Home Blog Page 372

खड़गपुर में मिला एक और कोरोना पाजिटिव, कोलकाता के अस्पताल ने रोगी का बिना चिकित्सा किए लौटाया वापस, मंगलवार को कोविड अस्पताल में की जाएगी शिफ्ट, ट्यूमर का आपरेशन कराने कोलकाता गया था रोगी

0


                         रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर में सोमवार को एक और कोविड-19 रोगी मिला है जिससे प्रशासनिक हलचल शुरु हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार दीवानमारो के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग ट्यूमर से पीड़ित था जिसका आपरेशन कराने वह कोलकाता गया था जहां अस्पताल प्रबंधन ने पहले बुजुर्ग की कोविड जांच की बात कही व 4 तारिख को रोगी का स्वैब सैंपल लिया गया 5 को रोगी कोरोना पाजिटिव पाया गया जिसके अस्पताल ने रोगी को भर्ती लेने से इंकार कर दिया जिसके कारण सोमवार को रोगी बिना इलाज के फिर से खड़गपुर आ गया। सूत्रों का कहना है कि शालबनी में डाक्टर व नर्सों को कोरोना होने के कारण रोगी को अन्यत्र शिफ्ट किया जा सकता है। रोगी खड़गपुर से ही संक्रमित होकर गया था या कोलकाता जाते वक्त रास्ते में संक्रमित हुआ यह पता नहीं चल पाया है। ज्ञात हो कि बीते दो दिनों से कोविड के सैंपल निगेटिव आ रहे थे जिससे स्वास्थय विभाग कुछ राहत महसूस कर रहा था पर दीवानमारो की घटना की खबर आते ही स्वास्थय विभाग पुनः चिंतित हो गई है। खड़गपुर शहर में रोगियों की संख्या जहां तीन दर्जन से ज्यादा हो गए हैं वहीं दीवानमारो के कंटेनमेंट होते ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी शहर में डबल डिजिट हो जाएगी। ज्ञात हो कि खड़गपुर महकमा अस्पताल की ओर से रविवार को भेजे गए 32 सैंपल निगेटिव आए हैं जबकि सोमवार को कुल 137 सैंपल भेजे गए हैं इससे पहले शनिवार के भेजे गए 72 सैंपल भी निगेटिव आए थे यानि बीते दो दिनों में कुल 104 सैंपल निगेटिव आए हैं। इधर भगवानपुर इलाके में एक 29 वर्षीय मानवाधिकार एक्टिविस्ट युवती के चिकनगुनिया होने की खबर है हांलाकि इस पर समाचार लिखे जाने तक आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।       

दीघा के ताजपुर में समुद्र में डूबने से एक की मौत दूसरा लापता तीसरे को जीवित बचा लिया गया

0

खड़गपुर। हावड़ा व हुगली से पांच दोस्त आए थे दीघा घूमने
 खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा के ताजपुर समुद्र तट पर नहाने के दौरान हावड़ा के शिवरपुर निवासी गुलाम मोहम्मद(25) नामक एक युवक की डूबने से मौत हो गई जबकि मोहम्मद जुनैद(30) नामक एक और युवक लापता है दीघा कोस्टल थाना पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई से दीघा समुद्र तट पर्यटन के लिए खुलने के बाद से पर्यटकों का आना-जाना शुरू हो गया। शुक्रवार को भी हावड़ा व हुगली से पांच दोस्त निजी गाड़ी बुक करके दीघा घूमने के लिए आए जिनमें से तीन दोस्त आज ताजपुर समुद्र तट पर नहाने के लिए शनिवार की दोपहर गए। नहाने के दौरान इनमें से एक युवक डूब गया जबकि दूसरा लापता है वहीं इनमे से उजीर अहमद नामक एक को बचा लिया गया पता चला है कि स्थानीय डाभ विक्रेता व गोताखोरों की मदद से उजीर को बचा लिया गया स्पीड बोट से खोज जारी है। मंदारमणि कोस्टल थाना  प्रभारी शुभजित सरकार का कहना है कि दीघा के होटल लाज खोलने की अनुमति मिलने के बावजूद समुद्र में स्नान पर रोक लगी हुई है पर ये लोग सरकारी नियमों की उपेक्षा कर नहाने चले गए जिसके बाद उक्त घटना घटी।

