रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। चांदमारी व रेल से भेजे गए सैंपल में से कुल 48 कोरोना पाजिटिव मंगलवार को पाए गए जिसमें 40 सलुवा में प्रशिक्षण लेने आए व 7 आरपीफ जवान है जबकि सुभाषपल्ली की एक युवती भी कोरोना पाजिटव पाई गई। इधर सलुवा के निगेटिव आए व जांच जिन लोगों की नहीं हुई है ऐसे जवानों को उसके होमटाउन भेजा गया व सलुवा में अनिश्चितकाल के लिए लाकडाउन कर दिया गया है। ज्ञात हो कि सोमवार को सलुआ स्थित ईएफआर बटालियन के प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण लेने आए 43 जवानों के कोरोना संक्रमित होने के बाद मंगलवार के दिन जवानों की आई रिपोर्ट में और 40 जवान पॉजिटिव पाए गए है जिसके कारण सलुवा के लोगों में दहशत फैल गई है। घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे सलुआ में लॉकडाउन घोषित कर दिया है।सिर्फ सुबह 7 से दस तक जरुरी सेवाओं के लिए दुकानें खुलेगी व माईकिंग कर पुलिस लोगों को घर से बाहर ना निकलने व मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह माईकिंग से दी इसके अलावा पूरे एरिया को भी सेनीटाइज किया गया। बुधवार को किसी भी जवान का सैंपल नहीं लिया गया ज्ञात हो कि बैरकपुर सहित अन्य जगहों से 400 से ज्यादा जवान आए थे। बीते दिनों एक जवान के संक्रमित होने की खबर पाने के बाद प्रशिक्षण बंद कर कुल 434 लोगों का मेडिकल स्क्रीनिंग किया गया था व तीन दिनों में कुल 192 जवानों व प्रशिक्षकों के सैंपल लिए गए जिसमें तकरीबन 87 जवान कोरोना पाजिटिव पाए गए सभी को जिले के कोविड अस्पताल में चिकित्सा किया जा रहा है। जबकि बाकी सभी जवानों को उसके घर के लिए रवाना कर दिया गया। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो. आसिफ सनी ने बताया कि अब तक जितने भी लोग पाजिटिव आए हैं सभी की चिकित्सा चल रही है व जो जवान निगेटिव आए हैं व जिनके सैंपल नहीं लिए जा सके ऐसे जवानों को उसके अपने जिले भेजे जा रहे हैं ताकि वहां आइसोलेसन में रह सके व कोविड जांच करा सके। ज्ञात हो कि आज जो 40 जवान व एक युवती संक्रमित हुई है ये सब रविवार को भेजे गए 107 सैंपल के 83 अनिर्णित परिणाम से आए हैं खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि सोमवार को भेजे गए 163 सैंपल में से 45 अनिर्णित है ज्ञात हो कि 163 में से 72 सलुवा के ट्रेनिंग लेने आए जवान व प्रशिक्षक है। यानि अनिर्णित में जवान भी शामिल हो सकते हैं।
48 कोरोना पाजिटिव मंगलवार को पाए गए, 40 सलुवा में प्रशिक्षण लेने आए व 7 आरपीएफ जवान जबकि सुभाषपल्ली की एक युवती भी शामिल, सलुवा के निगेटिव आए व जांच जिन लोगों की नहीं हुई है ऐसे जवानों को उसके होमटाउन भेजा गया सलुवा में अनिश्चितकाल के लिए लाकडाउन
खड़गपुर के आरपीएफ संक्रमित जवानो की संख्या 12 पहुंची, सुभाषपल्ली मेन गेट के ठेलाचालक की बेटी भी पाजिटिव
रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। आरपीएफ के कुल सात जवान कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं सभी जवानों को रेल मुख्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि सुभाषपल्ली की युवती को भी कोविड अस्पताल ले जाने की तैयारी है। ज्ञात हो कि बीते दिनों एक जवान के संक्रमित होने के बाद उसके संपर्क में आए जवान संक्रमित हुए हैं। सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि 20 परिणाम पेंडिंग थे जिसमें से मंगलवार को 7 संक्रमित हुए हैं जिससे बीते पांच –सात दिनों में कुल 12 जवान संक्रमित हुए हैं। रेल प्रशासन की ओर से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर संपर्क में