खड़गपुर। एयरफोर्स कलार्कुंडा में सूबेदार पद पर कार्यरत 44 वर्षीय जवान ई. शंकर की अस्वाभाविक मौत के बाद उसका अंतिम परीक्षण करा शव को तमिलनाडु के वेल्लोर पैतृक आवास ले जाया गया। ज्ञात हो कि गुरुवार की सुबह शंकर को उलटी सहित अन्य शिकायत हुई तो कलाईकुंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शाम में उसकी मौत हो गई शुक्रवार की शाम उसका अंत्यपरीक्षण करा दमदम एयरपोर्ट ले जाया गया जहां से उसके पैतृक आवास तमिलनाडु के वेल्लोर ले जाया जा सके ताकि परिजन अंतिम संस्कार में शामिल हो सके। पता चला है कि शंकर का लीवर डैमेज हो गया था जिसके कारण उसे बचाया नहीं जा सका। शंकर का बेटा तमिलनाडु में रहता है जबकि पत्नी सुनीता व बेटी कलाईकुंडा एयरफोर्स क्वार्टर में रहते थे। कलाईकुंडा टीओपी प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि शंकर की मौत के बाद उसके शव को परिजन को सौंप दिया गया है। इधर कलाईकुंडा के समीप बनकाठी गांव के रहने वाले असित शीट(37) नामक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी के फंदे पर लटक गया है उसको खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना के वक्त असित पतिनी बकरी चराने के लिए गई थी और बेटी अपने मामा घर मानिकपाड़ा गई हुई थी जबकि बेटा घर के पास खेल रहा था तभी एकांत पाकर असित ने आत्महत्या कर ली पता चला है कि असित मजदूरी कर जीवनयापन करता था।
SERMC, Workshop Branches Observed Protest Day opposing the Privatisation of Indian Railways,
SERMC, Workshop Branches Observed Protest Day on 10th July’2020 opposing the Privatisation of Indian Railways, freezing of DA, selling of 109 Railway routes to Private Companies, 50% surrender of non safety Vacant posts, privatisation of Stores and work shops, abolishment of NPS etc.
Rakesh Kumar Singh, Coordinator/WS said we demanded reinstatement of old pension scheme for the benrfit of employees. Arnab Mukherjee, Dy.Coordinator/WS, Surendra Kumar, Secy, Br-IV, Eswar Rao Secy, Br-III, Sri. Sekhar, Secy, Br-I, Sri. Sujoy Kumar Bose, Secy, Br-V, Sri. Shiva Murty, Secy, Br-II, and other office bearers of all branches in front of workshop main gate, Kharagpur. Memorandum was handed over to CWM, WS S K Chowdhry, Kharagpur for forwarding to higher authorities.
खड़गपुर रेल वर्कशाप में शार्ट सर्किट से आग, बड़ा हादसा टला, सबंग में इलेक्ट्रिक दुकान में आग से लाखो का स्वाहा
खड़गपुर। खड़गपुर रेल वर्कशाप के एमसीआर शाप में शुक्रवार की दोपहर शार्ट सर्किट से आग लग गई पता चला है कि लंच आवर होने के कारण ज्यादातर लोग घटनास्थल में नहीं थे कर्मचारियों ने आग को देखा तो लाइन डिस्कनेक्ट कर आग पर काबू पाया जा सका अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इधर शुक्रवार को तड़के 4 बजे पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग थाना के बाजार इलाके में एक इलेक्ट्रिक की दुकान में आग लगने से लगभग 15 से 20 लाख का माल जलकर स्वाहा हो गया।
दमकल ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू कर पाया। जानकारी के मुताबिक हरगौरी इलेक्ट्रिक नामक दुकान से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने दमकल को तुरंत सूचना दी। थोड़ी देर में खड़गपुर शहर से एक दमकल की गाड़ी तुरंत सबंग के लिए रवाना हो गई वहां पहुंचकर दमकल ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट का बताया जा रहा है। दुकान के मालिक रतन दास का कहना है कि अनलॉक लागू होने के बाद से उन्होंने दुकान में कई लाख रुपए का नया माल मंगाया था इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान बिकवाली ना होने से पहले से भी बहुत माल स्टॉक था। सारा कुछ मिलाकर करीब 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
डीजी ने किया खड़गपुर का दौरा, जिला पुलिस के कार्यों की प्रशंसा की, इएफआर व जीआरपी लाइन का भी किया मुआयना एसपी ने कहा जिले के 33 कंटेनमेंट जोन में विशेष फोकस