मास्क ना पहनने के आरोप में खड़गपुर शहर से 55 गिरफ्तार, पुलिस ने लोगों को किया आगाह

0

खड़गपुर। खड़गपुर शहर थाना पुलिस ने मास्क ना पहनने के आरोप में कुल 55 लोगों को गिरफ्तार किया है व इन लोगों के खिलाफ लाकडाउन का उल्लंघन का मामला दर्ज कर जुर्माना वसूल गया है। ज्ञात हो कि इससे पहले गुरुवार को 20 व मंगलवार को मास्क के 26 सहित कुल 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। खड़गपुर शहर में बढ़ते पाजिटिव मामले व पुलिस कार्रवाई के बावजूद लोग मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में कोताही बरत रहे हैं जिससे क्षुब्ध होकर खड़गपुर के एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने आज अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है व लोगों को घर में रहने की हिदायत दी है एसडीपीओ का कहना है कि लगातार बोलने व कार्रवाई के बावजूद कई लोग दिन में सुबह शाम दो बार बाजार करने के बहाने निकल रहे हैं तो कोई बैंक से पैसा निकालने तो कोई दवा लेने के नाम पर प्रेसक्रिप्शन ले घूम रहे हैं जो कि चिंता की बात है। ज्ञात हो कि एसडीपीओ ने शनिवार की रात फेसबुक पोस्ट कर सात लोगों के कोरोना पाजिटिव होने की बात कही है जिसे लोग अपने पोस्ट पर शेयर तो कर रहे हैं पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क लगाने संबंधी हिदायत के प्रति उदासीन है। जानकारों का मानना है कि जिस तरह से शहर के लोग कोरोना के चपेट में आ रहे हैं अगर एहतियात नहीं बरते तो कम्युनिटी स्प्रेड में देर नहीं लगेगी। इधर कई जनप्रतिनिधि पर भी मास्क पहनने को लेकर उपेक्षित रवैया अपनाने का आरोप है।

खड़गपुर में कोरोना का चौतरफा हमला, रेल व नगरपालिका दोनों इलाकों में मिला कोरोना पाजिटिव, एक साथ सात लोग पाए गए पाजिटिव, युवती, जवान से लेकर वृद्ध तक हुए शिकार

