खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग थाना के विष्णुपुर अंचल में मास्क वितरित करने जाने के दौरान राज्यसभा सांसद मानस भूईंया व उनकी पत्नी विधायक गीता भूईंया को बीजेपी समर्थित गांव वालों के विरोध का सामना करना पड़ा। यहां तक कि गांव वालों ने उन्हें गांव में घुसने तक नहीं दिया जिसके बाद मजबूर होकर दंपति को वापस लौटना पड़ा। दरअसल विष्णुपुर अंचल में जाने वाले रास्ते में 3 किलोमीटर तक रास्ता इतना खराब है कि वहां हमेशा कीचड़ कादा लगा रहता है जिसे गांव वालों को यातायात में बहुत परेशानी होती है। आरोप है कि मानस भूईंया के लगातार कई वर्ष तक विधायक रहने के बाद भी उन्होंने रास्ते के उन्नयन का कोई काम नहीं किया। इसलिए आज जब वे अपनी पत्नी के साथ इलाके में पहुंचे तो उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। गांव वालों ने घेराव कर उन्हें गांव के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। जोर जबरदस्ती करने पर पुलिस के साथ गांव वालों की झड़प भी हो गई। बाद में मजबूर होकर नेता दंपत्ति को वापस जाना पड़ा।
गरीबों का लक अनलॉक कैसे होता है साहब …!!
तारकेश कुमार ओझा
कोरोना काल में दुनिया वाकई काफी बदल गई . लॉक डाउन अब अन लॉक की ओर अग्रसर है , लेकिन इस दुनिया में एक दुनिया ऐसी भी है , जो लॉक डाउन और अनलॉक का कायदे से मतलब नहीं जानती . उसे बस इतना पता है कि लगातार बंदी से उसके जीवन की दुश्वारियां बहुत ज्यादा बढ़ गई है . इस बीमारी से उपजे हालात ने उन्हें ऐसे मोड़ पर ला खड़ा किया है , जहां से निकलने का कोई रास्ता फिलहाल उन्हें नहीं सूझ रहा . सबसे बड़ी चुनौती जीविकोपार्जन की है . अपने आस पास नजर दौड़ाने पर हमें ऐसे ढेरों उदाहरण मिल जाएंगे , काल क्रम में जिनका छोटा – मोटा रोजगार भी छिन गया .करीब तीन साल तक माओवादियों की गिरफ्त में छटपटाने वाले जंगल महल का हाल भी कुछ ऐसा ही है . वनोपज के सहारे पेट भरने वाले स्थानीय ग्रामीणों की माली हालत लॉक डाउन से बेहद बिगड़ चुकी है . बता दें कि इस दुर्गम वन क्षेत्र के ज्यादातर लोगों का पेट जंगल में मिलने वाले शाल पत्तों से दोना पत्तल बना कर चलता है . झाड़ग्राम जिला अंतर्गत नया ग्राम के तपोवन स्थित मंदिर में पुजारी का कार्य करने वाले काशीनाथ दास ने कहा कि कोरोना संकट के साथ ही यह कार्य लगभग ठप है . ग्रामीण सुबह उठ कर पत्ते चुनने जंगल जाते हैं . दोपहर लौट कर वे चुने गए पत्तलों को दो को एक में मिला कर सिलने का काम करते हैं . फिर एक – एक हजार के बंडल बना कर उन्हें बेचते हैं . इससे पहले एक ग्रामीण परिवार को रोज औसतन दो सौ रुपये की आय हो जाती थी , लेकिन लॉक डाउन के बाद से मांग न के बराबर रह जाने से वे अपने उत्पाद औने – पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं . वैसे भी इन पत्तलों का उपयोग ज्यादातर सामाजिक समारोह और शादी – उत्सव में होता है . जो लॉक डाउन के चलते बंद है . इससे आदिवासियों की रोजी – रोटी पर बुरा असर पड़ा है . ऐसे में स्थानीय लोगों की खामोशी भी बहुत कुछ कह जाती है . कोरोना , लॉक डाउन या अन लॉक का प्रसंग छिड़ने पर मानों वे पूछ रहे हों ….गरीबों का लक अनलॉक कैसे होता है साहब ….!! झाड़ग्राम जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुब्रत भट्टाचार्य कहते हैं कि केवल दोना पत्तल ही नहीं बल्कि पिछले कुछ महीनों में जंगल महल में बीड़ी के लिए तोड़े जाने वाले तेंदु पत्ते की तुड़ाई का कार्य भी बुरी तरह से बाधित है , इसका भी बुरा असर स्थानीय आबादी की रोजी – रोटी पर पड़ा है .