आए कुल 70 लोगों का परीक्षण कराया गया था जिसमें से सोमवार तक लगभग 50 जवानों के सैंपल परिणाम आ गए थे। ज्ञात हो कि लगभग तीन माह पहले भी दिल्ली से आए खड़गपुर रेल मंडल के लगभग एक दर्जन जवान संक्रमित हो गए थे हांलाकि वे सब पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं। रेल प्रशासन को उम्मीद है कि बीते दिनों संक्रमित हुए 12 जवान भी जल्द स्वस्थ हो घर लौंटेंगे। इधर दो दिन पहले सुभाषपल्ली मेन गेट इलाके में कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले ठेले चालक की बेटी मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाई गई पता चला है सुभाषपल्ली वार्ड 19 की रहने वाली है युवती। ज्ञात हो कि ठेलाचालक का उड़ीसा ट्रेवल रिकार्ड था। टीएमसी नेता राजू गुप्ता ने बताया कि सुभाषपल्ली में युवती के संक्रमित होने की खबर मिली है। इधर सोमवार को पाजिटिव पाई गई वृद्धा को पुलिस शिनाख्त कर ओल्ड सेटलमेंट दो नंबर इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
पश्चिम मेदिनीपुर में एक दिन में 70 पाजिटिव केस से जिला थर्राया, जिले में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी, एक्टिव केस में एक दिन में 66 फीसदी की बढ़ोत्तरी, वापस जाएंगे प्रशिक्षण लेने सलुवा आए एसएपी जवान, रहेंगे क्वारेंटाईन में, खड़गपुर शहर से लाकडाउन उल्लंघन मामले में आठ गिरफ्तार
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक ही दिन में 70 पाजिटिव केस मिलने से जिला कोरोना से थर्रा गया।ज्ञात हो कि जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी है। एक्टिव केस में एक दिन में 66 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है जिले के खड़गपुर ग्रामीण ब्लाक में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। स्वास्थय विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक खड़गपुर ग्रामीण ब्लाक में जहां सर्वाधिक 44 मामले पाए गए वहीं दासपुर ब्लाक में 11 दासपुर ब्लाक दो में 4, सबंग में तीन, मेदिनीपुर कोतवाली व खड़गपुर सदर ब्लाक में दो- दो मामले पाए गए हैं।इसके अलावा चंद्रकोणा सहित कई अन्य ब्लाक भी कोरोना को लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। ज्ञात हो कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 12 जुलाई तक कुल 498 कोरोना पाजिटिव थे जिसमें से 383 लोग स्वस्थ होकर वापस लौट चुके हैं जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है व 106 एक्टिव केस है। लेकिन सोमवार को लगभग 70 रोगियों के बढ़ने से समीकरण भी बिगड़ गया है।
इधर सलुवा जवानों के भारी संख्या में संक्रमित होने के कारण प्रशासन ने जवानों को मंगलवार से उनके अपने जिले में भेजने की योजना बनाई है खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो. आसिफ सनी ने बताया कि जिन जवानों के परिणाम नहीं आए हैं व जिन लोगों का सैंपल नहीं लिया गया है ऐसे जवानों को उनके अपने अपने जिलों में भेज दिया जाएगा जहां वे लोग टेस्ट कराएंगे व आइसोलेशन में रहेंगे। इधर खड़गपुर के कई कंटेनमेंट इलाके का दौरा प्रोबेशनरी आईपीएस मीत कुमार ने किया व मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ जुर्माना भी वसूले। मीत कुमार ने सुभाषपल्ली व दीवानमारो, नीमपुरा सहित कई अन्य कंटेनमेंट का दौरा किया इस अवसर पर खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी भी उपस्थित थे
