Home Blog Page 375

विवेकानंद स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से मीडियाकर्मियों को पीपीई किट

0

खड़गपुर। स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खड़गपुर शहर के मीडियाकर्मियों को  पीपीई किट दिया गया। इस अवसर पर दिलीप घोष ने कहा कि डाक्टर नर्स स्वास्थय कर्मी व पुलिस के साथ पत्रकार भी जान जोखिम में डाल काम कर रहे हैं इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा हेतु किट प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रेमचंद झा, शमित दास व अन्य उपस्थित थे।

स्व. मानस चौबे की स्मृति में 212 लोगों ने किया रक्तदान, सन 99 में हुई थी सांसद पुत्र की गोली मार हत्या

0

खड़गपुर। स्व. मानस चौबे की स्मृति में मानस गौतम नारायण चौबे मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से अतुलमुनी हायर सेकेंड्री पालिटेकनिक स्कुल प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 212 लोगों ने रक्तदान किया। पूर्व पार्षद देबाशीष चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर वृक्षारोपण किया गया व सोशल डिस्टेंसिग व सेनिटाइजेशन का प्रयोग किया गया ताकि कोविड -19 के संक्रमण की कोई गुंजाइश ना हो।इस अवसर पर खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी, नाट्यकार देबदास बनर्जी व अऩ्य उपस्थित थे। ज्ञात हो कि 27 जून 99 को माफिया डान बी.रामबाबू के गूर्गो ने खरीदा में दिनदहाड़े गोली मार कर सीपीआई सांसद स्व. नारायण चौबे के छोटे बेटे मानस चौबे की हत्या कर दी थी बाद में सन 2001 में मानस के बड़े भाई गौतम चौबे की भी हत्या रामबाबू के गुर्गों ने की थी। दोनो मामले में मेदिनीपुर जिला अदालत रामबाबू को आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है बाद में रामबाबू को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी हांलाकि श्रीनू हत्याकांड में रामबाबू फिलहाल जेल में है। 

निजीकरण के विरोध में डीपीआरएमएस का देशव्यापी लाइव सेमिनार का आयोजन

0

खड़गपुर। भारतीय मजदूर संघ व भारतीय रेल मजदूर संघ के आह्वान पर सम्पूर्ण देश में सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण एवं निगमीकरण के खिलाफ 10 जून,2020 को देशव्यापी विरोध दिवस मनाया गया था। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना व ओपन लाइन इकाई ने मिलकर 26 जून को शाम पांच बजे से दो घंटे का एक लाइव संगोष्ठी का आयोजन किया। केंद्र व  विभिन्न राज्यसरकार के मजदूर विरोधी नीतियों, रेलवे कर्मचारियों के महंगाई भत्ता फ्रीज करने, प्रवासी मजदूर की समस्यायों और केंद्र  सरकार द्वारा सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण एवं निगमीकरण  की नीतियों पर चर्चा हुई। सेमिनार के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिग के मानकों का पूर्णरूप से पालन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली से भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री वृजेश उपाध्याय, बोकारो से दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री, पवन कुमार और खड़गपुर से दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष, प्रहलाद सिंह ने सभी विषयों पर महत्वपूर्ण रुप से चर्चा की । पवन कुमार और प्रहलाद सिंह दोनों ने ही रेलवे में होने वाली मजदूर विरोधी गतिविधियों  पर चर्चा की और इसके लिए रेलवे के मान्यता प्राप्त दोनों फेडेरेशनों को जिम्मेदार बताया । दोनों फेडेरेशनों के सर्वेसर्वा सिर्फ और सिर्फ अपनी गद्दी की चिन्ता में मग्न हैं और प्रशासन से मिलीभगत कर कर्मचारियों के हितों को ताक पर रख दिये हैं। डिवीजनल कोर्डिनेटर हरिहर राव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। अंत में प्रहलाद सिंह ने संघ के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ परिवार में नई उर्जा प्रदान करते हैं।

i-RAM Kharagpur of PNB 2.0 inaugurated, Loan process eased, customer friendly by i-RAM: GM

0

                        raghunath sahu

Kharagpur, Loan process has eased & customer friendly by i-RAM system said  Sumanta Mohanty , General Manager,Kolkata Zone. Mohanty was addressing the inaugraton ceremony of  i-RAM Kharagpur of PNB 2.0  at  Puratan bajar branch, Kharagpur on Friday. Ms. Mandakranta Biswas said  i-RAM will cater to retail, Agriculture & MSME segments our primary objectives of i-RAM is to reduce the Turn Around Time of the credit proposals towards better customer service. she said we can sanctioned the loan above 10 lakh to 1 cr . 23 people received sanctioned  letter of approx 4 cr loan amout in this occasion. 