दुकानें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेगी, रात 9 से सुबह पांच बजे तक होगा जनता कर्फ्यू, गुटखा खा थूकने पर जुर्माना गुटखा के खिलाफ अभियान में दो गिरफ्तार, पचास किलो से ज्यादा गुटखा जब्त
खड़गपुर। खड़गपुर शहर में दुकानें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेगी जबकि आवश्यक दुकानें रात 9 बजे तक खुल सकती है इधर रात 9 से सुबह पांच बजे तक होगा जनता कर्फ्यू इस दौरान आम लोगों को बेवजह घूमने के लिए मना किया गया है। इधर गुटखा खा पान खा सार्वजनिक स्थलों में थूकने पर जुर्माना किया जाएगा तथा मास्क ना पहनकर घूमने पर फाइन किया जाएगा। इस संबंध में खड़गपुर पुलिस प्रशासन की सोमवार को शहर में माइकिंग करा दिया गया है। ज्ञात हो कि एक जुलाई से पूरे देश भर में अनलाक -2 लागू हो रहा है केंद्र सरकार नियमों में राज्य सरकार को यह छूट दी है कि वे अपने जरुरतो के हिसाब से परिवर्तन कर सकें। इधर खड़गपुर में बढ़ते कोरोना रोगियों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक दुकान, बाजार के खुलने का समय रखा है। इधर गुटखा विक्रेताओं के खिलाफ सोमवार को शहर के कई हिस्से में धरपकड़ व जब्ती अभियान चलाया। खड़गपुर के एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने बताया कि गुटखा के खिलाफ चले अभियान में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है व पचास किलो से ज्यादा गुटखा जब्त की गई है। जानकारों का मानना है कि गुटखा व पान खा सार्वजनिक जगहों में थूकने से कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
पाचंबेड़िया में हुआ सेनिटाइजेशन, भवानीपुर में बना कंटेनमेंट जोन सीएमई गेट में सोमवार से रु की निकासी सेवा शुरु, 109 सैंपेल लिए गए, रविवार के 32 सैंपल निगेटिव
रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। पाचंबेड़िया में कंटेनमेंट व बफर जोन इलाके में सोमवार को सेनिटाइजेशन किया गया जबकि भवानीपुर के विजयापल्ली में सोमवार को पुलिस ने नया कंटेनमेंट जोन बनाया है इधर सीएमई गेट स्थित एसबीआई बैंक में सोमवार से रु की निकासी सेवा शुरु कर दी गई है जबकि खड़गपुर महकमा अस्पताल में कुल 109 सैंपेल लिए गए जबकि रविवार को लिए गए कुल 32 सैंपल के परिणाम निगेटिव आए हैं जिससे प्रशासन राहत की सांस ली है। ज्ञात हो कि पांचबेड़िया में बीते कई दिनों से सेनिटाइजेशन की मांग हो रही थी जहां रेल कर्मी के कोरोना पाजिटिव हो मौत होने ने के बाद उसका बेटा भी कोरोना प्रभावित है व बीते दिनों पूर्व वाइस चेयरमैन शेख हनीफ के भी कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद लोग चिंतित थे।
नगरपलिका की ओर से आज सेनिटाइजेशन होने से जयादातरलोगों ने राहत की सांस ली है। इधर सीएमई गेट स्थित एसबीआई बैंक के कर्मचारी के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद बैंक को बीते दिनों बंद क दिया गया था व कर्मचारियों को क्वारेंटाइन में भेज दिया गया था। इधर पेंशन व तनख्वाह वालों की परेशनी को देखते हुए सोमवार से पेमेंट की सुविधा शुरु कर दी है जबकि बैंक प्रबंधन ने 14 दिनों के क्वारेंटाइन सीमा पार होने के बाद सामान्य सुविधाएं बहाल करने की आश्वासन दिया है। खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि रविवार को लिए गए 32 सैंपल में सभी 32 निगेटिव आए हैं