जबकि एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने आज मलिंचा बिशाल नगर कंटेनमेंट इलाके का दौरा किया व वहां पर नाले की सफाई व ब्लीचिंग वगैरह देने का काम किया। मलिंचा में नगरपालिका के स्वास्थकर्मियों को रोशन के सहयोग से पुलिस ने 5 पीपीई किट, पल्स आक्सीमीटर व अन्य उपकरण मुहैया कराए हैं इधर सोमवारी की रात मास्क ना पहनने व लाकडाउन का उल्लंघन के आरोप में खड़गपुर शहर थाना पुलिस अभियान चला कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
आग में झुलसे रेलकर्मी ने चांदमारी अस्पताल में तोड़ा दम ट्राफिक रेल कालोनी का रहने वाला था गुरुनाथ, लाकडाउन के चलते उड़ीसा सीमा से लौट रहे बेटे को मिली मां के फांसी में झुल जाने की खबर
खड़गपुर, मानसिक अवसादग्रस्त रेलकर्मी गुरुनाथ ने रविवार की दोपहर अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा लिया था। राहगीर महिला ने जब चीख सुनी तो उसने शोर मचाया जिसे सुन आस-पड़ोस के लोगो ने उसे कमरे से निकाला और खड़गपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार की तड़के इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पता चला है कि गुरुनाथ 85 फीसदी जल चुका था व पत्नी काफी पहले उसे छोड़ नीमपुरा मायके चली गई थी गुरुनाथ अपने दो बच्चे के साथ बहन के रेल क्वार्टर में रहता था व मानसिक अवस्था ठीक नहीं था जिसके कारण बीते तीन वर्षों से नौकरी में भी नहीं गया था। गुरुनाथ के परिजन बिशु ने बताया कि गुरुनाथ खड़गपुर में ओपेन लाइन में कार्यरत था व उसकी पंद्रह, सोलह साल की दो बेटिंयां है घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। इधर दांतन थाना के बोरुनी गांव की अमला दास नामक 50 वर्षीय अधेड़ महिला ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर फांसी लगा आत्महत्या कर ली मृतक के बेटा पिंटू ने बताया कि वह कार चलाता है व सवारी लेकर उड़ीसा के बालेश्वर के लिए ऩिकल तड़के चार बजे निकल पड़ा था लेकिन उड़ीसा में लाकडाउन होने व सीमा सील होने के कारण पिंटू सवारी लेकर वापस आ रहा तभी रास्ते में मां के फांसी में झूल जाने की खबर आई ज्ञात हो कि अमला शादी के कुछ दिनों बाद ही पति को छोड़ मायके चली आई थी व वहीं बस गई थी जबकि पति ने दूसरी शादी कर ली थी।
सलुवा में प्रशिक्षण ले रहे कुल 43 जवान पाजिटिव, सोमवार को कुल 46 लोग पाजिटिव जिसमें से 45 जवान एक वृद्धा, आरपीएफ के जवान, गोलबाजार की वृद्धा व कोलकाता पुलिस के जवान भी पाजिटिव, 83 नए मामले अनिर्णित जिसके परिणाम मंगलवार को आएंगे, 163 सैंपल सोमवार को चांदमारी से भेजे गए जिसमें 72 सलुवा के
खड़गपुर। सलुवा में प्रशिक्षण ले रहे कुल 43 जवान पाजिटिव पाए गए हैं जबकि कुल 46 लोग पाजिटिव है जिसमें से एक आरपीएफ जवान, एक गोलबाजार की वृद्धा व एक कोलकाता पुलिस के कांस्टेबल है जबकि रविवार को भेजे गए 107 सैंपल में से 83 अनिर्णित है जिसके परिणाम मंगलवार को आएंगे जबकि मंगलवार को कुल 163 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 72 सलुवा के प्रशिक्षण लेने आए जवान व प्रशिक्षक शामिल है। ज्ञात हो कि शनिवार को कुल 117 सैंपल भेजे गए थे जिसमें से तीन सलुवा के जवान रविवार को ही पाजिटिव हो गए थे जबकि 70 अनिर्णित थे जिसमें से 43 जवान सहित कुल 45 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। पता चला है कि जवानों को मेदिनीपुर आयुष में शिफ्टिंग किया गया है जबकि कोलकाता पुलिस के जवान को मंगलवार की सुबह शिफ्टिंग किया जाएगा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय कोलकाता पुलिस के कांस्टेबल खड़गपुर ग्रामीण थाना के बसंतपुर, सुलतानपुर के समीप रहने वाले हैं। पुलिस आज कांस्टेबल के घर जाकर कंटेनमेंट जोन बना दिया है जबकि परिवार में पत्नी सहित 6-7 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया जाएगा पता चला है 2-3 दिन पहले ही जवान कोलकाता से वापस लौटे हैं। इधर रविवार को भेजे गए 83 अनिर्णित आने से प्रशासन चिंतित है क्योंकि 107 में 60 सलुवा के जवानों के सैंपल है।
