रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। मास्क ना पहनने के आरोप में खड़गपुर शहर थाना की पुलिस शहर भर में अभियान चला कुल 20 लोगों को गुरुवार की रात गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि शहर में बिना मास्क के घूमने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने के कारण कई लोग कोरोना के संक्रमण के शिकार हुए हैं जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। शहर में अब तक लगभग 30 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं जिसमें से चार की मौत हो गई जबकि कई लोगों का शालबनी, कोलकाता सहित अन्य जगहों में इलाज हो रहा है जबकि पूर्व वाइस चेयरमैन शेख हनीफ सहित कई अन्य लोग स्वस्थ हो घर वापस आ चुके हैं। प्रशासन की ओर से माईकिंग कर मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया पर कई लोग इसकी उपेक्षा कर रहे हैं प्रशासन की ओर से मंगलवार को भी अभियान चलाया गया था जिसमें मास्क ना पहनने के आरोप में 26 लोग सहित कुल 80 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी पुलिस की ओर से गुरुवार को पुनः अभियान चला शहर से 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि खड़गपुर ग्रामीण ब्लाक इलाके में भी अभियान चलाए जाने की खबर है। इधर बुधवार को भेजे गए 79 सैंपल के परिणाम गुरुवार की रात निगेटिव आए हैं खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि बुधवार के भेजे गए सभी सैंपल निगेटिव आए हैं व लगभग उतने ही सैंपल गुरुवार को जांच के लिए भेजे गए हैं।
मास्क ना पहनने के आरोप में खड़गपुर में कुल 20 गिरफ्तार बुधवार को भेजे गए सभी 79 सैंपल निगेटिव, गुरुवार को भी लगभग चार कोरी सैंपल जांच के लिए भेजे गए
सड़क दुर्घटना में रेल कर्मी की मौत, वाहन चालक गिरफ्तार, जयहिंदनगर में हुआ हादसा, मृतक नीमपुरा का रहने वाला, मेदिनीपुर कालेजियट स्कूल मैदान से व्यक्ति की लाश बरामद होने से सनसनी
खड़गपुर। जयहिंदनगर के पास गुरुवार की दोपहर हुई ट्रक व बाईक के बीच हुई टक्कर में रेल कर्मी की मौत हो गई पुलिस ट्रक चालक को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है जबकि दोनों वाहन को जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे एस रामकृष्णा नामक रेलकर्मी ड्यूटी कर घर वापस आ रहा था तभी जयहिंदनगर देशबंधु क्लब के पास ट्रक की चपेट में आने से रामकृष्णा बुरी तरह घायल हो गया स्थानीय लोग उसे रेल मुख्य अस्पताल भेज दिया जहां लगभग आधे घंटे के बाद रामकृष्णा ने दम तोड़ दिया पता चला है कि रामकृष्णा के दो बच्चे हैं व नीमपुरा में रेल क्वार्टर में रहता था। इधर पुलिस चालक गौरहरि धर को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है जबकि ट्रक व मोटरसाईकिल दोनों को जब्त कर मामले की जांच कर रही है गौरहरि पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदकुमार थाना के खंची इलाके का रहने वाला है। मृतक की लाश का शुक्रवार को खड़गपुर महकमा अस्पताल में अत्यपरीक्षण करा परिजन को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा जाएगा। इधर घटना के बाद नीमपुरा में शोक व्याप्त हो गया।
जबकि मेदिनीपुर कालजियट स्कुल मैदान से मेदिनीपुर कोतवाली थाना पुलिस झाड़ग्राम जिले के सरडिहा के मूल निवासी अशोक राणा की लाश बरामद की है।पता चला है कि अशोक मेदिनीपुर होम्योपैथी कालेज के सामने बस्ती इलाके में रहता था व राजमिस्त्री का काम करता था बीते कई दिनों से काम ना मिलने के कारण इन दिनों एक फास्ट फूड दुकान में काम शुरु किया था आज दोपहर उसकी लाश मिलने की खबर पाने से स्थानीय लोग स्तब्ध है।
Doctors day celebration by St. John Ambulance and police administration
Doctors day celebration by St. John Ambulance India Brigade wing, Kharagpur Ambulance Division for Railway Hospital Doctors Dr S. A Nazmi, CMS & other Doctors and Sub Divisional Hospital Dr Krishnendu Mukherjee Hospital Super & other Doctors, Midnapore Medical College Hospital Dr Saikat Seth, Dr Barsha Mukherjee, Spandan Hospital on wednesday.