ज्ञात हो कि सोमवार को कुल 109 लोगों का सैंपल लिया गया जिसमें रुरल मेडिकल प्रेकटिशनर व केमिस्ट की ओर से फीडबैक दिए गए 9 लोगों का टेस्ट हुआ जबकि 26 का कल होगा। 9 लोगों में प्रेमबाजार के एक 42 वर्षीय व्यक्ति व एक 14 वर्षीय किशोरी है जबकि पाच युवक व दो युवती है। ये लोग प्रेमबाजार, नीमपुरा, छोटा आयमा, बड़ा आयमा, सुभाष पल्ली व पांचबेड़िया के रहने वाले है। एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने बताया कि आयमा व भवानीपुर में प्रशासन कल पुनः हेल्थ स्क्रीनिंग कराने की योजना है। इधर स्वंय सेवी संस्था प्रयास की ओर से पुलिस को दो आक्सीमीटर दिए गए हैं जिससे कि मेडिकल स्क्रीनिंग के काम आएगी। इधर भवानीपुर विजयपल्ली में 43 वर्षीय य़ुवक के पाजिटिव होने के बाद पुलिस ने कंटेनमेंट इलाका बना दिया है जबकि रोगी के परिजनों सहित कुल 16 लोगों को होम क्वारेंटाइन में भेजा गया है। पूर्व पार्षद बाबू कुंडु ने बताया कि पीड़ित के घर काम करने वाले तीन मिस्त्री सहित लगभग 16 लोगों का टेस्ट कराया जाएगा।
शहीद जवान को दी गई भावभीनी अंतिम विदाई, भारती-मानस शहीदों को श्रद्धांजलि देने को लेकर आपस में भिड़े
रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर : कश्मीर के अनंतनाग में शहीद हुए सबंग के सिंहपुर निवासी सीआरपीएफ जवान श्यामाल कुमार दे का राजकीय सम्मान से उसके गांव में अतंम संस्करा कर दिया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ के आईजी प्रदीप कुमार सिंह, मिदनापुर के डीआईजी आपरेशन पंकज कुमार, सीआरपीएफ. 165 बटालियन के कमाडेंट विनोद कुमार मोहारील, एसपी दीनेश कुमार, सांसद देब राज्यसभा सांसद मानस भुईंया, सबंग की विधायक गीता भुईंया, भाजपा के प्रदेशउपाध्यक्ष भारती घोष सहित अन्य ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।ज्ञात हो कि सबंग के जवान देश की रक्षा करते हुए कश्मीर के अनंतनाग में शहादत दे दी थी। अनंतनाग के बिजहोरा में सीआरपीएफ के जवान रुटीन गश्ती लगा रहे थे तभी घात लगाए बैठे आतंकियो ने गोली चला दी जिससे श्यामल शहीद हो गया था।
भारती-मानस शहीदों को श्रद्धांजलि देने को लेकर आपस में भिड़े
इधर अतंम संस्कार के बाद ही भारती व मानस आपस में भिड़ गए। भारती घोष ने पत्रकारों मीडिया से बात करते हुए मानस भुईंया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मानस शहीद के श्रद्धांजली सभा में भी राज्य की मुख्यमंत्री के बीसों बार नाम ले रहे हैं लेकिन शहीद के बारे में वह कुछ नही कह रहें हैं उन्होने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में शराब पीकर मरने वालों को सरकार 2 लाख रुपये देती है व शहीद जवानों के परिजन को भी 2 लाख दिया जा रहा है जबकि केंद्र की सरकार शहीद के परिजन को एक करोड़ रुपये दे रही है।
