खड़गपुर नगरपालिका के मायापल्ली से फांसी में लटकता युवक का शव बरामद, परिजनों को हत्या की आशंका, बीते कई दिनों से लापता था युवक
खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका के मायापल्ली से फांसी में लटकता युवक का शव बरामद किया गया मृतक के परिजनों को हत्या की आशंका है जबकि पुलिस रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि वार्ड संख्या 13 के रेल बस्ती मायापल्ली के रहने वाले सुमित गिरि (28) का शव उसके आवास से बरामद किया गया सुबह उसका शव उसके कमरे में फांसी में लटकती हुई मिली। पता चला है कि चार दिन पहले पड़ोस में एक अप्रिय मामले में आरोपी बनाया गया था। जिसके बाद वह लापता था बड़ा भाई अमित का कहना है कि वैसे भी परिवार के लोग घर के एक ही कैंपस में रहने के बावजूद सुमित कुंवारा होने के कारण अपने कमरे में अपने हिसाब से रहता था लोग टोकाटोकी नहीं करते थे। पता चला है कि युवक को दोस्तों के साथ नशा करने का आदि हो गया था इधर परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या की गई सुमित के परिजनों का कहना है कि अंतिम संस्कार निबट जाने के बाद थाना में शिकायत कर मामले की जांच की मांग करेंगे फिलहाल पुलिस रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पटना सड़क दुर्घटना में मृत सोमनाथ को दी गई अंतिम विदाई, वाहन मालिक ने दिया आर्थिक सहयोग का आश्वासन, पटना से सवारी लाने गया था शांतिनगर का युवक
रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। पटना सड़क दुर्घटना में मृत टैक्सी ड्राइवर सोमनाथ बोस का शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी गई जबकि कार मालिक ने मृतक के परिजन को आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया है। ज्ञात हो कि खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या 15 के रेल बस्ती इलाका शांतिनगर के रहने वाले सोमनाथ बोस का आज मंदिर तालाब शमशान घाट में अतिंम संस्कार कर दिया। शुक्रवार की सुबह सोमनाथ का शव पटना से लाने पर बड़ी संख्या में अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़े व अश्रुपूरित विदाई दी। ज्ञात हो कि सोमनाथ भाड़े का कार चलाता था व बुधवार को पटना सवारी लाने के लिए दोपहर गया था पर पटना से दस किमी पहले ही रात लगभग दस बजे सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। परिचितों ने बताया कि बुधवार की रात लगभग सवा 9 बजे तक सोमनाथ का व्हाट्सएप आन था। घटनास्थल से खड़गपुर में खबर आने पर उसके शव को अंत्यपरीक्षण करा यहां लाया गया व अंतिम विदाई दी गई।
ज्ञात हो कि सोमनाथ पर पत्नी, ढ़ाई वर्षीय बेटी व माता पिता की जिम्मेदारी है सोमनाथ के पिता राजमिस्त्री के काम करते हैं। वार्ड के पूर्व पार्षद अंजना के पति रंजीत मृतक के घर जाकर परिजनों को ढांढ़स बंधाया। रंजीत ने बताया कि सोमनाथ नीमपुरा के कार मालिक अमन का कार कैब सिस्टम में चलाता था सोमनाथ ने अमन से कार तो लिया था पर चूंकि भाड़ा खुद सोमनाथ ने पकड़ा था इसलिए सवारी के बारे में पता नहीं चल पाया है उन्होने कहा कि मालिक अमन से परिजनों को