Home Blog Page 376

RELIEF FOR SEX WORKERS AT KHARAGPUR BY OBOLOMBON

0

KHARAGPUR,OBOLOMBON has distributed essential commodities to 30 sex workers resides at Koushalya, Kharagpur. The Rrelief bag consist of Dal, Mustered oil, Neutrela, Puffed rice, Turmeric powder, Salt, Potato, onion, Sugar, Biscuits,Eggs Etc.

रुपनारायण नदी किनारे लाश मिलने से हड़कंप, खड़गपुर से ले जाया जा रहा था अधेड़ की लाश, कार चालक लाश को नदी किनारे फेंक भाग गया था

0

खड़गपुर। रुपनारायण नदी किनारे पालिथीन में लिपटे लाश मिलने से हड़कंप मच गया। खड़गपुर से हावड़ा जिला ले जाया जा रहा था अधेड़ की लाश तभी कार चालक लाश को नदी किनारे फेंक भाग गया था। जानकारी के मुताबिक पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना के महिषघाटा में रुपनारायण नदी के किनारे काले रंग के पालिथीन में पैक किया हुआ एक लाश मिलने से इलाके के लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक देर रात एक व्यक्ति ने लाश को देखकर पहले किसी जानवर के होने का अंदेशा किया पर वयक्ति की लाश देख तुरंत पुलिस को सूचना दी दासपुर थाना पुलिस इलाके में पहुंचकर शव को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने बताया कि लाश केष्ट पाल(48) नामक एक व्यक्ति का है जोकि मूल रूप से हावड़ा जिले के जयपुर थाना के बेड़ालग्राम का रहने वाला था लेकिन वह खड़गपुर में निजी कंपनी में काम करता था व यहीं रहता भी था खड़गपुर के निजी अस्पताल में चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गई थी मौत स्वाभाविक होने के कारण लाश का अंत्यपरीक्षण नहीं कराया गया व कार से दासपुर होते हुए उसके घर ले जाया जा रहा था भी दासपुर थाना इलाके में नदी किनारे वाहन को रोक उसका बेटा गांव वालों से बात करने गया ताकि लाश को गांव ले जाया जा सके पर घंटो तक कोई वापस नहीं आने के कारण लौटने में देरी होने की सोच कार चालक ने शव को वहीं रखकर वहां से फरार हो गया। दासपुर थाना पुलिस से संपर्क करने पर लाश का पता चला जिसके बाद पुलिस लाश का अंत्यपरीक्षण करा परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।

नदारद रहे खड़गपुर नगरपालिका के कर्मचारियों ने खुद को किया होम क्वारेंटाईन, सभी कर्मचारियों के कोरोना जांच की मांग

0

                         रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन शेख हनीफ के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद नगरपालिका कर्मचारियों ने छुट्टी नहीं मिलने के बावजूद आज काम पर नहीं गए जिससे नगरपालिका दफ्तर में सन्नाटा छाया रहा। नगरपालिका कर्मचारियो ने ऑफिस को ठीक से सेनीटाइज करने व सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की मांग करते हुए कल बुधवार को ही एग्जिक्युटिव आफिसर अरुण कुमार सामंत  से मिले थे कर्मचारियों का कहना है कि हमलोगों ने जांच कराने व जांच रिपोर्ट आने तक सामूहिक छुट्टी की मांग की थी तथा दफ्तर बंद रखने को कहा था ताकि काम कराने आए सामान्य लोग संक्रमित ना हो। लगभग 85 कर्मचारियों में आज ज्यादातर कर्मचारी काम पर नहीं आए सफाई, जल जैसे इमेरजेंसी विभाग के कुछ कर्मचारी ही पहुंचे थे।

कर्मचारियों का कहना है कि शेख हनीफ एडमिनिस्ट्रेटिव बोर्ड के सदस्य होने के नाते कार्यालय आते तो थे पर वे इस दौरान मास्क भी व्यवहार नहीं करते थे जिससे संक्रमण होने का खतरा सबसे ज्यादा है इसलिए सबसे पहले सभी कर्मचारियों का कोरोना जांच किया जाना चाहिए। एग्जीक्युटिव आफिसर अरुण कुमार सामंत का कहना है कि कुछ कर्मचारी ही आज आए थे लोग अपनी मर्जी से ही छुट्टी मना लिए उन्होने कहा कि शेख हनीफ के संपर्क में आए कुछ लोगों की शिनाख्त की गई है जांच के लिए सूची तैयारी की गई है इधर कर्मचारियों का कहना है कि प्रशासन की ओऱ से उनलोगों को एक सप्ताह बाद सैंपल संग्रह के लिए बोला गया था पर वे लोग अपने परिवार के हितों के ध्यान को रखते हुए खुद को होम क्वारेटांईन में कर लेना ही उचित समझा। ज्ञात हो कि नगरपालिका कार्यालय का बुधवार को मच्छर मारने वाली मशीन से सेनिटाइज का कार्य किया गया था।