Raja Mukherjee, IC kgp t ps Facilitated doctors of Kgp SD Hospital with flower bouquet and sweets on the eve of Doctor’s day.
Ulta rath celebrated at kharagpur symbolically amidst unlock-2
Kharagpur, Bahuda yatra (Return yatra from Gundicha mandir to main mandir ) held on wednesday at new settlement sri jagannath mandir. Cherapanhara done by sri B. K. Das. Sr. Divisional Single & Telecommunications Engineer .kharagpur. devotees enjoyed Bahuda Yatra with Ekadasi.
security arrengements were tightened during Gouriyamath rath when it was passing through Malancha road towards Kharida Yatra ended in subhashpally.
खड़गपुर शहर में चार नए कोरोना पाजिटिव, तीन भवानीपुर व एक पांचबेड़िया के रहने वाले कोरोना रोगियों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष संपर्क में आने से बढ़ी रोगियों की संख्या,कोरना फतह कर घर पहुंचे शेख हनीफ फूलों से हुआ स्वागत
रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर शहर में चार नए कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें से तीन भवानीपुर व एक पांचबेड़िया के रहने वाले हैं प्रशासन इन रोगियों को अस्पताल ले जाने की तैयारियां में जुट गई है। इधर कोरना फतह कर घर पहुंचे शेख हनीफ का समर्थकों ने फूलों से स्वागत किया । ज्ञात हो कि भवानीपुर के विजयापल्ली में 43 वर्षीय कोरोना रोगी तीन दिन पहले पाए जाने के बाद 29 जून को रोगी के संपर्क में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर आए कुल 17 लोगों के सैंपल लेकर जांच की गई थी जिसमें से तीन लोग पाजिटिव हुए हैं जिसमें से रोगी के 73 वर्षीय ससुर, 53 वर्षीय पड़ोसी व उसके घर में मिस्त्री का काम करने वाले 19 वर्षीय युवक है। जबकि आरएमपी डाक्टर के माध्यम से मिले कुल 35 लोगों में से 7 लोगों की जांच रिपोर्ट आ गई है जिसमें से पांचबेड़िया का रहने वाला युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है ज्ञात हो कि युवक की तबियन बिगड़ने पर आरएमपी डाक्टर से इलाज करा रहा था इस बीच खड़गपुर शहर थाना पुलिस की ओऱ से आरएमपी डाक्टर व दवा विक्रेताओं को बुखार या कोरोना रोगी के संदेहास्पद रोगियों की जानकारी मांगी गई थी जिसमें से कुल 35 नाम गए थे उसमें से 7 लोगों के रिपोर्ट आए हैं जबकि 28 के बाकी है। इधर स्वास्थय विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 29 को जो 109 लोगों के रिपोर्ट भेजे गए थे उसमें से 20 सैंपल अनिर्णीत थे जिसमें से 4 पाजिटिव पाए गए हैं जबकि मंगलवार को भेजे गए सभी 82 परिणाम निगेटिव है इधर बुधवार को 79 सैंपल भेजे गए हैं जिसका परिणाम गुरुवार को आएगा।
इधर लगातार बढ़ रहे कोरोना रोगियों की संख्या से प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है पर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने को लेकर लोगों में लापरवाही साफ देखी जा रही है। ज्ञात हो कि पुलिस मंगलवार को धरपकड़ अभियान भी चलाया था। इधर इलाज करा कर घऱ वापस लौटे पूर्व वाइस चेयरमैन के घर लौटने पर पांचबेड़िया में समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया हनीफ के वाहन से उतरते ही लोगों ने फूल बरसा स्वागत किया। ज्ञात हो कि शालबनी अस्पताल में इलाज के दौरान ही हनीफ ने वीडियो जारी कर लोगों को मास्क पहनने व बेवजह ना घूमने का आग्रह किया था पर हनीफ की अपील उसके अपने ही पार्टी के नेता, कार्यकर्ता मानते नहीं दिख रहे। इधर सूत्रों से बुधवार को पांच नए कोरोना पाजिटिव होने की खबर है हांलाकि पांचवे रोगी की पुष्टि नहीं हो पाई है।
Milan Boy’s club new working committee formed, will focus on social activity.
