लेकिन आज दोपहर बाद स्कुल के अहाते से अचेत अवस्था में रकतरंजित अवस्था में सनातन सिंह को बरामद कर पहले केशियाड़ी फिर मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इधर श्रमिक की पत्नी रेवती सिंह का आरोप है कि किसी ने धारदार हथियार से उसके पति की हत्या का प्रयास किया है पुलिस मामले की जांच कर रही है जबकि क्वारेंटाईन सेंटर के सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं। घटना से इलाके में उत्तेजना व्याप्त है।

दीघा को पर्यटकों को खोले जाने को लेकर महिलाओं ने जताया विरोध

0

खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर कि जिले के दीघा में होटल खोले जाने का स्थानीय महिलाओं द्वारा विरोध किए जाने के बाद कई होटल मालिकों ने अपने होटल का दरवाजा बंद कर लिया। ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा होटल व रेस्तरां खोले जाने की अनुमति मिलने के बाद से आज सुबह से दीघा के कई होटलों में ओपन का बोर्ड लगा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद स्थानीय महिलाओं ने आराधना महिला कल्याण समिति के नेतृत्व में होटलों के समक्ष जाकर विरोध प्रदर्शन जताया बाद में कई होटल मालिकों ने ओपन का बोर्ड हटा दरवाजा बंद कर लिया हांलाकि आगे खुली रहेगी या नहीं इस संबंध में देर रात तक प्रशासन ने कोई फैसला नहीं लिया है आंदोलन कारियों का कहना है कि दीघा में देश-दुनिया के लोग आएंगे तो स्थानीय लोगों में कोविड-19 का खतरा बढ़ेगा। ज्ञात हो कि बीते 48 घंटे में प्रशासन की अनुमति के बाद दीघा व मंदरामणि को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था

दिलीप ने कहा कोरोना की स्थिति बंगाल में भयावह , इलकेशन फंड जुटाने में लगी है टीएमसी, क्वारेंटाईन सेंटर का किया दौरा

0

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष ने कोरोना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य सरकार पहले से ही कोरोना से हुई मौत के आंकड़े लगातार छुपाते आ रही है जिसके  कारण स्थिति भयावह हो गई उन्होंने कहा कि कोलकाता के गरिया में शवों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया जाना बेहद निराशाजनक है उन्होने कहा कि मरने वालों के शव का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए उन्होने दावा किया कि लाशें कोरोना से मरे हुए लोगों की लाश है। दिलीप शाम में मेदिनीपुर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कुल 13 सड़कों के लिए 31.6 करोड़ रु का आबंटन हुआ है जिसमें से ठेकेदार को घाटाल में सड़क बनाने के लिए मार्च महीने में पैसे का आबंटन भी हो गया पर आज तक काम शुरु नहीं हुआ जबकि टीएमसी के जिलाध्यक्ष बड़ी बड़ी दावा कर रहे हैं। उन्होने कहा कि राज्य में मीडिया का आवाज दबाया जा रहा है उन्होने राहुल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे काम के समय बीच बीच में कहां गायब हो जाते हैं जिसके कारण लोग उसे सीरियसली नहीं लेते। उन्होने कहा कि सीपीएम को सेलाईन की जरुरत है। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार राशन दे रही है पर टीएमसी राजनीति कर रही है अंफान पीड़ितो को सहायता नहीं मिल रही है जबकि टीएमसी समर्थकों को पीड़ितो का पैसा मिल रहा है उन्होने कहा कि टीएमसी चुनावी फंड जुटानें में जुटी है। दिलीप ने कहा कि वह ढ़ाई महीने बाद अपने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे जब भी वे आते पुलिस बाधा देती। उन्होने कहा कि भाजपा ने पीड़ितो को खाद्य सामग्री तिरपाल वगैरह बांटे। उन्होने कहा कि सरकार के पाप का घड़ा भर गया है व 21 तक चल नहीं पाएगी। ज्ञात हो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष आज खड़गपुर पहुचे व खेमाशुली में बने एक क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे।इससे पहले खड़गपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं व विभिन्न संगठन प्रतिनिधियों से मिले।

सड़क दुर्घटना में दो पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की मौत मोटरसाईकिल से तमलुक से खड़गपुर की ओर आ रहा था दोनों डंपर चालक फरार, गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पलटी चालक घायल

0
7

खड़गपुर। खड़गपुर लोकल थाना के बसंतपुर इलाके के 6 नंबर राज्य सड़क पर हुए सड़क दुर्घटना में माधव सामंत व शुभेंदु जाना नामक दो बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक सवार पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक से खड़गपुर आ रहे थे तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से उन्हें धक्का मार दिया जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई दोनों पीडब्लयूडी कर्मचारी है। खबर मिलने पर खड़गपुर लोकल थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची व दोनों शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी का कहना है कि डंपर चालक फरार है।

गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पलटी चालक घायल
खड़गपुर। ओवरलोडिंग की वजह से खड़गपुर लोकल थाना के रूपनारायणपुर इलाके में 60 नंबर राज्य सड़क पर गुरुवार एक  गैस से भरी टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना में टैंकर चालक घायल हुआ है उसे अस्पताल ले जाया गया इधर खड़गपुर ग्रामीण थाना पुलिस वाहन को जब्त कर मामले की जांच कर रही है।