“We have approved loan of total 8 cr 20 lakh for 34 applicants” said  Chief Manager G.Murli Rao. He further added total 134 branch of PNB from west midnapur dist will be benefitted from this hub.  DGM  Partha Pratim Pal, Circle Head (Paschim Midnapur )  Ratikant Biswal, AGM MCC Head Santosh Das, Chief Manager  Pradip Roy. PNB IIT Branch Head-  Narayan Jee & PNB Kharagpur Branch Head – Vivek Sharma & some other dignitaries were present on the occassion.

कश्मीर में जवान के शहीद होने से सबंग में शोक, शनिवार की शाम शव के घर पहुंचने की उम्मीद

0

                           रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर , सबंग के जवान ने देश की रक्षा करते हुए शहादत दे दी कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियो ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिसमें खड़गपुर महकमा के सबंग के रहने वाले श्यामल दे(27) नामक जवान शहीद हो गया। पता चला है कि अनंतनाग के बिजहोरा में सीआरपीएफ के जवान रुटीन गश्ती लगा रहे थे तभी घात लगाए बैठे आतंकियो ने गोली चला दी जिससे श्यामल शहीद हो गया। पता चला है कि बीते पांच साल से श्यमाल अनंतनाग में ड्युटी कर रहा था। श्यामल के शहीद होने की खबर आते ही पूरे सिंहपुर गांव में शोक व्याप्त हो गाय। पता चला है कि श्यामल बचपन से देश सेवा करना चाहता था और आखिरकार देश सेवा करते ही उसने प्राण न्यौछावर कर दिए।

जवान आज अपने पिता से फोन पर बात किया था व परिवार वालों की खोज खबर ली थी उसके पूजा में घर वापस आने की उम्मीद थी लेकिन नियति लोग उसके शव  का इंतजार कर रहे हैं।ज्ञात हो कि श्यामल नया घर बनवा रहा था जो कि अभी भी अधूरा रह गया व अधूरे रह गए जवान के सपने।पता चला है कि घटना में एक बिजहोरा के एक स्थानीय बच्चे की भी आतंकी हमले में मौत की खबर है। सबंग की विधायक गीता भुईंया श्यामल के घर पहुंची ओर परिजनों को सांतवना दी इधर सांसद मानस भुईंया ने श्यामल के परिजनों को सभी तरह के मदद दिलाने का आश्वासन दिया शनिवार की शाम को शहीद के गांव सिंहपुर पार्थिव शरीर गांव आने की संभावना है वैसे घरों में लोगों का आना शुरु हो गया है।

टीएमसी ने खड़गपुर को कोरोना हब बना दिया, प्रशासन भी जी हुजूरी में लगे रहे

0

खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर के केरानीतोला में लोगों को होम्योपैथिक दवा व मास्क वितरित करने के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए परामर्श देते हुए कहा कि लोग नियम मानकर सावधानी से रहे तो इससे बचा जा सकता है। दिलीप ने कहा कि यह वायरस कितने समय तक रहेगा अभी किसी को नहीं पता लेकिन मेरा मानना है कि चीन का कुछ भी चीज ज्यादा समय तक नही टिकता है उसी तरह यह वायरस भी ज्यादा नहीं टिक सकेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि टीएमसी के नेताओं द्वारा नियम कानून नहीं मानने के कारण आज खड़गपुर शहर कोरोना का हब बन गया है साथ ही खड़गपुर प्रशासन सभी नेताओं की जी हुजूरी  करने के कारण आज क्वारंटाइन में रह रहे है। जिसके कारण खड़गपुर का पूरा प्रशासनिक काम ठप पड़ गया है ज्ञात हो कि दिलीप बीते दो दिनों से अपने संसदीय क्षत्र के दौरे में है खड़गपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि पूर्व वाइस चेयरमैन, चेयरमैन समेत तृणमूल के नेताओं ने पूरे खड़गपुर में वायरस फैला दिया है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों वाइस चेयरमैन का दिल्ली से आए जमातियों के साथ उठना बैठना हुआ था जिसके कारण उस समय तृणमूल के कई पार्षदों ने बोर्ड मीटिंग में उनका बहिष्कार किया था। इधर चेयरमैन, एसडीओ समेत कई अधिकारी भी वाइस चेयरमैन के साथ कई सभाओं में हिस्सा लिया था। जिसके कारण कोरोना का संक्रमण पूरे शहर में फैल गया है। इसलिए अब भाजपा की ओर से शहर के सभी वार्डों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने खड़गपुरवासियों से तृणमूल के नेताओं का बहिष्कार करने की मांग की। ज्ञात हो कि मेदिनीपुर व रुपनारायणपुर में टीएमसी नेता कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोगों ने भाजपा का दामन थामा दिलीप ने इन लोगो को पार्टी का झंडा थमाया। 

