Home Blog Page 370

ट्रेन हाकर की लाश तालाब से बरामद, हत्या की आशंका

0

खड़गपुर। ट्रेन में चाय बेचने वाले अनु नंदी नामक 40 वर्षीय हाकर की लाश पुलिस ने बेलदा थाना के तालाब से बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात अनु के पड़ोसी ने अनु को घर से बुला ले गए उसके बाद से लापता था शनिवार को अनु की लाश तालाब से बरामद हुई जहां तालाब के पास से शराब की बोतल भी पड़ी हुई मिली। अनु के दोस्तों का आरोप है कि अनु की हत्या कर तालाब शव मे फेंक दिया गया। पता चला है कि अनु ट्रेन में हाकरी करता था लेकिन लाकडाउन के कारण गांव में ही जो काम मिल जाता था वही करता था। अनु गुरुवार को घर में पत्नी के साथ सुपारी काट रहा था तभी पड़ोसी घर से बुला ले गए व तभी से लापता हो गए। इस संबंध में परिजन ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में शिकायत दर्ज कर रही है  पुलिस लाश को बरामद कर मामले की जांच कर रही है। बेलदा थाना प्रभारी अमित मुखर्जी का कहना है कि शरीर में बाहरी आघात के चिन्ह नहीं मिले है। 

कलाईकुंडा एयरफोर्स जवान ने खुदकुशी की, हुआ कोरोना जांच

0

खड़गपुर। कलईकुंडा एयरफोर्स के जवान शशि भूषण कुमार (27) ने शनिवार की रात अपने आवास में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पता चला है कि नायक पद पर कार्यरत जवान पारिवारिक समस्या से तंग आकर आत्महत्या की। जवान कलाईकुंडा में अकेले रहता था जबकि पत्नी व बच्चे टाटानगर में रहते थे पत्नी रेलवे में नौकरी करती थी जवान की फांसी की खबर सुन पत्नी रविवार की सुबह खड़गपुर पहुंची। पुलिस शव को बरामद कर खड़गपुर महकमा अस्पताल अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा जहां से मेदिनीपुर मेडकिल कालेज भेज दिया गया जहां कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए व जवान का अंत्यपरीक्षण कराया गया। कलाईकुड़ा टीओपी प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि पारिवारिक समस्या के कारण जवान ने आत्महत्या की है शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण कराया जा रहा है जिसके बाद शव को उसके पैतृक आवास पटना अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा । ज्ञात हो कि गुरुवार को भी एक सूबेदार ई शंकर की अस्वाभाविक मौत हो गई थी जिसका अंतिम संस्कार तमिलनाडु के वेल्लोर में उसके पैतृक आवास में किया गया। दो दिन के अंतराल में दो जवानों को खो देने से से कलाईकुड़ा में शोक की लहर है।

रेल अधिकारी के घर से लाखों की चोरी, लाखों रु नगद, सोने, चांदी व डायमंड के जेवरात गायब स्निफर डॉग की ली गई मदद एएसपी सहित वरीय पुलिस अधिकारी ने किया घटनास्थल का दौरा

0

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। साउथ साइड स्थित रेल अधिकारी के घर से लाखों रु नगद, सोना, चांदी व डायमंड के जेवरात चोरी हो गए है। घटना की जांच के लिए स्निफर डॉग की मदद ली गई है घटना की जांच के लिए एएसपी सहित वरीय पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल का दौरा किया है। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर रेल मंडल के पूर्व सीनियर डीओएम विनीत कुमार के घर से चोरों ने शनिवार की रात चोरी कर ली घटना के संबंध में रविवार को खड़गपुर शहर थाना में शिकायत दर्ज की गई है। पता चला है कि विनीत कुमार का खड़गपुर से तबादला हो गया है व कुछ दिन पहले वे खड़गपुर के बंगला छोड़ कोलकाता में ड्यूटी ज्वाईन कर चुके हैं यहां पर वे सुरक्षा के लिए गार्ड रखे हुए थे लेकिन शनिवार की रात चोरी की उक्त घटना घटी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 10से 14 सोने के सिक्के, चार लाख रु नगद, 3से 4 किलो के चांदी के जेवरात व व दो डायमंड की चूड़ियां गायब हो गए हैं। पुलिस का मानना है कि तोड़फोड़ नहीं हुई है व चाबी को उसके जगह से निकाल घटना को अंजाम दिया गया है इसलिए सुरक्षागार्डों से भी पूछताछ संभव हैं। खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि शनिवार की रात खड़गपुर के पूर्व सीनियर डीओएम के घर से नगद, जेवरात व कई कीमती वस्तुएं चोरी हो गई है मामले में थाना में शिकायत दर्ज की गई है इधर शिकायत मिलने के बाद खड़गपुर के एडिशनल एसपी काजी शमसुद्दीन अहमद, एसडीपीओ सुकमल कांति दास सहित कई अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया व जांच के लिए स्नीफर डॉग का भी उपयोग किया गया पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। इधर चोरी की बड़ी वारदात से रेल महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। 