आर्थिक सहायता के बाबत बात होने पर अमन ने दुर्घटनाग्रस्त कार के पैसे परिजनों को सौंपने का आश्वासन दिया है व घटना के बाद अब तक के सारे खर्च उठाए हैं व अगले पांच छह महीने जब तक बीमा राशि नहीं मिल जाता परिजनों को आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया है। इधर शांतिनगर निवासियों ने बताया कि सोमनाथ का परिवार दो साल पहले ही यहां आकर बसा है पर सोमनाथ अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीत चुका था उसके असमय निधन पर शांतिनगर में शोक व्याप्त है।
कोरोना के चार पाजिटिव पाए जाने से खड़गपुर में ब्लैक फ्राइडे , कोरोना के अब तक के एक दिन में सबसे ज्यादा पाजिटिव, शहर के लिए खतरे का बजा अलार्म , क्वारेंटाईन सेंटर सहित रोगियों को अन्यत्र शिफ्टिंग की तैयारी
खड़गपुर। खड़गपुर में कोरोना के चार पाजिटिव पाए जाने से ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है पुलिस पाजिटिव रोगियों को अस्पताल में शिफ्टिंग सहित अन्य व्यवस्था में जुट गई है इधर चार मामले पाए जाने से खड़गपुर के एसडीपीओ ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पांचबेड़िया के रेलकर्मी जो कि मौत के बाद कोरोना पाजिटिव पाए गए थे उसका बेटा कोरोना पाजिटिव पाया गया है ज्ञात हो कि बेटा बेटी सहित कुल छह लोगों को क्वारेंटाईन कर पांचबेड़िया को बीते दिनों क्वारेंटाईन किया गया था।
इसके अलावा टुरीपाड़ा के रहने वाले लगभग 40 वर्षीय वयक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया है। पता चला है कि वयक्ति दिल्ली में राजमिस्त्री का काम करता था बीते 15 जून को वह दिल्ली से लौटा था। इधर गोपालनगर में रिटायर्ड रेलकर्मी कोरोना पाजिटिव पाया गया है पता चला है कि उसका कोलकाता के मेडिका में इलाज चल रहा था जहां जांच के दौरान कोरोना पाजिटव पाया गया
इधर रेशमी मेटालिक्स में काम करने वाले श्रमिक को कोरोना पाजिटिव पाए जाने की खबर है पता चला है कि श्रमिक का भाई कोरोना पाजिटिव था जिसका कि वह कोलकाता में इलाज चला रहा था अब भाई को कोरोना पाजिटिव हो गया है।
खड़गपुर के एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने एक दिन में चार कोरोना पाजिटिव पाए जाने से लोगों को सतर्क रहने के लिए आगाह किया है। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि चार करना पॉजिटिव मामले आने के बाद में पांचड़िया में पहले से ही कंटेंटमेंट जोन था जबकि नए तीन जगहों मे भी कंटेनमेंट जोन कर दिया गया है व पांचबेड़िया तथा टुरीपाड़ा के रोगियों को मेदनीपुर के आयुष अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
ज्ञात हो कि इससे पहले इतने कोरोना पाजिटिव के मामले शहर से नहीं आए थे दिल्ली से आए आरपीएफ जवानों में कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बावजूद वे सब कई जगहों के रहने वाले थे जिसमें झाड़खंड के घाटशिला , उड़ीसा के बालासोर व बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के मेचेदा भी शामिल था। इधर महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से आए कई लोगों को बिना टेस्ट किए छोड़ दिया गया था उसमें से कई लोगों को प्रशासन की ओर से फोन कर चांदमारी अस्पताल जा इलाज करने को कहा जा रहा है ताकि दूसरे लोग संक्रमित ना हो सके।
