Home Blog Page 377

डा. श्यामा प्रसाद के पुण्य तिथि पर रक्तदान

0

 खड़गपुर। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्य तिथि के उपलक्ष्य मे खरीदा जैन धर्मशाला में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 20 युनिट रक्त संग्रह किया गया।इस अवसर पर प्रेम चंद झा, खड़गपुर श्री राव, पी. सोमनाथन, अभिषेक अग्रवाल, पिनाकीनाथ राजलक्ष्मी सिंह उर्फ अन्नी, अमित बाजपेई व अन्य उपस्थित थे।

पांचबेड़िया में तीन नए कोरोना पाजिटिव, पचपन लोगों का हुआ था रैपिड टेस्ट, शहर में अब तक कुल 22 लोग पाजिटिव हो चुके हैं जिसमें से 8 सक्रिय मामले

0

खड़गपुर। पांचबेड़िया में मंगलवार की रात आए रिपोर्ट में तीन और लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं । ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही कुल 55 लोगों का रैपिड टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था जिसमें से 15 मामलों के रिपोर्ट लंबित थे पता चला है कि उसमें से तीन लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें “विशिष्ट” भी शामिल है। ज्ञात हो कि बीते सप्ताह पांचबेड़िया के रहने वाले एक रेलकर्मी की मौत के बाद कोरोना पाजिटिव पाया गया था जिसके बाद इलाके को कंटेनमेंट कर दिया गया था उसके बाद परिजनों की सैंपल जांच कराने से बेटा भी कोरोना पाजिटिव पाया गया जिसके बाद प्रशासन ने पांचबेड़िया इलाके में कुल 55 लोगों के रैपिड जांच कराए। स्वास्थय विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जांच में तीन कोरोना पाजिटिव आए हैं। इस संबंध में खड़गपुर नगरपालिका के एडमिनिस्ट्रेटिव बोर्ड सदस्य शेख हनीफ ने बताया कि कुल 55 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें से उसका भी सैंपल लिया गया था उन्होने बताया कि जो 15 लंबित मामले थे उसमें उसका नाम था हांलाकि उसके पास तीन पाजिटिव होने की जानकारी नहीं है वे खुद रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले रेशमी मेटालिक्स के मैनेजर के बेटे व पत्नी भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिसका कोलकाता में इलाज चल रहा है। ज्ञात हो कि बीते दिनों रेशमी मेटालिक्स के अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसका कोलकाता के अस्पताल में इलाज चल रहा था। इधर प्रशासन ने खड़गपुर शहर के इंदा विद्यासागरपुर स्थित उसके घर को कंटेनमेंट जोन ने बदल दिया था लेकिन उसकी पत्नी व बेटा कंटेनमेंट जोन में रहने के बावजूद उस अधिकारी से मिलने के लिए कोलकाता के अस्पताल में पहुंच गए जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें अलग कमरे में रखा व उनका सैंपल जांच के लिए लिया गया रिपोर्ट में दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उनका भी इलाज उसी अस्पताल में किया जा रहा है। खड़गपुर शहर में अब तक संक्रमितों की संख्या 22 पहुंच गई है। जिसमें से चार की मौत हो चुकी 10 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं व 8 सक्रिय मामले हैं।

तमलुक के टीएमसी सांसद दिव्येंदु को जान से मारने की धमकी

0

खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक लोकसभा सीट के सांसद दिव्येंदु अधिकारी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है। पता चला है कि सांसद को फोन पर एक के बाद एक दो फोन कॉल आए जिसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के बाद सांसद की ओर से कांथी पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई पुलिस घटना की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी दो बार हल्दिया व तमलुक से लौटते समय उनकी गाड़ी पर हमला किया गया था व एक बार एक व्यक्ति चाकू लेकर उनके घर में भी दाखिल हो गया था। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस सभी पहलुओं को गौर से देखकर मामले की जांच कर रही है।

खड़गपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष होंगे अमल दास, रेल क्षेत्र की कमान डी एन सिंह को, चित्तो, मधु व तपन को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

0


                             रघुनाथ/तारकेश 
खड़गपुर : रेलनगरी खड़गपुर में  अस्तित्व की  लड़ाई लड़ रही कांग्रेस ने टाउन कमेटी में  व्यापक परिवर्तन किया है।खड़गपुर शहर कांग्रेस अमल दास को बनाया गया है जबकि चित्त मंडल उपाध्यक्ष पद सौंपा गया है। वयोवृद्ध नेता डी.एन सिंह को रेल क्षेत्र का  अध्यक्ष बना कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है पूर्व सभासद मधु कामी और तपन बोस को रेल क्षेत्र का उपाध्यक्ष बनाया गया है। सिंह ने फेरबदल की  बात स्वीकार करते हुए कहा कि जल्द ही इकाईयों और कार्यसमिति का  गठन किया जाएगा।