शहर में सेनिटाइजेशन की मांग को लेकर भाजपा का नगरपालिका के समक्ष विरोध प्रदर्शन, सड़क जाम, जनप्रतिनिधियों के अभाव में इओ ने स्वीकारा ज्ञापन, लाकडाउन तोड़ने के खिलाफ भाजपाईयों के खिलाफ मामला

0

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका के सभी 35 वार्डों को सैनिटाइज करने की मांग को लेकर भाजपा की ओर से आज नगरपालिका दफ्तर के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया व सड़क जाम भी किया जिसके बाद नगरपालिका के ईओ अरुण कुमार सामंत ने ज्ञापन स्वीकारी जबकि लाकडाउन तोड़ने के आरोप में आंदोलन के लिए जुटे भाजपा नेता कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर रही है। नगरापालिका के समक्ष प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष तुषार मुखर्जी ने नगरपालिका को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नगरपालिका केंद्रे के भेजे गए पैसे का दुरुपयोग किया नेता सिर्फ अपने फोटो खींचाने में वयस्त रहे साफ सफाई व स्वास्थय पर खर्च नहीं हुआ जिसके कारण बीमारी बढ़ गई तुषार ने कहा कि पूर्व उपपौरपिता शेख हनीफ को जमात के लोग खड़गपुर आए थे व कहीं जगहों में गए थे व कई लोगों से मिले थे उसी समय से बीमारी से सतर्कता की मांग की जा रही थी पर उसने इसकी उपेक्षा की नगरपालिका में भी मास्क नहीं पहने।

उन्होने आशंका जताई की शेख हनीफ शालबनी अस्पताल में इलाज के लिए ना जाकर होम क्वारेंटाइन में है। प्रेमचंद झा ने कहा कि हनीफ के पाजिटिव आने के बाद नगरपालिका के कर्मचारियों व पार्षद सहित अन्य लोगों का समुचित इलाज होना चाहिए व शहर में सेनिटाइजेशन किया जाना चाहिए ताकि अन्य लोग संक्रमित ना हो। भाजपा नेता दीपसोना घोष ने कहा कि अगर टीएमसी नगरपालिका चलाने में अक्षम है तो भाजपा लोगों के हितों की रक्षा जरुर कर सकती है। नगरालिका के प्रशासकीय बोर्ड के चेयरमैन सहित अन्य पदाधिकारियों के होम क्वारेंटाइन में होने के कारण ज्ञापन लेने कोई नहीं पहुंचा तो भाजपाई सड़क में ही बैठ गए हांलाकि पुलिस के हस्तक्षेप से अवरोध जल्द उठ गया व नगरपालिका के एग्जिक्युटिव आफिसर ने ज्ञापन स्वीकारा। इस अवसर पर श्री राव, प्रबीर दास, गौतम भट्टाचार्य, बेबी कोले व अन्य नेता इधर भाजपा ने भी कर्मचारियों की मांग को सही ठहराते हुए खड़गपुर के सभी 35 वार्डों में सैनिटाइज करने की मांग की।

अपना शहर खड़गपुर : हर चेहरे पर चिंता , आंखों में आशंका …!!

0

तारकेश कुमार ओझा ,
 खड़गपुर : कोरोना के  खिलाफ चल रही लड़ाई में  लगातार उतार -चढ़ाव कायम है . अपने शहर खड़गपुर की  बात करें तो कभी परिस्थितियां अनुकूल नजर आती है  तो कभी हालात हाथ से बाहर निकलने का  आभास कराते हैं  . हालिया  घटना क्रम में स्थानीय नगरपालिका के  पूर्व उपाध्यक्ष शेख हनीफ समेत कई के  संक्रमित होने के  वाकये ने शहर में  सिहरन दौड़ा दी है . आलम यह कि हर चेहरे पर चिंता और आंखों में  आशंका साफ दिखाई दे रही है , क्योंकि संक्रमण का  दायरा लगातार व्यापक होते जाने का डर हर किसी को सता रहा है . हनीफ के  सक्रिय और सार्वजनिक जीवन के चलते बड़ी संख्या में लोग क्वारंटीन मैं जाने को मजबूर हुए हैं जिनमें कई जन प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल है . कोरोना के  खिलाफ अभियान के  मजबूत स्तंभ नगरपालिका कार्यालय में  आशंका और अनिश्चितता हावी है . ऐसे में  यह सवाल अहम हो चला है कि अभियान की  दशा – दिशा अब क्या होगी . दूसरी ओर संक्रमण के  लगातार नए मामले  भी सामने आ रहे है .  अन लॉक अभियान शुरू होने पर शहर में  जनजीवन सामान्य होने की  जो उम्मीद बंधी थी , वो अब धूल में  मिलती नजर आ रही है. रेल महकमे के आगामी १२ अगस्त तक नियमित लोकल – पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलाने की ताजा घोषणा से समाज का वह वर्ग मायूस हुआ है , जिसकी रोजी – रोटी ट्रेनों पर निर्भर है . केवल हॉकर ही नहीं बल्कि हजारों की  संख्या में  ऐसे कामगार हैं जो ट्रेन से यातायात कर किसी तरह अपनी आजीविका चलाते हैं , ट्रेन परिचालन खटाई  में  पड़ने से उनका भविष्य और काम की  गारंटी पर भी खतरा मंडराने लगा है . यह सही है कि मौजूदा हालात पर किसी का  वश नहीं है , लेकिन समस्या और सवाल भी अपनी जगह है , जो सिर्फ जवाब और समाधान मांगता है . इसीलिए  मौजूदा माहौल में सिर्फ इतना कहा जा सकता है ….हर चेहरे पर चिंता और आंखों में  आशंका ….!!