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर शहर में कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए राज के डीजी श्री वीरेंद्र ने आज खड़गपुर का दौरा किया। इस दौरान वे जिले के आला पुलिस अधिकारियों के साथ मिले व खड़गपुर नगरपालिका के सभाखक्ष में प्रशासकीय बैठक भी की। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलो पुलिस की कोरोना से लड़ने की उनके काम की प्रशंसा की कहा कि जब से कोरोना शुरु हुआ है वे नहीं आ पाए थे यहां जो भी पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं उन्हें बैक करने के लिए वे पहुंचे है। डीजी ने इएफआर बटालियन सलुवा व खरीदा फांड़ी के पास स्थित जीआरपी के पुलिस लाईन का भी मुआयना किया। इस अवसर पर डीआईजी वीपारिवारिक े समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
एसपी ने बताया कि जिले में कुल 33 कंटेनमेंट जोन है जो पहले बफर जोन था व एफेक्टेड एरिया था उसे मिला दिया गया है व बड़े पैमाने पर इस पर काम होना है। उन्होने कहा कि 33 कंटेनमेंट जोन में उनलोगों का फोकस है ताकि संक्रमण और ज्यादा ना फैले। घोषित 33 के अलावा जो भी कंटेनमेंट जोन है वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा लेकिन नार्मल एक्टिविटी चलेगी ज्ञात हो कि 33 में से 12 कंटेनमेंट जोन खड़गपुर में है। उन्होने बताया कि कड़गपुर में एसडीओ वैभव चौधरी, एडिशनल एसपी काजी शमसुद्दीन अहमद, एसडीपीओ सुकमल कांति दास व एडमिनिस्ट्रेटिव बोर्ड के चेयरमैन प्रदीप सरकार सहित अन्य को मिलाकर स्पेशल टीम है जो कि मिल कर काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि सब डिवीजनल टास्क फोर्स की बैठक से डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स में जो इनपुट आते हैं वहां वे खुद को-आर्डिनेट करते हैं व जो भी हेल्प की जरुरत होती है वह किया जाता है।
तीन आरपीएफ जवान सहित रेल इलाके में चार नए कोरोना पाजिटिव रेल की ओर से भेजे गए थे सैंपल, खड़गपुर महकमा अस्पताल के भेजे गए सभी 72 निगेटिव,लापरवाही के कारण मामले बढ़े: सीएमओएच
रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। तीन आरपीएफ जवान सहित रेल इलाके में चार नए कोरोना पाजिटिव बुधवार को मिले है जिससे खड़गपुर शहर में रोगियो की संख्या साढ़े तीन दर्जन से ऊपर हो गई है इधर खड़गपुर महकमा अस्पताल के भेजे गए मंगलवार के सभी 72 सैंपल निगेटिव खड़गपुर आए हैं। खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु ने बताया कि चार लोग रेल इलाके से कोरोना पाजिटव हुए हैं जिसमें से तीन आरपीएफ जवान है ज्ञात हो कि ये सैंपल रेल प्रशासन की ओर से भेजे गए थे इधर सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार 9 परिणाम अनिर्णनीत है जिससे गुरुवार को भी शहर से अच्छी खबर आने की उम्मीद नही है ज्ञात हो कि अब तक शहर में कुल 45 अनिर्णित में से 9 केस पाजिटिव पाए गए थे। खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि उसके पास तीन आरपीएफ जवान के पाजिटिव होने की खबर है चौथे की जानकारी उसके पास नहीं है पता चला है कि चौथा रोगी रेलवे के सफाई कर्मी है हांलाकि रेल प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इधर बेलदा के एक शिक्षक व डेबरा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर, नर्स व कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से लोग आतंकित हो गए है ज्ञात हो कि डेबरा अस्पताल के चिकित्सक बीते दिनों अपनी सेवा देने के लिए सालबनी सुपर स्पेशलिटी समेत जिले के एक दो अन्य अस्पतालों में भी गए थे फिर दोबारा से वह डेबरा अस्पताल लौटे थे जिसके बाद सुरक्षा के लिहाज से डॉक्टरों, नर्सों व अन्य कर्मचारियों समेत 50 लोगों को नमूना जांच के लिए लिया गया था। उनमें से 2 डॉक्टर 2 नर्स व एक अस्पताल कर्मचारी व एक रोगियों के लिए खाना बनाने वाली महिला जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई जिसके बाद पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। प्रशासन की ओर से संक्रमित पाए गए सभी को इलाज के लिए भेज दिया गया है व साथ ही पूरे अस्पताल परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है।