ज्ञात हो कि  रविवार को गोलबाजार राममंदिर में पार्टी की बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यकारी सभापति देबाशीष घोष करेंगे उक्त बैठक में ही औपचारिक घोषणा होगी। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सौमेन खां ने बताया कि नए कमेटि के लिए पीसीसी ने अनुमोदन कर दिया है देबांशु गांगुली को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि दामोदर राव को इंटक में दायित्व देंगे।ज्ञात हो कि अमल व सिंह देबांशु व दामोदर की जगह लेंगे।देवांशु गांगुली का कहना है कि सक्रिय ना होने के कारण पार्टी में फेरबदल व बैठक से वे अनभिज्ञ है।

देबाशीष घोष ने बताया कि फेरबदल सामान्य प्रक्रिया है निर्णय पहले ही ले लिया गया था व कोविड-19 के चलते बैठक मे कुछ विलंब हुई है उन्होने बताया कि पिछले कमेटि भी लगभग दो वर्षों का रहा है व नए  कमेटि भी उसी अवधि के लिए चुनी गई है। बता दें कि खड़गपुर करीब चार दशकों तक कांग्रेस का  गढ़  रहा है।

पार्टी के  पराभव का  सिलसिला 2010 में  हुए नगरपालिका चुनाव से हुआ . जब टीएमसी के  15 के  मुकाबले कांग्रेस केवल 12 सीटें ही जीत सकी . गठबंधन की  बदौलत पार्टी 2011 का  विधानसभा चुनाव तो जीत गई , लेकिन नाटकीय और विवादित घटनाओं की  वजह से 2015 में  भी उसका नगरपालिका में   बोर्ड गठन का सपना पूरा नहीं हो सका। 2016 के  विधानसभा चुनाव में  इस सीट पर भाजपा ने जीत का  परचम फहरा दिया।

कालक्रम में  नेताओं के  पाला बदल से पार्टी लगातार कमजोर होती गई।2019 के  उप चुनाव में  कार्यकर्ताओं को  जीत से वापसी की  उम्मीद थी जो पूरी नहीं हो पाई  हालांकि दलीय नेताओं का दावा है कि पार्टी शहरवासियों के  दिल में  है जल्दी ही परिस्थिति अनुकूल होगी अब देखना है कि वरिष्ठ नेताओं के हाथों कमान जाने के बाद पार्टी क्या चमत्कार करती है।

प्रवासी श्रमिकों ने राशन व काम की मांग को लेकर किया हंगामा

0

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना के खुकूड़दह ग्राम पंचायत कार्यालय में दूसरे राज्यों से आए श्रमिकों ने राशन व मनरेगा के काम को लेकर आज ग्राम पंचायत के दफ्तर के समक्ष एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। पता चला है कि क्वारेंटाइन की अवधि खत्म होने के बाद यह ग्रामवासी टेंपरेरी राशन व 100 दिन के काम के लिए फॉर्म जमा करने ग्राम पंचायत के कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन वहां इन्हें पता चला कि कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जा रहा है जिसके बाद इन लोगों का गुस्सा फूट पड़ा व विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। घटना की खबर मिलने पर दासपुर थाना पुलिस विशाल पुलिस वाहिनी लेकर वहां पहुंची व प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया।

Rituals of Symbolic Rathyatra of Mahaprabhu started at Jagannath mandir temple Kharagpur

0

 Kharagpur, keeping in covid19 pandemic Sri Jagannath Mandir temple kharagpur is not organizing Rath Yatra traditionally, Pulling of Rathas of deities is not occurring this year All other rituals including pahandi bije,  chera pahanra,  pulling of rath is being performed this morning outsider is not allowed in this period of rituals. Pratah darshan of Mahaprabhu is available up to 10.00hrs obeying social distance and guidelines issued by central and state govt. Chera pahanra is being perfomed by Sr. Divisional Manager,  LIC. Sri Debkanta  Padhi. After cherapahanra, Rath will be placed outside of temple for darshan  maintaining social distance and other guidrliness. Both type prasad (dry & wet) is not being sold this year. Prasad sevan of devotees and volunteers will not be done. S. C. Mohanty,  Asst. Secy,  Sri jagannath Mandir, Kharagpur requested all devotees through media to maintain social distance and other instruction by the volunteers present for smooth darshan of everybody. Bahuda yatra will performed on1st July 2020 inside the temple premises.