दांतन में टीएमसी व भाजपा के बीच झड़प, एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत पांच घायल, घटना के विरोध में भाजपा ने किया सड़क जाम
खड़गपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भाजपा टीएमसी के बीच हुए संघर्ष में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल है जबकि टीएमसी के भी दो लोग घायल हुए हैं घटना के विरोध में गुरुवार की शाम दांतन थाना का घेराव किया गया व पूरे जिले में सड़क अवरोध किया गया। जानकारी के मुताबिक बीते कई दिनों से भाजपा व टीएमसी के बीच दांतन थाना के कुसमा व बराजी आदि गांव में झमेला चल रहा था आरोप है कि कल शाम टीएमसी समर्थकों ने रॉड, लाठी वगैरह से हमला कर दिया
जिससे दोनों पक्ष उलझ गए भाजपा के चार व टीएमसी के दो समर्थक घायल हो गए जिसमें से तीन लोगों को मेदिनीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से पवन जाना नामक भाजपा कार्यकर्ता को कोलकाता के अपोलो अस्पताल ले जाया गया जहां उसने आज दोपहर दम तोड़ दिया घटना के बाद अपने कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में दांतन थाना का घेराव किया गया जबकि पश्चिम मेदिनीपुर जिलें में सड़क अवरोध किया गया।
भाजपा के जिलाध्यक्ष शमित दास ने पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पुलिस पक्षपात छोड़ दे अन्यथा वे लोग निबट लेगें उन्होने आरोप लगाया कि हमारे कार्यकर्ता मार खा रहे हैं व हमारे ही कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है गिरफ्तार कर रही है। इधर टीएमसी के जिलाध्यक्ष अजित माईति का कहना है कि दिलीप घोष के उकसावे पर कार्यकर्ताओं ने झमेला किया। घटना से इलाके में उत्तेजना व्याप्त है।
घटना को लेकर गुरुवार की शाम खरीदा, अरोरा चौक व कौशल्या में भी सड़क अवरोध किया गया। पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। पता चला है कि कुसमा मृतक गांव के पवन जाना के पिता भी घायल है व पवन बाहर काम करता है कोरोना के चलते बीते दिनों घर वापस आ गया था। घटना से इलाके में उत्तेजना है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिर्फ ऊंची डिग्री ही नही , ऊंची सोच भी ….!!
तारकेश कुमार ओझा
खड़गपुर : ऊंची – ऊंची डिग्रियों वाले उच्च वर्गीय लोगों को लेकर समाज में कई तरह की सही गलत धारणाएं व्याप्त हैं . आम धारणा इनके आत्म केंद्रित होने को लेकर है . संभव है , इसमें कुछ हद तक सच्चाई भी हो, लेकिन इसके अपवाद भी होते है . इस वर्ग के बहुतों ने अपने सामाजिक सरोकार और मानवीय संवेदना को बखूबी साबित किया है . कोरोना काल में यह वास्तविकता बड़ी शिद्दत से उभर कर सामने आई है .
खड़गपुर की गोपाली युथ वेलफेयर सोसाइटी भी ऐसी ही संस्थाओं में शामिल है . क्योंकि इससे जुड़े लोगों में ज्यादातर उच्च शिच्छित हैं , लेकिन कोरोना संकट के दौरान इसके सदस्यों ने जमीनी स्तर पर राहत अभियान चला कर अपना सामाजिक सरोकार बखूबी साबित किया .