इधर जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी निताई चंद्र मंडल का कहना है कि लोगों की लापरवाही के कारण खड़गपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है शहर में कई जगहों पर लोगों को बिना मास्क के घूमते हुए देखा जा रहा है लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी ठीक से नहीं कर रहे हैं।
रोड सेफ्टी के लिए जागरुकता बढ़ाने का आग्रहः डीआईजी वी सोलोमान नेस कुमार, पुलिस की ओर से खड़गपुर सहित जिले भर में सेफ ड्राइव सेफ लाइफ अभियान चलाया गया, खड़गपुर, मेदिनीपुर सहित अनय जगहों पर निकली मोटरसाईकिल रैली
खड़गपुर। रोड सेफ्टी के लिए जागरुकता बढ़ाने का आग्रह डीआईजी वी सोलोमान नेस कुमार ने आज मेदिनीपुर में आयोजित सेव ड्राइव सेफ लाइफ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा। डीआईजी नेसकुमार ने कहा कि वह पुलिस से अनुरोध करेंगे कि प्रोसेक्युशन के साथ जागरुकता शिविर ज्यादा से ज्यादा आयोजित हो। उन्होने कहा कि लाकडाउन के कारण आम लोग आर्थिक दिकक्त का सामना कर रहे हैं ऐसे समय में हमें जागरुकता पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी दीनेश कुमार ने ट्राफिक सिस्टम को दुरुस्त बनाने में क्या पहल की गई इसे विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्रतिकूल परिस्थितियों में काम करने वाले ट्राफिक पुलिस को छाता, हेलमेट व दिया गया।
इधर सेव ड्राइव सेव लाइफ के तहत खड़गपुर शहर में मोटरसाईकिल रैली निकाली गई जो कि शहर भर में परिक्रमा की झपाटापुर में टेबलो के गुजरने के समय एडिशनल एसपी हेडक्वार्टर अमलान कुसुम घोष, डीएसपी हेडक्वार्टर परवेज सरफराज, खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी व अन्य वरीय पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
छत्तीसपाड़ा के युवक ने फांसी लगा आत्महत्या की, कलाईकुंडा इलाके में पेड़ से लटकता शव मिला
खड़गपुर। छत्तीसपाड़ा के रहने वाले 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली जिससे इलाक में शोक व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर शहर के छत्तीसपाड़ा के रहने वाले युवक निखिल श्रीवास्तव ने फांसी लगा आत्महत्या कल ली जिसके बाद शव का मंगलवार को अंत्यपरीक्षण करा शव को परिजन को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया। पता चला है कि निखिल बीते एक महीने से गोलबाजार भंडारी चौक के पास लस्सी दुकान में काम करता था सोमवार को उसे साप्ताहिक वेतन भी मिला था जिसके बाद उसने काम से छुट्टी लेकर अपने दोस्त के साथ दिन भर घूमा व रात में अपने कमरे में आ फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पता चला है रात का खाना लेकर निखिल के कमरे में आई तो पता चला कि उसने फांसी लगा ली है पता चला है कि निखिल के माता पिता नहीं है दोनों भाई एस साथ रहते थे। घटना के बाद पुलिस लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण कर शव को परिजन को सौंप दिया। इधर खड़गपुर लोकल थाना इलाके के कलाइकुण्डा क्षेत्र के केटासोल गांव में रहने वाला रंजीत चालक (45) का फंदे से लटकता शव बुधवार की सुबह घर से थोड़ी दूर एक पेड़ पर फंदे से लटकता देखा। पता चला है कि बीते दिनों मृतक की पुत्री किसी युवक के संग प्रेम संबंध के कारण घर से चली गयी थी व रंजीत का अपने सास के साथ भी अनबन था जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। कलाईकुंडा पुलिस फांड़ी प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण वह मानसिक तनाव में था,जिसके कारण उसने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
137 सैंपल के परिणाम निगेटिव रहे, 72 सैंपल मंगलवार को और भेजे गए