उन्होंने राज्यसभा सांसद डॉ मानसरंजन भुइयां पर तंज कसते हुए कहा कि वह मछली देखकर तालाब में उतरते हैं पहले वह जिस तालाब में वह थे वहां पर मछली नहीं रह गईं इसलिए अब वह मछली से भरे तालाब में तैर रहे हैं। भाजपा सभानेत्री भारती घोष ने कहा कि मानस भुईंया सीएम की चापलूसी कर रहें हैं जो कि लज्जा की बात है।
इधर मानस ने पलटवार करते हुए कहा कि श्यामल के नाम पर मैंने 500 बार नारा दिया मेरा गला बैठ गया पर क्यों भारती इस तरह की बात कर रही है उसे नहीं पता उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री का नाम बीस नहीं बीस हजार बार लेंगे उन्होने कहा कि भारती ने पुलिस का डंडा लेकर नौकरी की है इसलिए शहीदों के परिजनों को मर्म नहीं समझ सकती वह मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहीद की अंतिम विदाई में जुटे हैं उन्होने भारती की बात पर आश्चर्य करते हुए कहा कि श्यमाल हमारे लिए गर्व है व रहेगा।
St. John Ambulance India Brigade wing, Kharagpur Ambulance Division distributed relief material to 300 needy people
kharagpur, St. John Ambulance India Brigade wing, Kharagpur Ambulance Division distributed relief material ncluding Rice, Dal, Patato, dry foods, souabin, candles, facemask, handsanitizer, water bottles, soap, Biscuits, Turpulin, clothes etc to needy and poor people of Amphan affected village of Halder geri, Bhubneswari, Kultoli block, South 24 Parganas oo saturday. st. john ambulance divisional commander Ashimnath said 300 victim people benefited with this prog.
दिलीप ने किया डंपिंग यार्ड का मुआयना , कहा टेस्टिंग को लेकर हो रहे सवाल, अजित ने दिलीप की मानसिक जांच की जरुरत बताया
खड़गपुर। खड़गपुर के टेंगरा स्थित डंपिंग यार्ड देखने के लिए मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष आज घटनास्थल में पहुंचे व यहं पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कॉफिन मिलने की घटना के बाद यहां के लोग भयग्रस्त है। उन्होने कोरोना टेस्टिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि खड़गपुर में पूर्व उपपौरपिता शेख हनीफ के मामले के बाद सैंपल रिपोर्ट इतनी जल्दी कैसे आ सकती है क्योंकि सिलीगुड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं के कोरोना के टेस्ट की रिपोर्ट आने में तो 7 से 10 दिन का वक्त लग जाता है लेकिन यहां दो तीन दिन में रिपोर्ट आ रहा है।उन्होने कहा कि निजामुद्दीन घटना के बाद शेख हनीफ लोगों से मिले व नियम कानून नहीं माने जिसके कारण स्थिति यही उत्पन्न हुई उन्होने आशंका जताई कि इतनी जल्दी रिपोर्ट कैसे आ गए उन्होने टेस्ट पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि निगेटिव रिपोर्ट पाजिटिव व पाजिटिव निगेटिव हो रहे हैं।
वे खड़गपुर में जनसंपर्क अभियान में शामिल हुए। उन्होने कहा कि राज्य सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। मेदिनीपुर में जिला सभापति अजीत माईती ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दिलीप घोष ने एमबीबीएस कहां से की पता नही लेकिन वे हमेशा नकारात्मक बाते कहते हैं केंद्रीय नेतृत्व को चाहिए कि दिलीप घोष के दिमाग का जांच करायें। माईती ने कहा कि दिलीप घोष लोगों के बीच काम नही किया अब प्रवासी पक्षी की तरह आकर बेकार की बातें कर रहे हैं टेस्ट पर सवाल उठा रहे हैं।