Kharagour, Milan boy’s club’s 1st AGM held in premhari Bhavan. Club’s new appointed chairman jagdish Prasad agrawal said club was organising Ganesh puja for more than last two decades. Now club has focused on social activity. A new working committee has been formed unamiously among 65 members for the yr 2020-22. Prem sagar Sharma will preside over the committee. Narsing Agarwal has nominated as General secretary, The committee are as follows Working president Manoj kumar Saha, Vice president Srinivas Plley, Rajesh mittal, Joint secretary..Amit Sharma, Anil singh, Treasurer Ranjit kr.Singh, co-Treasurer Manoj singh, Advisors Pritam Singh, Sundar yadav, Bishnu Gupta, Mitesh Agarwal. The committee will focus on social activites like Blood donation camp, education material to poor Children, winter cloths to needy, Honour to ladies, and help to needy occassionly.
youth congress & CP distributed PPE kit, Mask, Dr. roy’s ideas inspired us to serve the society in this pandemic: Dr. Krishnendu
Kharagpur, Kharagpur Youth Congress Committee and Medinipur District Chhatra Parishad jointly Celebrated Doctor’s Day on the eve of Dr.B.C.Roy birth anniversary. They distributed 40 PPE Kit, 200 Face Mask & awarded memento to Corona Fighters doctors of SD Hospital, Prem Bazar Hospital and S.E.Railway Hospital. Krishnendu mukherjee, superitendent of kgp Sd hospital said Dr. B.C roy’s ideas inspired us to serve the society in this pandemic. District Working Congrees president Debashish Ghosh, Kharagpur Youth Congress president Amit Sharma,Chhatra Parishad district president Ujjal Mukherjee,B.Kalavathi, Alokesh Mahapatra,Kamal Kishore Khana, Choton Sen,Sachin,Manas,Sumit Sharma and others were present on the occassion.
प्रेमी ने फोटो वायरल किया तो प्रेमिका ने दे दी जान
खड़गपुर। प्रेमी ने फोटो वायरल किया तो प्रेमिका ने फांसी लगा जान दे दी उक्त घटना खड़गपुर अनुमंडल के दांतन थाना के दो नंबर तररुई अंचल के पलाशिया गांव में घटी। प्रेमिका जनप्रिया पांडा(18) की लाश को बरामद कर पुलिस अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया पता चला है कि जनप्रिअ का बीते दो तीन साल से प्रेम प्रेसंग चल रहा था जनप्रिया के चचेरे भाई साहेब पांडा का कहना है कि दोनों परिवार शादी के लिए भी राजी थे लाकडाउन के कारण शादी में देर हो रही थी इस बीच लड़के ने प्रेमिका का फोटो वायरल कर दिया था जिसकी शिकायत लड़की के पिता समीर पांडा ने थाना में की थी साहेब का कहना है कि बदनामी के डर से जनप्रिया ने सोमवार को अपने कमरे में साड़ी से पंखे में लटक गया जनप्रिया की मां ने देखा तो लोगों को बुलाने पर घर का दरवाजा तोड़ लाश को बरामद किया गया पता चला है कि जनप्रिया दांतन भट्टर कालेज की छात्रा थी पर बीते साल भर से पढ़ाई छोड़ दी थी। पुलिस का कहना है कि मामले में लड़की वालों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है घटना से इलाके में शोक व उत्तेजना व्याप्त है।
109 में कुल 20 अनिर्णित सैंपल आने से प्रशासन सतर्क, मंगलवार को भेजे गए 82 सैंपल, प्रोबेशनरी आईपीएस मीत कुमार ने किया कंटेमेंट इलाके का दौरा, स्वास्थयकर्मियों को पीपीई किट बांटे
रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर महकमा अस्पताल से भेजे गए 109 सैंपल में से कुल 20 अनिर्णित सैंपल आने से प्रशासन सतर्क है जबकि मंगलवार को 82 और सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। ज्ञात हो कि सोमवार को कुल 109 लोगों के सैंपल भेजे गए थे जिसमें से 20 सैंपल अनिर्णित है जबकि बाकी निगेटिव है अनिर्णित में से कोरोना पाजिटिव की संभावना होती है ज्ञात हो कि इससे पहले पंद्रह अनिर्णित में से शेख हनीफ सहित तीन लोग पाजिटिव निकले थे उसके बाद पाच अनिर्णित में एक पाजिटिव निकला था इस बार कुल 20 अनिर्णित है अब देखना है बुधवार को अनिर्णित के क्या परिणाम आते है। खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि आज लिए गए 82 सैंपल में से 15 आरएमपी व केमिस्ट के दिए गए आंकड़े में से हैं। ज्ञात हो कि मंगलवार को आरएमपी डाक्टरों के बताए कुल 15 लोगों के स्वैब टेस्ट कराने की अनुमति खड़गपुर शहर थाना पुलिस ने एसडीओ से मांगी है। इधर प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी मीत कुमार ने वार्ड नंबर 6 के भवानीपुर कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया व स्वास्थय कर्मियों को आक्सीमीटर, पीपीई किट व फेस शील्ड बांटे। इस अवसर पर खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी व अन्य उपस्थित थे।
मास्क ना पहनने व लाकडाउन मामले में 26 लोग सहित कुल 80 गिरफ्तार गुटखा मामले में गिरफ्तार दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, न्यायालय में पेशी
रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। मास्क ना पहनने व लाकडाउन का उल्लंघन करने सहित कुल 80 लोगों को मंगलवार को पुलिस अभियान चला गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि सोमवार को ही खड़गपुर पुलिस प्रशासन की ओर से माइकिंग कर लोगों को सुबह 7 से शाम 7 बजे तक व रात 9 से सुबह 5 बजे तक जनता कर्फ्यू का एलान किया था व लाकडाउन के नियम ना मानने, बेवजह इधर उधर घूमने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने व पान गुटखा खा सार्वजनिक जगहों पर थूक फेंकने से कार्रवाई की बात कही गई थी। मंगलवार को खड़गपुर शहर थाना पुलिस शहर भर में अभियान चला मास्क ना पहनने व लाकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 26 लोगों को गिरफ्तार किया जबकि सामूहिक अपराध के मामले में सेक्शन 34 के तहत कुल 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इधर सोमवार को अवैध तरीके से गुटखा रखने के आरोप में गोलबाजार से गिरफ्तार जितेंद्र कुमार गुप्ता व महेश प्रसाद गुप्ता को खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया गया। ज्ञात हो कि जितेंद्र का भवानीपुर में घर है जबकि महेश गोलबाजार के ही रहने वाले हैं खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि सोमवार को सूचना के आधार पर पुलिस गोलबाजार में छापा मार पर 3 बोरा कई कंपनियों के गुटखा जब्त किए गए जो कि 84 किलो का था। पुलिस का कहना है कि बंगाल सरकार ने 7 नवंबर 19 को तंबाकू या निकोटिन जैसे जहरीले पदार्थों से बने गुटखा व पान मसाला के उत्पादन , संरक्षण व बिक्री में एक वर्ष की अवधि के लिए रोक लगा रखी है जिसका उल्लंघन करने के आरोप में जितेंद्र गुप्ता व महेश गुप्ता को गिरफ्तार कर गुटखा जब्त कर लिया गया। दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 व 51बी के तहत मामला दर्ज कर आज खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया गया।