सांप के डंसने सहित अन्य घटनाओं में तीन बच्चों की अस्वाभाविक मौत

0

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में सांप के डंसने सहित अन्य घटनाओं में तीन बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घाटाल महकमा के 2 नंबर ग्राम पंचायत इलाके के फतेपुर गांव में सांप के काटने से शुभेंदु सामंत नामक 15 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घर पर ही शुभेंदु पढ़ाई करने के लिए किताब लाने अपने कमरे में गया था तभी वहां  मौजूद सांप ने उसे डस लिया। मामला जानकर परिजनों ने तुरंत उसे घाटाल महकमा अस्पताल ले गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने शुभेंदु को मृत घोषित कर दिया। ज्ञात हो कि दो दिन पहले भी उसी इलाके में सांप के काटने से सनातन हाजरा नामक एक अधेड़ की मौत हो गई थी।
इधर खड़गपुर महकमा के दांतान थाना इलाके के पाड़ग्राम में रहने वाले एक बालक की मौत रविवार को अपने खेत मे पड़े बिजली के तार की चपेट में आने से हो गई। मृतक किशोर का नाम सूरज कुमार चंद्र (12) है। इधर दांतन थाना इलाके में सोमवार लक्खी सोरेन (08) नामक बच्ची की मौत हो गई। लक्खी धोलपाता प्राथमिक विद्यालय की कक्षा पांचवी की छात्रा थी। सालिकाठा गांव में रहने वाली लक्खी सोरेन का रविवार की देर रात अचानक तबियत बिगड़ गई उसके छाती और पेट मे दर्द होने की शिकायत थी। घर के लोग उसे तुरंत दांतान के ग्रामीण अस्पताल लेकर गए लेकिन चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेवा संघ की ओर से योग प्रतियोगिता, 70 बच्चों ने लिया हिस्सा

0

खड़गपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेवा संघ की ओर से विश्व योग दिवस पर योग प्रतियोगिता प्रेमहरि भवन में आयोजित योगा प्रतियोगिता में कुल 70 बच्चों ने भाग लिया।

इस अवसर पर योगा ट्रेनर स्वरुप दास, संघ के अध्यक्ष पी सोमनाथन, कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, शिबू नायडू, अमित बाजपेयी, तुषार मुखर्जी, प्रेमचंद झा, सत्यदेव शर्मा, प्रह्लाद सिंह, अनुश्री बेहरा, गौतम भट्टाचार्य, सकलदेव शर्मा, बबलू बरम, हेना सांतरा, चंद्रकांत राठौर, शुभजीत राय, अरुप दास, श्री राव प्रबीर दास व अन्य उपस्थित थे।

People enjoyed the solar eclipse in kharagpur

0

KHARAGPUR, people witnessed the beauty of the first rare cosmic event partial eclipse of the year – in the midst of a worldwide transition situation. The Breakthrough Science Society appealed to see the beauty of this eclipse with a superstition-free mind and to know the scientific truth. In West Midnapore district, observation camps were conducted at 25 places including Dantan, Belda, Narayangarh, Sabang, Pingla, Narajol, Chandrakona Town, Ghatal, Kharagpur and Medinipur. Attendance at these camps was between 8 and 10 people, a kind of domestic camp.

Tanmoy kr maity said meals were arranged in these camps to get rid of the prejudices that the society has in mind about food intake during the meal. The organization have all observed this eclipse in their residences using appropriate quality complete (lSO 12312.2) sun filters and the students have made needle cameras in response to the organization’s request. Simultaneously the online seminar was held, the attendance of the participants in this seminar was eye-catching. However cloudy weather & rain fainted the people’s interest on eclipse for a while.

वागन शाप में मेंस कांग्रेस का रक्तदान शिविर

0

खड़गपुर।मेंस कांग्रेस के खड़गपुर वर्कशाप शाखा-3 की ओर से वागन शाप में रक्तदान शिविर का आय़ोजन किया गया जिसमें कुल 25 युनिट रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर सीडब्लयूएम एस के चौधरी, डब्लयूपीओ श्री राज, डेपुटी सीएमई पी के दे,  मेंस कांग्रस के खड़गपुर वर्कशाप कोआर्डिनेटर राकेश कुमार सिंह, शाखा-3 केसचिव बी ईश्वर राव, रंजीत भादुड़ी, अजित कुंडु, सुरेश कनौजिया व अन्य उपस्थित थे।