भारी वाहन की चपेट में आ वृद्धा की मौत, ड्राइवर फरार, वाहन जब्त वृद्धा की शिनाख्त नहीं हो पाई है

0

खड़गपुर। भारी वाहन की चपेट में आन से वृद्धा की मौत हो गई जबकि वाहन ड्राइवर फरार है पुलिस वाहन को जब्त कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर शहर के गिरि मैदान लेवल क्रासिंग, गीतांजली हाल के समीप सुबह लगभग सवा दस बजे कंस्ट्रक्शन में उपयोग आने वाली वाहन के चपेट में आ गई जिससे घटनास्थल में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा है जबकि वाहन को जब्त कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस दुर्घटना मान मामले की जांच कर रही है कुछ लोगों का मानना है कि वृद्धा अवसाद ग्रस्त थी व आत्महत्या कर लेने की बात कर रही थी।

विगो वीडियो से चर्चित विवाहिता घर से साढ़े तीन लाख रु जेवरात ले लापता तापसी सीरियल में हीरोईन की भुमिका के लिए दिए थे पैसे, संजय माईति नामक युवक को खोज रही पुलिस

0

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल महकमा इलाके के रामजीवनपुर की रहने वाली तापसी बंदोपाध्याय नामक 24 गृहवधु को टीवी सीरियल में काम दिलाने का झांसा देकर एक युवक उसे अपने साथ ले गया व साथ ही तापसी ने अपने घर से साढ़े तीन लाख रुपए भी चुरा कर साथ ले गई। ज्ञात हो कि तापसी शादीशुदा है और उसकी 7 साल की एक बेटी भी है।

दरअसल तापसी बहुत दिनों से विगो वीडियो नामक मोबाइल एप्प पर वीडियो बनाकर पोस्ट करती थे पता चला है कि तापसी का उसी युवक से संपर्क भी इसी ऐप के जरिए हुआ था। बाद में युवक ने टीवी सीरियल में काम देने का वादा कर उसे अपने साथ ले गया। तापसी के पति ने बताया घर से जाते वक्त वह साढ़े तीन लाख रुपए भी ले गई। उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई हुई है।

पति का कहना है कि मेदिनीपुर में 15 व 16 मार्च को पैसे के लेनदेन को लेकर बैठक हुई थी पति का कहना है कि संजय माईति नामक व्यक्ति जो कि संभवतः खड़गपुर में रहता है उसी ने तापसी को सीरियल में हीरोइन बनाने की बात कह ले गया। तापसी 26 जून की सुबह बाजार करने के बहाने निकली व फिर वापस नहीं आई 27 को शिकायत दर्ज की गई है। 

चंद्रकोणा थाना प्रभारी सुब्रत पाठक का कहना है कि वीडियो में तापसी के साथ काम करने वाले युवक से पूछताछ की गई है पर कोई सुराग नहीं मिल सका है समर व तापसी दोनों की तलाश जारी है। कई लोगों का यह भी मानना है प्रेम प्रसंग का मामला है या नहीं यह भी जांच का विषय है।