पता चला है कि बीते दिनों आरपीएफ जवान के साथ संपर्क में आने से जवान संक्रमित हुआ है जवान को रेल मुख्य अस्पताल में शिफ्टिंग किया गया है। सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि बीते दिनों जवानों के संक्रमित होने के बाद कुल 70 जवानों को क्वारेंटाइन किया गया था जो कि प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष संपर्क में आए थे जिसमें से 50 लोगों के परिणाम आ गए हैं जिसमें से एक और पाजिटिव हुआ है जबकि बाकी के परिणाम का इंतजार है खड़गपुर रेल मुख्य अस्पताल के सीएमएस एस ए नज्मी ने बताया कि जवान पाजिटिव हुआ है इसलिए एहतियात बरती जा रही है लेकिन सिम्पटम कोल्ड बुखार की तरह काफी माइल्ड है।
कुएं में पानी भरने की झगड़े को लेकर लोगों ने बाप-बेटे की पिटाई की फिर हाथ-पांव बांध झुलसने के लिए सड़क पर फेंक दिया
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियाड़ी थाना के कुसुमपुर ग्राम पंचायत इलाके में लोगों का अमानवीय चेहरा देखने को मिला जब गांव वालों ने मिलकर मामूली बात पर पिता पुत्र की पहले लाठी डंडो से खूब पिटाई की व फिर लहूलुहान अवस्था में हाथ पांव बांधकर झुलसने के लिए रास्ते में फेंक दिया। जानकारी के मुताबिक विमल बाग नामक पिता जिनका इलाके में एक बड़ा सा कुंवा है। इलाके के जब कोई भी नल नहीं था तब सभी लोग उसी कुंए का पानी व्यवहार करते थे जिसके लिए उन्होंने कभी मना नहीं किया था। अब उस इलाके में कई ट्यूबवेल लग जाने के बाद भी लोग उसी कुआं से पानी भरते थे। जब विमल के मना करने पर भी लोगों ने उनके कुएं से पानी लेने नहीं छोड़ा तो वे आज अपने बेटे को लेकर आए व कुंवा को बेड़ा लगाकर घेरने की कोशिश की। जब लोगों ने उन्हें ऐसा करते देखा तो लाठी-डंडों से दोनों बाप बेटे की पिटाई करनी शुरू कर दी। बाद में दोनों का हाथ पैर बांधकर भी पिटाई की व फिर ऐसे ही लहूलुहान अवस्था में छोड़ दिया। घटना के काफी देर के बाद पुलिस को खबर मिली तो वह इलाके में पहुंची व दोनों को जख्मी अवस्था में बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया व गांव वालों से पूछताछ कर रही है।
Traffic recreation club diastributed medicines to 96 thalassemia patients
Kharagpur, Traffic recreation club organised thalassemia patients medicine distribution camp on Saturday and Sunday under the leadership of Amersil KETEX PVT ltd. Family at club premises. Medicines were distributed to 96 Patient. Adl. Sp Quazi samsuddin ahmed guest of honor praised the club initiative in this occasion. General secretary said precautionary measures were taken for the members and the thalassemia patients guardians like thermal screening, hand sanitizer and also supplied masks to those guardians appeared without masks. Club president dr. Anup Kumar Mallick said due to pandemic patients medical check prog was postponed & only guardian were called to take medicines in place of patients. club vice president’s dr. gauranga biswas, santanu sengupta, barun mandal , associate member sri amitava ghosh and other mdmbers Ganesh mandal, subhan chakraborty, suvro sengupta, debangsu ayen, nandan Chakraborty and asim ghosh were present in the camp.