कोरोना काल में समाज के निर्धनतम वर्ग की सहायता में गोपाली यूथ वेलफेयर सोसाइटी की अग्रणी भूमिका रही . आईआईटी के छात्र द्वारा बनाई गई संस्था में प्रो. दामोदर माईती , प्रो डीके माईती , प्रो भास्कर भौमिक, और मौसमी दासगुप्ता आदि ने महती भूमिका निभाई । पदाधिकारियों के मुताबिक श्रीमती मौसमी दासगुप्ता, न्यू जर्सी की निवासी हैं और विभिन्न कोविड 19 राहत अभियानों में विश्व स्तर पर सक्रिय रूप से भाग लेकर अपना योगदान दे रही हैं । गोपाली यूथ वेलफेयर सोसाइची और मौसमी दासगुप्ता ने मिलकर एक अनुदान संचय अभियान वन डोनेशन , वन फैमिली , वन मंथ चलाया ‘ . पदाधिकारियों के मुताबिक इसके लिए हमने आईआईटी खड़गपुर के प्राध्यापकों को शामिल किया और श्रीमती मौसमी दासगुप्ता ने अमेरिका में इस अनुदान संचय अभियान की शुरुआत की। हमने अपने फेसबुक पेज से भी एक फंडरेसर के माध्यम से चंदा जुटाया।
1650 रुपये की प्रत्येक किट में 25 किलो चावल, 3 किलो दाल, 2 लीटर तेल, 6 किलो आलू, 5 किलो प्याज, 400 ग्राम बिस्कुट, 1.2 किलो सोयाबीन, 1 किलो नमक, 30 अंडे और 2 साबुन शामिल थे
हमने प्राध्यापकों के सहयोग और इन अभियानों के मदद से 450 खाद्य किटों के लिए सफलतापूर्वक राशि जुटाई है।
लाभार्थियों के परिवार आईआईटी खड़गपुर के नज़दीकी गाँव के हैं। दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों, बीपीएल परिवारों, एपीएल परिवारों, वृद्ध और विकलांग व्यक्तियों के कई परिवारों तक संस्था ने ये मदद पहुंचाई ।वितरण दो चरणों में हुआ।
पहले चरण में 225 खाद्य किट वितरित किए गए। कुछ को लाभार्थियों के घरों तक पहुंचाया गया ,जबकि कुछ को गोपाली में सोसाइटी कार्यालय में वितरित किया गया । हम श्री कौशिक घोष और उनके मित्रों के आभारी हैं जिन्होंने कोलकाता से राशन का प्रबंध कर हम तक पहुंचने में अपना सहयोग दिया ।
पहले चरण में शामिल गाँव–गोपाली, भेटिया, हरियातरा ग्राम पंचायत।
चरण 2 के तहत नीचे सूचीबद्ध गांवों में एक और 225 खाद्य किट वितरित किए गए
द्वितीय चरण में शामिल गांव –पलझारी, रंगमेटिया, बेनापुर, काशीजोरा, तांगसोल, पुरबो गोपाली, पोरीपारा, अधारकुली, शकरपारा, खेलर।
वितरण इन गाँवों में ही हुआ,इसके अतिरिक्त कुछ किट स्कूल में भी वितरित किए गए ।
लाभार्थियों को सूची तैयार करने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि सहायता सही खंड को प्रदान की गई है , हमने स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से उचित सर्वेक्षण किया और ग्राम पंचायतों के प्रधानों से एनओसी पर हस्ताक्षर लिए .
shramajibi bajar in talbagicha kharagpur by CPI(M)
kharagpur, free of cost shramjibi bajar,a unique market for the working class organised by CPI(M) at talbagicha rathtala maidan in kharagpur on wednesday. The market initiated by kharagpur sahar dakshin area committee was inagurated by Tarun Ray, party’s district seceratary . Tarun said that the workers of the communist party have been doing this type of work throughout the country at this moment of crisis he thanked the organisers for their initiative . Moreover , Bijoy Pal , district party leader ,also spoke on the occasion. In this market 14 types of essential commodities including vegetables , egg , potato , onion , ginger , garlic , mustard oil, ,sugar etc. have been handed over to 2300 people by maintaining physical distancing.at the beginning of the progressive all the recipents have been properly sanitized as well as examined through thermal checking. Amitava Das , seceratary of kharagpur sahar dakshin area committe said that the programme worked would not have been possible but for the sincere effort of the people of the area.The inaugural ceremony was conducted by with Smiritikana Debnath ,district committee member and Ex Councillor of the area ,Sabuj Ghorai ,Sougata Panda and eminent social workers like Paritosh Sen Gupta and Maya Bhattacharya were also present in the program .Moreover 112 volunteers toiled hard to conduct the unique market smoothly.