एसडीओ विधायक सहित कई वीआईपी की रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन ने ली राहत की सांस, पांच अनिर्णित रिपोर्ट ने फिर बढ़ाई पल्स रेट, पांचबेड़िया, सीआर नगर व गोपालनगर कंटेनमेंट जोन में पुलिस ने स्वास्थय कर्मियों से मिल कराए स्वास्थय सर्वे
रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुरके एसडीओ वैभव चौधरी, विधायक प्रदीप सरकार सहित कई वीआईपी के सैंपल टेस्ट निगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है लेकिन शुक्रवार को भेजे गए सैंपल में पांच सैंपल अनिर्णित रहे हैं जिससे फिर से चिंता की लकीरें खींच गई है। ज्ञात हो कि एसडीओ व विधायक के अलावा एसीएमओएच देबाशीष पाल, जौहर पाल, रबि शंकर पांडे, जगदंबा गुप्ता, असित पाल सहित दस ऐसे लोग है जो कि पूर्व वाइस चेयरमैन शेख हनीफ के संपर्क में आए थे व आज रिपोर्ट निगेटिव आए ज्ञात हो कि इससे पहले एएसपी काजी शमसुद्दीन अहमद, शेख हनीफ के परिवार के 5 सदस्य के अलावा कई अन्य कोरोना निगेटिव पाए गए थे। स्वास्थय विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 70 लोगों का टेस्ट कराया गया था जिसमें से पांच का रिजल्ट पेंडिंग है जबकि आज भी 84 लोग सैंपल दिए जिसमें पांचबेड़िया से आठ लोग है। ज्ञात हो कि कि प्रथम चरण में पांचबेड़िया में कुल 55 लोगों का टेस्ट कराया गया था जिसमें से 15 अनिर्णित मिले थे जिसमें से बाद में शेख हनीफ सहित तीन लोग वाइस चेयरमैन के पॉजिटिव पाए गए थे। इधर नगरपालिका के आशाकर्मियों को पीपीई किट, सेनिटाइजर, ग्लोव्स व अन्य उपकरण पुलिस प्रशासन की ओर से खड़गपुर शहर थाना परिसर में दिया गया जिसके बाद पांचबेड़िया, गोपालनगर व टुरीपाड़ा कंटेनमेंट इलाके में जाकर पुलिस प्रशासन ने लोगों के थर्मल स्केनिंग कराए व स्वास्थय संबंधी सर्वे कराए जिसमें खड़गपुर के एसडीपीओ सुकमल कांति दास, खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी शामिल हुए।
आरएमपी, क्वाक डॉक्टरों व दवा विक्रेताओं के साथ खड़गपुर पुलिस प्रशासन की बैठक, मांगी रोगियों की सूची, बुखार व एंटीबायोटिक बिना प्रेसक्रिप्शन बेचने पर रोक
रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। आरएमपी, क्वाक व दवा विक्रेताओं के साथ खड़गपुर पुलिस प्रशासन की बैठक हुई जिसमें पुलिस प्रशसान ने मांगी रोगियों की सूची व दवा विक्रेताओं को बुखार व एंटीबायोटिक दवा बिना प्रेसक्रिप्शन बेचने की मनाही की। ज्ञात हो कि बीते कई दिनों से लगातार हो बढ़ रही कोरोना पाजिटिव रोगियों की संख्या से प्रशासन चिंतित है व उसने नकेल कसने के लिए क्वाक की बैठक की। जिसमें डाक्टरों से कहा गया कि वे लोग बीते दस दिनों में खांसी सर्दी व बुखार से पीड़ित लोगों के इलाज किए हैं व वे अगर संदिग्ध है तो ऐसे लोगों की सूची दे ताकि उनलोगों का कोविड -19 के लिए सैंपल लिया जा सके। इसके अलावा आने वाले दिनों के लिए भी रिकार्ड मेंटेन करने को कहा ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके। इसके अलावा दवा विक्रेता भी बैठक में शामिल हुए जिसमें बुखार व एंटीबायोटिक दवा बिना प्रेसक्रिपशन के ना देने को कहा गया पुलिस का मानना है कि लोग बुखार का दवा खा बीमारी को छिपा घूम रहे हैं जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
