Home Blog Page 368

18 अनिर्णित परिणाम निगेटिव आने से खड़गपुर में राहत, गुरुवार को फिर से 18 अनिर्णित रहे परिणाम, चांदमारी से 110 सैंपल भेजे गए, रेल मुख्य अस्पताल का किया गया सेनिटाइजेशन, मेदिनीपुर सेंट्रल बस स्टैंड बंद, कंटेनमेंट जोन घोषित

0

                         रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। बीते सप्ताह भर से खड़गपुर शहर व सलुवा से लगातार बढ़ रहे कोरोना रोगियो की संख्या से बढ़ रही चिंता से प्रशासन को थोड़ी राहत मिली जब बुधवार को अनिर्णित रहे सैंपल के परिणाम भी निगेटिव रहे जबकि गुरुवार की रात फिर से 18 निगेटिव परिणाम आए हैं जबकि पूरे पश्चिम मेदिनीपुर जिले से मात्र चार लोग पाजिटिव हुए हैं जबकि बीते कई दिनों से इसकी संख्या 50 के आसपास थी। ज्ञात हो कि इससे पहले इनकंक्लूसिव सैंपल में से 20 से 80 फीसदी तक परिणाम पाजिटिव रहे थे  जबकि पहली बार खड़गपुरवासियों के लिए परिणाम निगेटिव रहे। इधर गुरुवार को फिर से लगभग  110 नए सैंपल भेजे गए हैं। ज्ञात हो कि बीते सप्ताह अकेले सलुवा से 99 कोरोना पाजिटिव रहे थे लेकिन जवानों को उसके होमटाउन भेजे जाने से स्थिति में सुधार दिखी है। इधर रेल प्रशासन की ओर से रेल मुख्य अस्पताल में

सेनिटाइजेसन की शुरुआत की गई जबकि अस्पताल के मुख्य गेट बंद कर दिए गए व जरुरी काम के लिए ही आवागमन साइड गेट से हुआ। खड़गपुर रेल मंडल के पीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि अस्पताल को व्यापक सेनिटाइज किया जाएगा इसकी शुरुआत हो चुकी है उन्होंने कहा कि पाजिटिव हुए डाक्टर व मेडकल स्टाफ के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष संपर्क में आए लोगों की शिनाख्तीकरण जारी है व जल्द ही सभी का कोविड टेस्ट कराया जाएगा।इधर घाटाल से भी  एक डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से घाटाल के अस्पताल के समीप आसपास के इलाके में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा घाटाल के रहने वाले एक व्यक्ति जब अपना इलाज कराने के लिए कोलकाता गए एक रोगी वहां वह भी कोरोना की चपेट में आ गया। जिसके बाद प्रशासन की ओर से लाकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया।

इधर मेदिनीपुर शहर के सरकारी बस डिपो में एक बस कंडक्टर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे बस डिपो इलाके में हड़कंप मच गया। प्रशासन की ओर से तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे बस डिपो को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया साथ ही संक्रमित कंडक्टर के साथियों को क्वारेंटाइन में रखा गया है जबकि मेदिनीपुर नगरपालिका की ओर से बस स्टैंड का  सैनिटाइज कराया गया है। जबकि कंडक्टर के साथ रहने वाले 30 साथियों को क्वारेंटाईन में भेज कोविड टेस्ट कराए जा रहे हैं बस स्टैंड के बंद कर कंटेनमेंट करने से बस के डेली पैसेंजरो को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

खरीदा इलाके में नाले से नवजात बरामद, मृत घोषित होने पर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया

0

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के खरीदा विश्वकर्मा मंदिर के समीप धोबी बस्ती इलाके से गुरुवार की शाम लोगों ने नाले के पास एक नवजात बच्चे को देख पुलिस को खबर दी तो खरीदा फांड़ी की पुलिस बच्चे को बरामद कर चांदमारी अस्पताल भेज दिया। टीओपी प्रभारी स्वराज मुखर्जी ने बताया कि शामल लगभग चार बजे उनलोगों को खबर मिलने पर बच्चे को चांदमारी अस्पताल भेज दिया गया जहां बच्चे को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद उसे अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पति के अपनाने से इंकार करने पर धरने पर बैठी महिला, पुलिस कर रही मध्यस्थता

0

खड़गपुर। अपने पति के पास वापस जाने की जिद को लेकर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल में तनुश्री पांडा धाड़ा नामक एक महिला पति के घर के सामने ही धरने पर बैठ गई। खबर मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तो तनुश्री ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसका आकाश धड़ा के साथ विवाह हुआ था लेकिन शादी के बाद से ही वह गोपालनगर में अपने मायके में रह रही थी। वहीं अब वह अपने पति के पास आप आना चाहती है लेकिन अभी आकाश उसे अपनाने से इंकार कर रहा है इसलिए वह अपने शादी के अधिकार के कारण धरने पर बैठी हुई है। वहीं तनुश्री ने पुलिस को शादी की फोटो भी दिखाई। इधर आकाश का कहना है कि डेढ़ साल पहले जोर जबरदस्ती से उसकी शादी कराई गई थी लेकिन वह तनुश्री को किसी भी रूप में अपनाना नहीं चाहता है। पुलिस दोनों पक्षों को थाने में बातचीत करने के लिए ले गई व मसले को हल करने की कोशिश में लगी हुई है।