विधायक ने मलिंचा में किया सड़क उद्घाटन
खड़गपुर।खड़गपुर नगरपालिका के 14 नम्बर वार्ड अंतर्गत मलिंचा पानी टंकी से जमीदार पुकुर तक रास्ता का उद्घाटन प्रदीप सरकार ने किया। इस अवसर पर प्रदीप सरकार ने कहा कि शहर का विकास करना उसका मूल मकसद है। दीपक दास गुप्ता ने बताया कि विधायक कोष से कुल 600 मीटर लंबा व ढ़ाई मीटर चौड़ा सड़क बनाया गया जिससे वार्ड 11 और 14 दोनों वार्ड के नागरिकों का फायदा होगा लंबे अर्से बाद रास्ते का निर्माण होने से स्थानीय लोग खुश दिखे। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद जगदम्बा गुप्ता, मोनिका सरकार, संजय नाथ व अन्य उपस्थित थे।
चार दुकानों में आग लाखों के नुकसान का अनुमान तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटल शहर के मयरापुरकुर मोड़ में बुधवार की देर रात आग लग जाने से लाखों का नुकसान हो गया। पता चला है कि आग पहले एक टायर दुकान में लगी जिसके बाद पास के दुकानों में फैली। दमकल के दो इंजिन के प्रयास से आग को लगभग तीन घंटे में काबू पाया जा सका। घाटाल फायर ब्रिगेड अधिकारी सौरव मंडल ने कहा कि घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। रात पौने दो बजे आग लगी जो कि तीन घंटे बाद बुझी सबसे पहले आग शेख फकीर आलम के दुकान में लगी जो कि वाहन के टायर मरम्मत वगैरह का काम करता था उसके बाद आसपास के झोपड़ी दुकानौं में आग फैली। आग से हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
मृतक रेलकर्मी कोरोना पाजिटिव निकला, पांचबेडिया में बना कंटेनमेंट जोन, छह लोगों को क्वारेंटाईन में भेजा गया, खड़गपु रेल अस्पताल में हुई थी मौत
रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर रेल अस्पाताल में हुई 58 वर्षीय रेल कर्मी कोरोना पाजिटिव निकला जिसके बाद उसके आवास पांचबेड़ीया इलाके को कंटेनमेंट जोन बना सील कर दिया गया है व छह परिजनों को क्वारेंटाईन सेंटर में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक 15 तारिख को कफ, सांस लेने में तकलीफ व पेचिश जैसे समस्याओं को लेकर खड़गपुर रेल अस्पताल मे भर्ती हुआ था लेकिन इलाज के दौरान मंगलवार को रेल कर्मी ने दम तोड़दिया इधर मंगलवार देर रात आए रिपोर्ट में कोरोना पाजिटिव निकला जिसके बाद पुलिस मृतक के पत्नी, तीन बेटियां व दो बेटे को क्वारेंटाईन सेंटर में भेज दिया। पता चला है कि मृतक नारायण पाकुड़िया मोड़ाईल स्टेशन में कमर्शिअल विभाग में ग्रुप डी कर्मचारी था व खड़गपुर से ड्यूटी प्रतिदिन आना जाना करता था इसलिए संदेह किया जा रहा है कि नारायण पाकुड़िया मोड़ाइल से भी संक्रमण आ सकता है। वार्ड पार्षद शेख हनीफ ने बताया कि मृतक ड्यूटी के अलवा कहीं आना नहीं करता था गोलबाजार के चाय दुकान में मृतक का अड्डा था। लाश को दफनाने का काम जिला प्रशासन ने किया है। पुलिस लोहानिया मदरसा स्कुल से लेकर बाबू खान के राशन दुकान को क्टेंनमेंट जोन घोषित किया है। ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर में कोरोना से यह तीसरा मौत है इसके पहले देबलपुर व झोली में कोरोना रोगी की मौत हो चुकी है। ज्ञात हो कि मृतक हृदय रोगी था व पेसमेकर व्यवहार करता था। पता चला है कि मृतक के कोरोना रोगी पाए जाए जाने के बाद रेलकर्मी के संपर्क स्थल में सतर्कता बढ़ा दी गई है।