खड़गपुर। सोमवार को खड़गपुर महकमा अस्पताल से भेजे गए कुल 137 सैंपलों के परिणाम निगेटिव रहे जबकि मंगलवार को कुल 72 सैंपल और भेजे गए हैं। इधर दीवानमारो, नीमपुरा के प्रांतिक मैदान ने पास पुलिस ने आज कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है ज्ञात हो कि सोमवार की रात 70 वर्षीय़ वृद्ध के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद उसके परिजनों को भी क्वारेंटाईन कर दिया गया है। जबकि रोगी को कोविड अस्पताल में भेजे जाने की खबर है। वार्ड के पूर्व पार्षद अनित बरण मंडल ने बताया कि वृद्ध बंद पड़े डेवी फैक्ट्री का पूर्व कर्मचारी था। इधर 6 जुलाई को पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कुल 43 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें से पूर्व मेदिनीपुरम में 37 रोगी पाए गए जिससे 6 जुलाई तक जिले में रोगियों की संख्या 448 जा पहुंची जबकि सक्रिय रोगियों की संख्या 138 है इधर पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 6 जुलाई को कुल 7 मामले पाए जाने से जिले में रोगियों की संख्या 425 पहुच गई जबकि सक्रिय रोगियों की संख्या 66 है इधर झाड़ग्राम जिले में 6 जुलाई तक कुल 25 रोगी में 19 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं जिससे कुल 6 सक्रिय रोगी है।
पुलिस ने पांचबेड़िया में आरएमपी डाक्टर व स्वास्थय कर्मियों का किया सम्मान, 18 आरएमपी व 7 स्वास्थयकर्मी किए गए सम्मानित
खड़गपुर। खड़गपुर शहर थाना पुलिस की ओर से पांचबेड़िया में आरएमपी डाक्टरों व स्वास्थय कर्मियों के लिए सम्मान कार्यक्रम का आय़ोजन किया गया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी काजी शमसुद्दीन अहमद ने कोविड-19 रोगियों की शिनाख्तीकरण में आरएमपी डाक्टरों की भुमिका की सराहना की। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने स्वास्थय कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस महामारी में स्वास्थयकर्मी जिस तरह जान जोखिम में डाल कोरोना के खिलाफ चल रहे लड़ाई में साथ दे रहे हैं वह प्रशंसनीय है ज्ञात हो कि इस अवसर पर कुल 18 आरएमपी डाक्टर व 7 स्वास्थय कर्मियों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर खड़गपुर नगरपालिका के एडमिनिस्ट्रेटिव बोर्ड के सदस्य तैमूर अली व अन्य उपस्थित थे।
शेख हनीफ ने लोगों को बताए कोरोना से बचने के गुर, की वर्चुअल टेलीकांफ्रेस, जागरुकता शिविर व कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया, पुलिस प्रशासन स्वास्थय कर्मियों को दिया गया थर्मल गन व पल्स आक्सीमीटर
खड़गपुर। एक ओर जहां पुलिस प्रशासन कोरोना को लेकर लगातार जागरुकता शिविर व कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर रही है वहीं कोरोना से जंग जीत आए पूर्व चेयरमैन शेख हनीफ ने लोगों को कोरोना से बचने के गुर टेलीकांफ्रेसिंग के माध्यम से बताए। ज्ञात हो कि शेख हनीफ बीते दिनों शालबनी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से इलाज करा कर आऩे के बाद होम क्वारेंटाइन में है व स्वास्थय लाभ कर रहे हैं। भवानीपुर में आयोजित जागरुकता शिविर को पांचबेड़िया स्थित अपने घर से टेलीफोन में संबोधित करते हुए शेख हनीफ ने अपने तजुर्बे बांटे व लोगों को कोरोना के प्रति सावधान रहने को कहा ना कि खौफ खाने को उन्होने लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने व लहसुन खाने की सलाह दी ताकि इमयुन सिस्टम दुरुस्त रहे। इस अवसर पर एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने लोगों को शारीरिक व्यायाम करने की सलाह दी। खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क पहनने की सलाह दी खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने लोगों को आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन कोरोना की इस लड़ाई में लोगों के साथ है इस अवसर पर स्वास्थकर्मियों को थर्मल गन व पल्स आक्सीमीटर दिया गया ताकि स्वास्थय कर्मी घर घर जाकर सुचारु तरीके से मेडिकल स्क्रीनिग कर सके। इस अवसर पर वार्ड संख्या 6 के पार्षद बाबू कुंडु व अन्य उपस्थित थे।