बैठक में एएसपी काजी शमसुद्दीन अहमद, एसडीपीओ सुकमल कांति दास व थाना प्रभारी राजा मुखर्जी शामिल हुए। डा. अर्शद ने बताया कि पुलिस ने कुछ नियम मानने को कहा है ताकि रोगियों की शिनाख्त की जा सके जिसे मानने के लिए व लोग तैयार है ज्ञात हो कि ज्यादातर एमबीबीएस डाक्टर लाकडाउन के समय से ही चेंबर नहीं कर रहे हैं जिसके कारण आरएमपी व अन्य डाक्टर के पास ही रोगी इलाज के लिए जा रहे हैं। ड्रग विक्रेता दिलीप प्रमाणिक का कहना है कि पुलिस का पहल ठीक है पर बिना प्रेसक्रिपशन दवा ना बेचने की बात अव्यवहारिक है खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने कहा कि दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्ऱवाई की जाएगी।
मलिंचा रोड इलाके से महिला की लाश बरामद, कोरोना से बचा तो बिजली ने लील लिया प्रवासी श्रमिक को
खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड 16 के कैलाश आयल मिल के समीप रहने वाली जसबीर कौर का लाश पुलिस ने बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा है। जानकारी के मुताबिक जसबीर के कमरे से दुर्गंध आने पर उसके भतीजे ने पुलिस को फोन किया तो दरवाजा तोड़ देखा तो महिला को फंदे से लटकता पाया पुलिस लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया। महिला के भाई का कहना है कि उसकी बहन विधवा थी व भांजा लापता है व मानसिक विक्षिप्त रहने लगी थी ज्ञात हो कि बीते कई वर्षों से वह घूमंतू जिंदगी जी रही थी घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।इधर कोरोना से बचा तो बिजली ने लील लिया प्रवासी श्रमिक को। जानकारी के मुताबिक पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना के श्रीपुर गांव के रहने वाले भजहरि सामंत नामक प्रवासी मजदूर अपने घर के सामने टेंट लगा रह रहा था जिसमें अपने घर से बिजली ले बल्ब जला रहा था आज उसे 14 दिन की क्वारंटाइन पूरी कर टेंट से घर में प्रवेश करन था इसकी तैयारी करते समय इलेक्ट्रिक शॉक लगने से भजहरी सामंत को इलेक्ट्रिक शाक लगा और वह अचेत हो गया। हॉस्पिटल ले जाने पर उ, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में शोक पसरा हुआ है। इधर खड़गपुर ग्रामीण थाना के शाकपाड़ा के रहने वाले लगभघ 38 वर्षीय वयक्ति की आमगाछिया के पास गश खाकर गिर जाने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि शक्तिपद साईकिल से गुड़गुड़ीपाल थाना के अंचूगेड़िया गांव अपने ससुराल चावल लाने गया था जहां से साईकिल में चावल व कटहल ला रहा था लेकिन रास्ते में अचानक तबियत बिगड़ने से स्थानीय लोगों ने कलाईकुंड़ा थाना में सूचना दी तो उसे खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहं उसकी मौत हो गई।