संभलिए ! क्योंकि आप खड़गपुर में ही हैं ….!!
तारकेश कुमार ओझा
क्या फिर लॉकडाउन होने वाला है ? क्या अन लॉक के तहत दी जा रही छूट में कटौती होने जा रही है . कोरोना मुक्ति की देहरी से लौट कर पॉजिटिव मामलों की बढ़ती संख्या के बीच मौत का आंकड़ा छह पहुँचते ही इन दिनों खड़गपुर में ऐसे सवाल हर बाजार और गली – मोहल्लो में सुने जाने लगे हैं . कंटेनमेंट जोन को लेकर रोज तरह – तरह की जानकारी सामने आने से आदमी खुद एक सवाल बनता जा रहा है , जिसका जवाब सिर्फ आशंका , अनिश्चितता और अफरा – तफरी के तौर पर मिल रहा है . लोग उन खामियों की वजह ढूंढने की कोशिश में जुटे हैं , जिसके चलते कोराना फ्री होकर शहर का जनजीवन स्वाभाविक होने की हसरतों को बार – बार धक्का लग रहा है . छोटे दुकानदार कहते हैं कि कुछ दिनों की छूट से जिंदगी पटरी पर लौटती नजर आने लगी थी ….लेकिन वर्तमान परिस्थितियां निराश करने वाली है . क्योंकि अनिश्चितता का अंधियारा फिर घिरने लगा है …पता नहीं आगे क्या होगा . गोलबाजार से ग्वालापाड़ा तक गली – नुक्कड़ – चौराहों पर बहस छिड़ी है ….लीजिए वो मोहल्ला भी कंटेनमेंट जोन में आ गया …क्या झमेला है …. इस पर अधेड़ की दलील सुनी गई ….लोग क्या कम लापरवाह हैं ….! न मास्क का ख्याल रखते हैं , न सोशल डिस्टेंसिंग का ….फिर केस तो बढ़ना ही है ….जिले में हालात कमोबेश काबू में है , लेकिन खड़गपुर में कोरोना पॉजिटिव के केस लगातार बढ़ रहे हैं ….चर्चा छिड़ी बड़े सिने सितारों के संक्रमित होने की तो एक बुजुर्ग की अजब ही दलील थी ….क्यों मॉस्क – सेनीटाइजर कुछ काम न आया ….भैया सीधी सी बात है जिसे बीमारी पकड़नी होगी , पकड़ कर रहेगी , फिर कोरोना के बहाने गरीबों को क्यों परेशान करते हो ? एक बड़े चौराहे पर गंजी और बरबुंडा पहने लड़कों की महफिल जमी है . गुटखे का स्वाद लेते हुए एक बोला …. क्या हुआ १५ अगस्त तक कोरोना की वैक्सीन आने वाली थी …आखिर उसका क्या हुआ ….दूसरे ने जवाब दिया ….अरे यार , सब बेकार की बाते हैं ….इतनी जल्दी वैक्सीन आनी होती तो फिर इतना झंझट ही क्यों होता …..दलील पर दलीलों के बीच कुछ लड़के बोल उठे ….भैया छोड़ो वैक्सीन – फैक्सीन का चक्कर ….बचना है तो अपने भीतर इम्यूनिटी बढ़ाओ …. सिर्फ सरकार के भरोसे न रहो , कोई इम्यूनिटी बूस्टर अपनाओ ….।। संभलिए ये खड़गपुर है , इसका अहसास भीड़ भाड़ वाली सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी से भी होता है ….बगैर मॉस्क पहने राहगीरों को पुलिस कर्मी पहले रोकते हैं फिर लापरवाही के लिए फटकारने लगते हैं …इस बीच एक जवान मोबाइल से उनकी तस्वीर उतार लेता है …. । कुछ देर बाद चेतावनी देकर पुलिस वाले छोड़ देते हैं । आगे बढ़ने पर पीछे बैठी महिला बाइक सवार से तस्वीर खींचने की वजह पूछती है ….जवाब में युवक कहता है ….जानो ना …एई टा खोड़ोगोपुर , एई खाने कोरोनार केस बाड़छे …..!!