0

                            रघुनाथ प्रसाद साहू 
खड़गपुर। खड़गपुर शहर में कोरोना का चौतरफा हमला जारी है शनिवार को कुल 7 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिससे रेल व जिला प्रशासन की चिंता में इजाफा हुआ है व प्रशासन रोगियों को अस्पताल भेजने, संपर्क में आए लोगों को क्वारेंटाईन करने व कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए तैयारियां शुरु कर दी है। ज्ञात हो कि खड़गपुर महकमा अस्पताल में गुरुवार को भेजे गए 72 सैंपल में पांच अनिर्णित थे जिसमें से चार कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जबकि रेल स्वास्थय विभाग की ओर से कराए गए परीक्षण में कुल तीन लोग पाजिटिव पाए गए हैं। खड़गपुर महकमा अस्पताल के सुपरिटेंडेंट कृष्णेंदु मुखर्जी  ने बताया कि शुकवार को भेजे गए 58 सैंपल में सभी निगेटिव आए हैं जबकि शनिवार को भी 72 लोगो के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। जिला स्वास्थय विभाग में जो चार कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं इसमें से दो भवानीपुर वार्ड नंबर छह के कोरोना रोगी के प्रत्यक्ष संपर्क में आए लोग है जबकि बाकी दो ओल्ड सेटलमेंट इलाके के कटहल गली इलाके की मां-बेटी है जबकि युवती के पिता का गोलबाजार में चाट दुकान है। पता चला है कि रोगियों का ट्रेवल हिस्ट्री है व दोनों कानपुर से आई है। खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि खड़गपुर रेल मुख्य अस्पताल की ओर से भेजे गए सैंपल में से तीन रोगी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें से एक आरपीएफ जवान है जबकि दूसरा रिटायर्ड रेलकर्मी है व तीसरा कलाईकुंडा से है तीनों का रेल मुख्य अस्प्ताल में इलाज हो रहा है चौधरी ने बताया कि जिला स्वास्थय विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है व जो भी दिशानिर्देश है जिला स्वास्थय विभाग उस अनुसार काम करेगी। पता चला है कि आरपीएफ जवान खड़गपुर का ड्यूटी खड़गपुर में था उसका भी ट्रेवल हिस्ट्री है जवान बिहार के सीवान गया हुआ था जहां से 15 जून को वापस खड़गपुर लौटा था व आरपीएफ बैरक में ही रहकर काम कर रहा था आरपीएफ जवान के संपर्क में आए तीस लोगों को क्वारेंटाइन में भेजा जा रहा है ज्ञात हो कि अप्रैल में दिल्ली से आए आरपीएफ जवानों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद भी बड़ी संख्या में जवानों को क्वारेंटाइन में भेजा गया था हांलाकि उस वक्त संक्रमित हुए खड़गपुर रेल मंडल के लगभग नौ जवान स्वस्थ हो चुके हैं इधर फिर से जवान के संक्रमित होने से रेल प्रशासन चिंतित है। जबकि लगभग 65 वर्षीय रिटायर्ड रेल कर्मी वार्ड संख्या 9 के कुम्हार पाड़ा बागान बाड़ी का रहने वाला है बीते 24 जून को स्ट्रोक होने से उसे खड़गपुर रेल मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था पता चला है कि उसके घर में उसकी पत्नी दो बेटे दो बहू व दो बच्चे भी है इन सभी को क्वारेंटाइन में भेजा गया है इधर रेल के साथ टाइअप होने के काऱण कलाईकुंडा से भर्ती हुई गर्भवती महिला भी पाजिटिव पाई गई है। पता चला है कि खड़गपुर रेल मंडल में कार्यरत एक टीटी भी चार दिन पहले कोरोना पाजिटिव पाया गया था व उसका इलाज हावड़ा स्टेशन के समीप कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां से शनिवार को स्वस्थ होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि नई खोली के डेढ़ नंबर में एक रेलकर्मी के संक्रमित होने की खबर है पता चला है कि तबियत बिगड़ने पर रेलकर्मी को पहेल रेल मुख्य अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से उसे गार्डेनरीच में भर्ती कराया गया जहां जांच में उसे संक्रमित पाया गया। पता चला है कि रेल स्वास्थय विभाग के कर्मचारियों ने नई खोली, डेढ़ नंबर में शुक्रवार को जाकर उसके दो बच्चों को होम क्वारेंटाइन में रहने को कहा है हांलाकि इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।ज्ञात हो कि इससे पहले चालीस इनकंक्लुसिव केस में आठ कोरोना रोगी पाए गए थे यानि 20 फीसदी पर पांच में चार पाए जाने से 80 फीसदी पाजिटिव पाए गए हैं जो कि चिंता की बात है।   

Rath yatra utsav conclded with niladribije, Prayed lord jagannath will eradicate pandemic, People shown Laxmi Narayana’s kali form

0

                 raghunath prasad sahu
Kharagpur, After Bahuda Yatra  (Return from Gundicha mandir to main temple )  people darshan the three deities in SUNABES  (with golden ornament).on third day of bahuda yatra the three deities  returned to main temple from Rath on friday night. Balabhadra and devi Subhadra returned  smoothly to main temple, but when Lord Jagannath was returning  to main temple his wife Devi LAXMI  objected jagannath to entry, this form of  LAXMI known as Laxmi NARAYANA’S KALI.