जिला अस्पताल में होगा कोविड का इलाज, 75 बेड की हो रही व्यवस्था

0

खड़गपुर। राज्य के  स्वास्थ्य विभाग की ओर स  झाड़ग्राम में कोरोना अस्पताल बनाने के के लिए सहमति दिए जाने के बाद झाड़ग्राम जिला अस्पताल परिसर में अलग से बने एक भवन में 75 बेड के कोरोना रोगियो के लिए व्यवस्था की जा रही है। ज्ञात हो कि वर्तमान में झाड़ग्राम जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है लेकिन फिर भी भविष्य को ध्यान में रखते हुए कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बीते 3 महीने में झाड़ग्राम में कोरोना के कुल 19 मरीज सामने आए थे मरीजों को इलाज के लिए पूर्व मेदिनीपुर जिले के बोड़ोमा अस्पताल भेजा गया था लेकिन मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से बोड़ोमा अस्पताल में दूसरे जिलों की मरीजों के लिए जगह नहीं हो रहे जिसके कारण अब पश्चिम मेदिनीपुर की तरह झाड़ग्राम जिले में भी कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। ज्ञात हो कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी में कोविड चिकित्सा हो रहा है व खड़गपुर महकमा अस्पताल के आइसोलेसन वार्ड में कोविड-19 के 30 रोगियों के लिए बेड की व्यवस्था की जा रही है।

सड़क दुर्घटना में वाहनो में आग से तीन बकरियां मरी

0

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल-पांशकुड़ा सड़क पर दासपुर थाना के पीरतला इलाके में हुए सड़क दुर्घटना से एक स्कूटी और बस में आग लग गई जबकि स्कूटी चालक बुरी तरह जख्मी है वहीं दुर्घटना में तीन बकरियों के मारे जाने की भी खबर  है। जानकारी के मुताबिक स्कूटी चालक स्कूटी में बकरियों को लादकर घाटाल की ओर से जा रहा है तभी पीछे से एक ट्रक ने स्कूटी सवार को धक्का मार दिया व नियंत्रण खोकर घसीटते हुए लगभग 200 मीटर दूर ले गया व सड़क किनारे खड़ी एक टूरिस्त बस से जा टकराया। घटना के बाद बस व स्कूटी दोनों में आग लग गई। दुर्घटना को देखकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे व घायल अवस्था में स्कूली चालक को बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के वजह से सड़क पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ट्रक को जब्त कर मामले की जांच कर रही है।