पिता गोपीनाथ घोषाल का कहना है कि उसकी बेटी विगो वीडियो से चर्चित होने के बाद गलत लोगों के संगत में फंस गई व दामाद के घर बनाने के लिए निकाले गए साढ़े तीन लाख रु व जेवरात ले भागी बेटी श्रेयसी बनर्जी  ने भी अपने मां को वापस घर लौट आने की अपील की है।

चांदमारी के पोस्टमार्टम विभाग में कार्यरत दीपक नायक की सड़क दुर्घटना में मौत, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 में घटी घटना, सीएमई गेट का रहने वाला था दीपक

0

खड़गपुर। खड़गपुर महकमा अस्पताल में पोस्ट मार्टम के काम से जुड़े दीपक नायक उर्फ नुरु की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जिससे अस्पताल परिसर में शोक व्याप्त हो गया। पता चला है कि शनिवार को काम से निबटने के बाद दीपक नायक मोटरसाईकिल से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 से कहीं जा रहा था तभी ट्रक की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल में ही मौत हो गई। घटना  खड़गपुर लोकल थाना के खोरीगेड़िया इलाके में हुई। पता चला है कि बाइक सवार खड़गपुर शहर की ओर आ रहा था तभी उसी लाइन पर सामने से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक के परखचे उड़ गए खड़गपुर ग्रामीण थाना पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेज दिया।

इधर पुलिस ने ट्रक और बाइक को अपने कब्जे में ले जांच में जुट गई है। ज्ञात हो कि सीएमई गेट में रहने वाले दीपक की पत्नी चांदमारी अस्पताल में आय़ा का काम करती है उसका एक बेटा है जबकि बड़ा भाई गौतम भी पोस्टमार्टम के काम से जुड़ा है। खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि दीपक पोस्टमार्टम में बतौर सहयोगी काम करता था उसकी असमायिक मौत दुखद है। 

प्रेमिका संग मिल पति की हत्या कर किचेन में दफना वहीं खाना बना रही थी पत्नी पत्नी व प्रेमी गिऱफ्तार, पुलिस कर रही जांच, अवैध प्रेम में पत्नी ने दिया अंजाम

0

खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदकुमार थाना इलाके के फतेपुर गांव में पुलिस ने रसोईघर में दफना दिए गए नूर मोहम्मद नामक पति का शव बरामद किया जिसके बाद पूरे इलाके में उत्तेजना फैल गई। पता चला है कि नूर मोहम्मद की पत्नी आशमा बीवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने पति की हत्या कर दी व फिर उसकी लाश को घर के किचन के नीचे ही दफना दिया और उस पर सीमेंट का प्लास्टर कर दिया। जानकारी के मुताबिक आशमा का बहुत दिनों से श्यामसुंदरपुर गांव के रहने वाले शेख दुलाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका पता नूर मोहम्मद का चल गया था जिसके वजह से अक्सर उनके बीच लड़ाई होती थी। बाद में आशमा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर नूर मोहम्मद को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। योजना के तहत वो अपने पति को बीते 3 जुलाई को अपने मायके ले गई जहां पर उसने रात के खाने में नशे की दवाई मिला दी जिससे नूर मोहम्मद बेहोश हो गया। वहीं देर रात आशमा ने शेख दूलाल के साथ मिलकर पहले उसकी हत्या कर दी व फिर लाश को योजना के तहत घर की रसोई घर में ही दफन कर दिया। इधर बाद में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवाई। घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद भी नूर मोहम्मद का कोई पता ना चलने पर उसके घर वालों को आशमा पर शक हुआ। फिर किसी तरह समझ बूझ कर पुलिस की मदद से रसोईघर के उस स्थान को खोदा गया तो वहां से नूर मोहम्मद की लाश मिली। बाद में पुलिस ने आशमा बीवी व उसके प्रेमी को पूछताछ के लिए थाने ले गई जहां उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

बीते दो दिनों में कोरोना से खड़गपुर में तीन मौतें, विद्यासागरपुर निवासी की कोलकाता में मौत, आईआईटी के पूर्व कर्मी भी कोरोना पाजिटिव, मलिंचा निवासी है वृद्ध, सुभाषपल्ली में ठेला चालक भी कोरोना पाजिटिव