अजित ने दिलीप को प्रवासी पक्षी बता किया कटाक्ष

0

खड़गपुर। टीएमसी के जिलाध्यक्ष अजीत माईति ने मेदिनीपुर में पत्रकारों से दिलीप घोष पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिलीप घोष तो प्रवासी पक्षी की तरह है जो कभी-कभी आते है वह फिर वापस चले जाते है। उन्होंने कहा कि दिलीप घोष कि कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है लेकिन तृणमूल में ऐसा नहीं है हम बोलते कम है और काम ज्यादा करते है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के गढ़बेता में एक मीटिंग के दौरान इतना हो हल्ला मचाया वहीं इनके आपसी गुटों ने झगड़ा भी हो गया सिर्फ कमांडर से घिरे होने की वजह से वह बच पाए थे। दांतन में केस दर्ज होने के मामले में उन्होंने कहा कि वहां पर भाजपा के नेताओं ने पुलिस को खुलेआम धमकी दे रहे थे जिस वजह से पुलिस ने संविधान के दायरे में रहकर ही दिलीप घोष पर केस दर्ज किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो दिलीप घोष कहते फिरते हैं कि राज्य सरकार कोरोना की टेस्टिंग नहीं करवा रही है वहीं दूसरी ओर केंद्र से कहते हैं कि बंगाल सरकार को टेस्टिंग किट वगैरह मुहैया ना करवाया जाए।उन्होने कहा कि टीएमसी लोगों के साथ रही है।उन्होने कहा कि लोग भाजपा छोड़ टीएमसी का दामन थाम रहे हैं। 

दुर्गा उत्सव के लिए खूंटीपूजा का आयोजन

0

 खड़गपुर। कोरोना काल के दौरान ही पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना इलाके के गोपालनगर में दुर्गा उत्सव के लिए खूंटीपूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि इस साल पूजा का बजट लगभग दो लाख रखा गया है वहीं कोरोना के कारण इस वर्ष पूजा से जुड़ी कई अन्य चीजों में प्रतिबंध लगाया गया है जबकि गरीबों के लिए सेवामूलक कार्य किए जाएंगे।

ट्रेक्टर में फंस किसान हुआ क्षत विक्षत, इलाके में शोक दो अऩ्य की रहस्यमय मौत

0

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी थाना के बालीबांध इलाके में खेत में सिंचाई के दौरान सुभाष पाल(32) नामक किसान की ट्रैक्टर के चक्के में फंस पीसने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सुभाष ने अपने खेत में सिंचाई के लिए किराया में ट्रैक्टर लेकर आया था व आज दोपहर सिंचाई के लिए खेत में ले गया था। पता चला है कि सिंचाई के दौरान वह नशे में था जिसके कारण किसी तरह उसकी लूंगी ट्रैक्टर के चक्के में फंस गई जिसके बाद वह भी लूंगी के साथ-साथ चक्के के चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। खबर मिलने पर पुलिस वहां पहुंची व शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। घटना से इलाके में शोक पसरा हुआ है।

इधर खड़गपुर ग्रामीण थाना के मावा गांव के रहने वाल रंग पेंटर चिन्मय सिंह(29) की आज सांजवाल काम में आते अचानक मौत हो गई चुन्नी के सहकर्मी राहुल सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से गैस के शिकायत की बात बता रहा था आज काम के लिए निकले थे पर सांजवाल पहुंचने के पहले ही उसकी तबियत बिगड़ी उसे खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पता चला है। इधर ट्रेन के धक्के से गोकुलपुर व कसाई हाल्ट के बीच एक बुधिता नामक 85 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई रेल राजकीय पुलिस लालुआटोला गांव की रहने वाली वृद्धा का शव बरामद कर अंत्यपरीक्षण कराया।

विश्व नशा दिवस विरोधी पर भाजपा का जागरुकता शिविर

0

खड़गपुर। जीवन को हां नशा को ना मूलमंत्र के साथ विश्व नशा मुक्त दिवस के उपलक्ष्य में लोगों को नशा मुक्त जीवन के लिये जागरूक करने के लिये खड़गपुर बीजेपी उत्तर मण्डल के वार्ड नं 9 कुम्हार पाड़ा चौक में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शक्ति प्रमुख अश्विनी कुमार सिंह सुनील दास, मनोज दे, भरत भूषण शर्मा, सच्चिदानंद सिन्हा, सुरेश पांडेय, दिलीप शर्मा व अन्य उपस्थित थे।