Lord Jagannath said sorry to Laxmi after that laxmi permitted jagannath to enter into temple. The three deities sudarshan, balbhadra & subhadra were happy after returning to main temple. That rituals is called NILADRIBIJE. Rath utsav completed with niladribije with pray that world will be free from covid-19 pandemic & coming year rath yatra will be celebrated tradionally, with full swing.

अंफान क्षतिपूर्ति को लेकर पुलिस- जनता के बीच हंगामा, टीएमसी- भाजपा के बीच संघर्ष

0

बीते दिनों आई आमफान तूफान से हुई क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर पूर्व मेदिनीपुर जिले के पटाशपुर में स्थानीय लोगों ने सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन जताया जिसे लेकर पुलिस के साथ आंदोलनकारियों का संघर्ष हो गया जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को अश्रुगैस छोड़ने पड़े। जानकारी के मुताबिक पटाशपुर एक नंबर ब्लॉक के एगरा-बाजकुल राज्य सड़क पर मतीरामपुर में सैकड़ों की संख्या में गांव वाले सड़क पर उतर आए व प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। घटना की खबर मिलने पर स्थानीय महकमा के अधिकारी वहां उपस्थित हुए गांव वालों ने उन्हें भी घेरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस वाहिनी वहां पहुंची उन्हें देखकर गांव वालों का गुस्सा और भी भड़क उठा। उन लोगों ने पुलिस के साथ ही झड़प शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस को गांव वालों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज व अश्रुगैस का सहारा लेना पड़ा। भाजपा नेता अनुप चक्रवर्ती का कहना है कि शातंपूर्ण चल रहे आंदोलन को पुलिस ने लाठीचार्ज व अश्रुगैस छोड़ हिंसक बना दिया जबकि टीएमसी घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भाजपा के उकसावे में आकर लोग हिंसा में उतार हो गए पता चला है कि दोनों पक्ष के कई लोग घायल हुआ है घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

                  टीएमसी- भाजपा के बीच संघर्ष 
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना के सरबेड़िया ग्राम पंचायत इलाके में तृणमूल और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई इसमें दोनों पक्षों के कई कार्यकर्ता घायल हुए। जानकारी के मुताबिक आज जब पंचायत कार्यालय में भाजपा समर्थक ज्ञापन देने पहुंचे थे उसी वक्त तृणमूल के कुछ समर्थक वहां आए और कार्यालय में हंगामा मच गया। दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें दोनों ही ओर के कई कार्यकर्ता घायल हुए। इधर तृणमूल का कहना था कि बीते दिनों जब वे लोग जनता को साथ लेकर एक मीटिंग कर रहे थे उस वक्त भाजपा के कुछ समर्थक वहां आए और उन पर आक्रमण कर दिया था। हालांकि दोनों पक्ष अपने ऊपर लगाए गए आरोप से इंकार कर रहे है। हंगामे के बीच दासपुर थाना पुलिस ने इलाके में जाकर मामले को शांत कराया।

फिर से पांच अनिर्णित परिणाम रहे स्वैब सैंपल के, पांचबेड़िया में हुआ मेडिकल स्क्रीनिंग, अब तक खड़गपुर के कुल चालीस अनिर्णित में से 8 हो चुके हैं कोरोना पाजिटिव, औसतन पांच अनिर्णितों में से एक परिणाम पाजिटिव हुए हैं