0

रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। बीते दो दिनों में खड़गपुर शहर व ग्रामीण मिलाकर कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि रेशमी में प्रबंधक पद पर कार्यरत विद्यासागरपुर निवासी की भी मौत कोलकता में शनिवार को हुई जबकि आईआईटी के बीसी राय अस्पताल में भर्ती 66 वर्षीय पूर्व कर्मी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं वृद्ध मलिंचा दस नंबर वार्ड  बिशालपाड़ा के निवासी है खड़गपुर के एसडीपीओ सुकमल कांति दास के नेतृत्व में पुलिस की टीम आज रात वृद्ध के आवास में जाकर कुल 14 लोगों को चिन्हित किया है सभी को घर में क्वारेंटाईन रहने को कहा है सभी का सोमवार को कोरोना टेस्ट होगी जबकि बीसीराय अस्पताल में इलाज करा रहे वृद्ध को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। आईआईटी के रजिस्ट्रार का कहना है कि जो कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं वे पूर्व कर्मी है व सिविल इलाके मलिंचा में रहते हैं। इधर सुभाषपल्ली वार्ड 7 निवासी ठेलाचालक भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं ठेलाचालक का उड़ीसा का ट्रेवल हिस्ट्री है।

ज्ञात हो कि मादपुर निवासी रेलकर्मी मौत के बाद कोरोना पाजिटिव पाए गए थे उसके बाद शनिवार की सुबह मेदिनीपुर के आय़ुष अस्पताल में राजोग्राम निवासी युवक ने दम तोड़ दिया आज सुबह पुलिस राजोग्राम आदिवासी पाड़ा जा युवक के घर के पास कंटेनमेंट जोन बनाया व युवक के ससुराल वार्ड संख्या 29 में रेल क्वार्टर में कंटेनमेंट बनाया। पता चला है रोजोग्राम के मृतक युवक के पिता, पत्नी, गोलबाजार निवासी बड़ा भाई, भाभी, भतीजा, झपाटापुर में रहने वाले एक अन्य भाई, भाभी व भतीजा हिजली के रहने वाले ससुर, सास साला को क्वारेंटाईन में भेजा गया है पता चला है मृतक के 6 वर्षीय बेटा अपने मामा के घर रहता है वह भी क्वारेंटाइन में है। पत्नी व साला का आज सैंपल ले लिया गया है।

इधर शनिवार को ही इंदा विद्यासागरपुर निवासी की कोलकाता में मौत हो गई ज्ञात हो कि अब तक कोरोना से हुई सात मौतों में से छह खड़गपुर शहर ऩिवासी है जबकि रेलकर्मी खड़गपुर ग्रामीण से है। इधर ट्रेनिंग में सलुआ आए  जवान के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद जवान, प्रशिक्षक, कुक सहित कुल 434 लोगों का मेडिकल स्क्रीनिंग किया गया जिसमें से साठ जवानों का कोरोना टेस्ट कराया गया जबकि बाकी का भी होगा सलुवा में भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने इएफआऱ के सहायक कमांडेंट को आक्सीमीटर मशीन सौंपा ताकि लोगो की स्वास्थय जांच सही तरीके से हो सके। खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि आज कुल 117 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं जिसमें से 60  जवान है जो कि सलुआ ट्रेनिंग लेने आए थे।

कचड़ा फेंकने को लेकर हुए किराएदार व मकान मालिक में हुआ विवाद, मकान मालिक घायल

0
 

खड़गपुर। कचड़ा फेंकने को लेकर किराएदार व मकान मालिक के बीच के विवाद में हाथापाई में मकान मालिक घायल हो गया पुलिस किराएदार से पूछताछ कर रही है जबकि घायल मकान मालिक का मेदिनीपुर मेडकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह सौदागर होटल इलाके में कचड़े को लेकर किराएदार हार्ड वेयर दुकानदार बसंत पाल व मालिक सत्यनारायण सिंह उर्फ शक्ति के बीच विवाद हो गया