बारिश ने दिलाई राहत तो जमजमाव से परेशान रहे लोग, वज्रपात से युवक की मौत

0

 खड़गपुर। खड़गपुर व मेदिनीपुर समेत आसपास के इलाकों में गुरुवार की सुबह हुई तेज मूसलाधार वर्षा स मौसम सुहाना हो गया व तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। एक ओर जहां लोग गर्मी से बेहाल थे वहीं तेज बारिश के बाद तापमान 36 से घटकर 31 पर आ गया। इधर बारिश के कारण शहर के जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून पूर्व हुई मूसलाधार वर्षा दक्षिणी पश्चिमी हवाओं के राज्य में प्रवेश करने के कारण हो रही है व आने वाले 48 घंटों में पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम समेत पूरे दक्षिण बंगाल में भारी बारिश होने की संभावनाएं है।

इधर दांतन थाना इलाके के गोपालबाड़ नामक गांव में वज्रपात की चपेट में आने से शुभदीप दोलूई(26) नामक एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हर रोज की तरह शुभदीप गुरुवार को भी गांव में चल रहे मनरेगा वाले काम में गया था। अचानक काम के दौरान मेघ गर्जना के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद काम पर आए हुए सभी लोग अपना सामान ले वापस घर की ओर जाने लगे। पता चला है कि घर जाने वालों की कतार में शुभदीप सबसे पीछे चल रहा था तभी आसमान से बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया सहकर्मियों ने शुभदीप को तुरंत दांतन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना से तीन की मौत, 13 नए मामले

0

खड़गपुर। पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बीते 24 घंटे में कुल तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 13 नए कोरोना पाजिटिव के मामले आए हैं।ज्ञात हो कि पूर्व मेदिनीपुर जिले में 7 मामले आने से यहां कुल 178 कोविड रोगी है जबकि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कुल 6 लगो कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिससे रोगियों की संख्या 215 पहुंच गई है। इधर झाड़ग्राम में कुल 11 मामले हुए थे जिसमें से पांच क्वारेंटाईन में रहे लोगों के स्वस्थ हो जाने से अब झाड़ग्राम में कोई सक्रिय मामले नहीं है। इधर पता चला है कि घाटाल के रहने वाले एक व्यक्ति की बुधवार को मेदिनीपुर के अस्पताल में मौत हो गई जांच के बाद पता चला कि वह कोरोना संक्रमित था। इधर टीएमसी विधायक प्रद्युत घोष की ओर से कोरोना मुक्त बताने के 2 दिन बाद ही पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नारायणगढ़ ब्लॉक में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जानकारी के मुताबिक में नारायणगढ़ ब्लॉक के 13 नंबर अंचल बाखराबाद के बरदाई गांव में एक प्रवासी मजदूर संक्रमित पाया गया।

पता चला है कि बीते 21 मई को वह मजदूर मुंबई से वापस लौटा था। उस वक्त कोई लक्षण ना मिलने के कारण उसे होम क्वॉरेंटाइन मैं रहने की सलाह दी गई थी वहीं घर से ही सैंपल जांच के लिए लिया गया था। बाद में आ जाए रिपोर्ट में वह संक्रमित पाया गया जिसके बाद तुरंत उसे इलाज के लिए कोविड अस्पताल भेज दिया गया। इधर विरोधी नेताओं ने जांच प्रक्रिया में देरी का आरोप लगाते हुए बिना जांच के प्रवासियों को घर भेजे जाने का विरोध किया।

खरीदा में युवक की लाश मिलने से उत्तेजना, अस्पताल में इलाजरत अज्ञात किशोरी की अस्वाभाविक मौत

खड़गपुर। खड़गुपर शहर के खरीदा इलाके में लगभग 35 वर्षीय लाश मिलने से उत्तेजना व्याप्त हो गया। जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद सत्यदेव शर्मा के घर के सामने दीप नारायण शर्मा के निर्माणधीन घर में गुरुवार की सुबह संतोष कुमार की लाश देखने के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सत्यदेव शर्मा का कहना है कि युवक पेंटिंग का काम करता था व शहर के कई मंदिरों में वह पेटिंग करता था। पता चला है कि युवक शराब का आदी हो चुका था व इधर उधर घूमकर दिनयापन करता था। टीएमसी नेता राजू गुप्ता ने बताया कि कई लोग युवक को मंगलवार देर रात भी खरीदा इलाके में घूमते हुए देखे थे आज सुबह लाश मिलने की खबर पुलिस को सूचित करने पर पुलिस लाश को अंत्यपरीक्षण करा मामले की जांच कर रही है।

इधर खड़गुपर महकमा अस्पताल में लगभग 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई पुलिस लाश का अंत्यपरीक्षण कराया है। पता चला है कि एक जून को अज्ञात शख्स ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कर भाग गया था। अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी का कहना है कि किशोरी अचेत अवस्था में मिली थी जिसके बाद इलाज चल रहा था। इधर खड़गपुर महकमा अस्पताल में सेनिटाइज किया गया ज्ञात हो कि अस्पताल के कैंटीन प्रबंधक व एक किशोरी सहयोगी कोरोना पाजिटिव होने के बाद इलाज करा रहे हैं।