0

                           रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर महकमा अस्पताल से गुरुवार को भेजे गए 72 में से कुल पांच सैंपल अनिर्णित रहने से प्रशासन की चिंता बढ़ा गई है जबकि आज कुल 58 सैंपल भेजे गए। ज्ञात हो कि इससे पहले कुल चालीस अनिर्णित सैंपल से आठ कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं इसलिए अनुमान है कि शुक्रवार को आए पांच अनिर्णित में एक कोरोना पाजिटिव हो सकते हैं। शनिवार की शाम में ही इस बात का निर्णय हो सकेगा इधर शुक्रवार को  भेजे गए 58 सैंपल के परिणाम भी शनिवार को मिलने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि सबसे पहले पंद्रह अनिर्णित मामले हुए थे जिसमें शेख हनीफ सहित तीन लोग पाजिटिव निकले थे उसके बाद पांच अनिर्णित में एक पाजिटिव निकला था इसके बाद कुल 20 अनिर्णित मामलों में से तीन भवानीपुर व एक पांचबेड़िया से पाजिटिव निकले थे अब देखना है कि शुक्रवार को अनिर्णित निकले पांच के शनिवार को क्या परिणाम आते है।इधर पुलिस प्रशासन स्वास्थय विभाग की सहायता से शुक्रवार को बालू बस्ती में मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की ताकि संक्रमण में रोक लगाया जा सके इस अवसर पर एसडीपीओ सुकमल कांति दास, खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी व अन्य अधिकारी  मौके पर मौजूद थे। पुलिस प्रशासन भी लगातार मास्क ना पहनने वाले व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों के खिलाफ कार्ऱवाई कर रही है हांलाकि इसके बावजूद कई लोग मामले को लेकर गंभीर नहीं है जिसके काऱण शहर में संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है।

Protest rally in kharagpur by aituc, citu & intuc against cental & state govt.

0

 Khargpur. A protest rally marched on friday by aituc, citu, intuc jointly from Bara Batti to Hara Karkhana, malancha road. Aituc leader Biplab bhattacharya said
 We are protesting against central & state govt  anti people policy across the country today. Protest held in nimpura, gopali, sabang also. Citu leader sabuj ghorai said we had 9 points demand like  against privatisation of coal industry, railways, against di-investment of multiple state properties including banks, insurance, LIC, intuc leader Tapan bose said unorganized workers shoud get min 7500 monthly wages. icds, asha, workers should be given Financial package of 10,000 rupees per month, private company workers should get salary during lockdown. Basudeb Banerjee, anit baran  Mondal, Kali Nayak,  Amitabh Nandi, Amar chatterjee, debashish ghosh & others joined the rally.

26 units blood collected in blood donation camp organised by sermc open line br-1 at bcn shed, nimpura

0

kharagpur,   2nd consecutive Blood Donation of the season  was organised on friday by Open Line  Branch – I of SERMC Kharagpur at Wagon Depot Nimpura under the leadership  of Biplab Das Choudhury ,  Branch Secretary and Sandipananda Jana,    Branch President.  Lalbabu, divn co-ordinator,  Ranjit   Bhaduri, COB were present on the occasion. ADME/KGP  Nitish Kumar & Sumit Kumar Gupta praised the sermc for organising the camp during pandemic. Total 26 donors donated Blood on the occasion. 

DSO gheraoed DM, SDO office demanding waived off school7, colleges fee

0

Kharagpur, Students organization DSO gheraoed DM, SDO, BDO & other officees demanding waived off school, colleges fee in west midnapur, DSO demanded to release all fees of students, to give them free bus pass and also demands to the Government to give their rental money and the electric bill of the mess.  Bratin Das, the Distric Secretary  of AIDSO Paschim Medinipore District Committee leads the protest rally in Belda he said, After declaring the result of Madhyamik Examination the class of XI will be started. We demand to release all fees of the students and to give them the free bus pass.”
In Medinipur the protest rally started from Collectory to DI Office. The rally was lead by District President  Biswaranjan Giri.  He says, “A lot of students continued their study, staying from mess. During this lockdown thay cannot stay at mess but thay are forcd to give the rental money and electric bill.  In this situation we demand to the Government to announce an economic package. Tapas jana said in some places we placed deputation to officials in this regard.