इसी बीच दोनों पक्ष के बीच हाथापाई हो गई जससे बसंत पाल के हंसुए से घायल हो गया शक्ति की पत्नी तारा सिंह ने खड़गपुर शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया कि बसंत ने उसके पति शक्ति का गला काट देने के उद्येश्य से हमला किया पर उसके पति ने बचाने की कोशिश की जिससे उसके बांये हाथ की कलाई कट गया उसने खुद पर भी हमले का आरोप लगाया है।

शक्ति को पहले चांदमारी फिर मेदिनीपुर मडिकल कालेज ले जाया गया पता चला है कि उसकी तीन नसें कट गई जिससे कुल सात स्टीच हुए हैं इधर पुलिस बसंत पाल से पूछताछ कर रही है घटना से इलाके में उत्तेजना व्यापेत है पता चला है कि शक्ति के यहां पर पाल दुकान ले रखा है शक्ति उसे खाली कराना चाहता है लेकिन खाली ना करने के कारण दोनों पक्ष के बीच मनमुटाव लंबे अर्से से जारी है ज्ञात हो कि शक्ति का चाय की दुकान व केबुल बिजनेस है।   

इएफआर जवान सहित खड़गपुर शहर में तीन कोरोना पाजिटिव, खरीदा के युवक व रेलकर्मी की मौत, मीत कुमार ने इंदा कंटेनमेंट इलाके का दौरा कर नाकेबंदी की

0

                         रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। इएफआर जवान सहित खड़गपुर शहर व ग्रामीण ब्लाक में गुरुवार की रात तीन कोरोना पाजिटिव पाए गए जिसमें से दो की मौत हो चुकी है जबकि जवान को कोविड अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जानकारी के मुताबिक मादपुर के पपरआड़ा गांव के वाशिंदा रेलकर्मी की तबियत बिगड़ने पर उसे खड़गपुर रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गुरुवार को उसका सैंपल लिया गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई बाद में मृतक कोरोना पाजिटिव निकला। इधर खरीदा राजग्राम के आदिवासीपाड़ी के रहने वाल एक युवक कोरोना पाजिटिव निकला तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में दाखिल किया गया था सैपल में शुक्रवार की रात पाजिटिव निकलने पर पुलिस इलाके को कंटेनमेंट घोषित कर दिया है इधर शनिवार की सुबह युवक की मौत हो गई वार्ड पूर्व पार्षद दीपेंदु पाल ने बताया कि युवक की मौत हो चुकी है उसका गोलाबाजार में दुकान था बीते कई माह से घर में ताला पड़ा हुआ था बीते दिनों राजोग्राम के घर में युवक अपने परिजन के साथ रहने लगा था। इधर ईएफआर जवान भी कोरोना पाजिटिव हुआ है। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि जवान नदिया जिले का रहने वाला है व ट्रेनिंग के लिए सलुवा पहुंचा था जहां तबितय बिगड़ने पर बीते बीते 8 तारिख से आइसोलेसन में था जवान को मेदिनीपुर आयुष अस्पताल में दाखिल किया गया। इसके अलावा कई जवानों के सैंपल लिए जा रहे है जो लोग जवान के संपर्क में आए थे। ज्ञात हो कि बुधवार को भेजे गए सैंपल में से पांच अनिर्णीत रहे थे जिसमें से मादपुर के रेलकर्मी पाजिटिव निकला जबकि गुरुवार के सैंपल से राजोग्राम के युवक व इएफआर जवान पाजिटिव रहे इधर शुक्रवार को भेजे गए सैंपल के रिपोर्ट शनिवार की रात आएगी। ज्ञात हो कि खड़गपुर ग्रामीण व शहर मिलाकर अब तक कोरोना से छह लोगों की मौत हो चुकी है हांलाकि स्वास्थय विभाग के अनुसार उसमें से कई मामले को-मार्बिडिटी है। इधर शुक्रवार  को इंदा वार्ड संख्या 2 न्यूटाउन इलाके के कंटनमेंट जोन का रिमाडिफाइड कर नाकेबंदी की गई जिसमें प्रोबेशनरी आईपीएस मीत कुमार, खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी व अन्य वरीय पुलिस अधिकारी शामिल हुए।