गुरुवार को लोगों को मिलेगा राशन, लोगों ने राशन की मांग पर किया था सड़क अवरोध

0

खड़गपुर। कौशल्या के एमआर शाप नंबर दुकान के डीलर बिनय दास चौधरी के दुकान के ग्राहकों को अब एमआर शाप नंबर 58 झपाटापुर में गुरुवार की सुबह राशन मिलेगा। प्रशासन की ओर से इस संबंध में आज नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। ज्ञात ह कि बीते महीने भर से राशन नहीं मिलने से खड़गपुर के कौशल्या-झपाटापुर सड़क पर स्थानीय लोगों ने बुधवार को खड़गपुर महकमा खाद्य अधिकारी व को ज्ञापन सौंप अविलंब राशन दिलाने की मांग की इधर प्रशासन की ओर से बिनय चौधरी का दुकान सील कर दिया है मामले की जांच की जा रही है ज्ञात हो कि उकत मुद्दे को लेकर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को सड़क अवरोध भी किया था।  लोगों का आरोप है कि उनके इलाके के राशन डीलर उन्हें राशन ना देकर राशन की चोरी करते है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई रास्ता ना निकलता देख विवश होकर उनलोगों ने  सड़क अवरोध करने का फैसला लिया। घटना की खबर मिलने पर पुलिस इलाके में पहुंची व प्रदर्शन कर रहे लोगों को राशन दिलाने का आश्वासन दिया इसके बाद लोगों ने अपना प्रदर्शन स्थगित किया। दरअसल वार्ड संख्या 25 के राशन डीलर बिनय दास चौधरी का दुकान उसके परिजन स्वरुप चौधरी चलाता है ये लोग संतोष अग्रवाल के नाम से राशन का सामान उठाकर अपना एक अलग से काउंटर खोल लोगों को राशन देता है। जब लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत की तो उसने कहा कि डिस्ट्रीब्यूटर की ओर से उसे राशन नहीं दिया जा रहा है तो वह लोगों में कैसे बांटेगा। इधर डिस्ट्रीब्यूटर अजय बाकली का कहना है कि उसका संपर्क संतोष अग्रवाल के साथ है जिसके पास डीलरशिप का लाइसेंस है और उन्होंने राशन संतोष अग्रवाल के पास पहुंचा दिया है। संतोष अग्रवाल का कहना है कि उसने स्वरूप के पास सामान भिजवा दिया था। भाजपा नेता गौतम भट्टाचार्य का कहना है कि गरीब लोगों को राशन ना मिलने के कारण आंदोलन व ज्ञापन का सहारा लेना पड़ा।

झपाटापुर का युवक निकला पाजिटिव, ट्रेन ड्राइवर व बैंक कर्मचारी भी हुआ पाजिटिव, खड़गपुर नगरपालिका के समक्ष गुरुवार को भाजपा का सड़क अवरोध

0

खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका के झपाटापुर में युवक के कोरोना पाजिटिव होने की खबर है जबकि खड़गपुर में कार्यरत ट्रेन ड्राइवर व बैंक कर्मी के भी कोरोना पाजिटिव पाए गए है। स्वास्थय विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक झपाटापुर के रहने वाले 34 वर्षीय युवक की तबियत बिगड़ने पर खुद खड़गपुर महकमा अस्पताल में सैंपल जांच के लिए दिया था जिसका रिपोर्ट पाजिटिव आया है उसे अस्पताल में दाखिला करने सहित अन्य प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। ज्ञात हो कि इससे पहले झपाटापुर के एक रेलकर्मी वृद्ध की कोरोना से मौत हो चुकी है। इधर चांग्वाल निवासी ट्रेन ड्राइवर भी कोरोना पाजिटिव निकला है जिसके बाद इलाके में कंटेनमेंट कर दिया गया है। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि ट्रेन ड्राइवर लाकडाउन के समय खड़गपुर- हावड़ा व खड़गपुर-टाटा सेक्शन में स्पेशल ट्रेन चलाता था ड्राइवर को गुरुवार को शालबनी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा जबकि 55 वर्षीय ड्राइवर की पत्नी व दो बेटियों को क्वारेंटाइन किया जाएगा। इधर सीएमई गेट स्थित बैंक के कर्मचारी के कोरोना पाजिटिव होने की खबर है पता चला है कि कर्मचारी कोलकाता से अपडाउन कर ड्यूटी करता था फिलहाल उसके कोलकाता के अस्पताल में इलाज होने की खबर है जबकि बैंक में आज ताला जड़ दिया गया बैंक के सेनिटाइज होने के बाद ही पुनः खोला जाएगा। इधर पूर्व उपपौरपिता के पाजिटिव आने के बाद भाजपा की ओर से खड़गपुर नगरपालिका के समक्ष गुरुवार को सड़क अवरोध किया जाएगा। भाजपा दक्षिण मंडल के अध्यक्ष प्रबीर राय का कहना है कि शेख हनीफ के संपर्क में रहने के कारण प्रशासकीय बोर्ड के चेयरमैन प्रदीप सरकार सहित अन्य पार्षदों को क्वारेंटाइन में रह जांच कराना चाहिए ताकि आमलोगों के लिए कोई खतरा नहीं हो उन्होने टीएमसी नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के कारण खड़गपुर शहर में कोविड-19 की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।

Notorious dacoits sent to 7 days police custody, Saifullah was accused in nerasole jungle, gwaltore dacoity case

0

                        raghunath sahu
Kharagpur, Saifullaha Dalal (38)  a notorious criminal of  Purba Harinasuli vill of Garhbeta was sent to  7 days police custody by ACJM, garhbeta court. Gwaltore  Police arrested  saifullah from sandhipur area on Tuesday night. Police said dalal alongwith his other associates robbed a pickup van driver of Rs 55,000/- by intercepting the pickup van at Nerasole jungle 3 months ago.  Police was registered a case in goaltore ps on 2/3/20 U/S 392. Saifullaha Dalal was produced before ld ACJM Garbeta court on wednesday and has been remanded in police custody for 7 days.police source said we r hoping robbery case will be solved very soon.