All India Central Trade Unions & Industry wise federation organised a protest campaign programme near DRM Office Kharagpur against privatization policy by central govt

0

All India  Central Trade Unions & Industry wise federation organised a protest campaign programme  near  DRM Office Kharagpur today against privatization policy  by central govt. speakers made their speech against anti workers policy of the present BJP govt.They also mentioned   privatization of Railway , Coal mines, Defence etc. is a naked  process for corporate  interest, to resist this action of central government working class people will be unite to fight elsewhere of India including Kharagpur.Trade unions leader Anit mandal, Biplab Bhatta, Sabuj Ghorai, Ajit Ghoshal, N.R.Patro delivered their speech .CITU, AITUC, INTUC, SERMU, RREA took participate in this programme.
 Intuc leader Tapan Bose, Citu  leader Amitava das was also participant in this demonstration.

BANKURA–SONAMUKHI ELECTRIFICATION WORK COMPLETED, Commissioner of Railway Safety will inspect the electrification work on saturday for necessary safety clearance.

0

kharagpur, Electrification work of Bankura-Sonamukhi Section in Adra Division of South Eastern Railway has been completed and Commissioner of Railway Safety will inspect the electrification work on 18th July, for necessary safety clearance. Bankura- Sonamukhi section is a part of Bankura-Masagram Electrification Project. The total length of the electrification project from Bankura to Masagram is 118 km and the estimated cost is Rs 106.45 crores.
At present, the electrification work of 41 km Bankura-Sonamukhi Section has been completed at a cost of approx Rs. 41.8 crores. There are total 8 Passenger Halts between Bankura and Sonamukhi. The work of the remaining portion of the project between Sonamukhi and Masagram which is of 77 Km is going on in full swing.
The completion of the total electrification work from Bankura to Masagram will help to establish a seamless operation in the section. The electrification work will also ensure better connectivity and punctuality in service by providing energy efficient and pollution free transportation. 

खड़गपुर नगरपालिका इलाके में 9 कोरोना पाजिटव, रेल के पांच, मलिंचा के दो, खऱीदा में महिला व विधानपल्ली में युवती संक्रमित, दोनों को शालबनी अस्पताल ले जाया गया

0
रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका इलाके में बुधवार को कुल 9 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें से रेल के पांच व चांदमारी के भेजे गए 4 सैंपल है चांदमारी के भेजे गए सैंपल में से खरीदा व विधानपल्ली निवासी के अलावा मलिंचा के दो लोग है। ज्ञात हो कि खऱीदा के वार्ड संख्या 8 के बंगालीपाडा में एक महिला कोरोना पाजिटिव पाई गई है जो कि रिटायर्ड रेलकर्मी व समाजसेवी के परिवार से जुड़ी है जबकि वार्ड 17 विधानपल्ली माता मंदिर के समीप रहने वाली  एक युवती कोरोना पाजिटिव पाई गई है।  वार्ड 10 में आईआईटी पूर्व कर्मी के परिजन बिसाल पाड़ा में संक्रमित हुए हैं जिसमें से एक महिला व दूसरा पुरुष है। वार्ड आठ के पूर्व टीएमसी पार्षद दीपेंदु पाल ने बंगाली पाड़ा में एक कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई  है व घर के लोगों को होम क्वारेंटाईन किया जा रहा है जबकि रोगी को कोविड अस्पताल भेजा जाएगा। इधर रेल अस्पताल की डाक्टर नीमपुरा निवासी है। वार्ड 13 के पूर्व टीएमसी पार्षद वेंकटरमणा व भाजपा नेता रघुराम ने बताया कि बी टाइप में रहने वाली महिला डाक्टर के कोरोना पाजिटव पाए जाने की खबर के बाद स्थानीय लोगों को सतर्क कर दिया गया है। खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी  ने बताया कि चांदमारी से जो 76 सैंपल मंगलवार को भेजे गए थे उसमें से 18 अनिर्णित है सनद रहे कि मंगलवार को भेजे गए 76 सैंपल में जवानों के नहीं है जवानों का अंतिम सैंपल सोमवार को लिया गया था इसका मतलब खड़गपुर शहर के लिए गुरुवार भी अच्छी खबर रहने की गुंजाइश काफी कम है। इसलिए जानकारों का कहना है कि लोगों को सरकारी लाकडाउन नियमों का पालन करना चाहिए मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग जरुरी है पता नहीं टेस्टिंग के अभाव में कितने रोगी हमारे आसपास घूम रहे हैं। खड़गपुर नगरपालिका इलाके में जो 9 मामले पाए गए हैं। उसमें से  7 टाउन थाना क्षेत्र के हैं जबकि बाकी दो ग्रामीण थाना के अंतर्गत आते हैं। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि खरीदा की महिला व विधानपल्ली के युवती को शालबनी अस्पताल ले जाया जा रहा है व कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। ज्ञात हो कि बुधवार की रात खड़गपुर महकमा में 26 व पूरे पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 42 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

ईएफआर सलुवा के 13 लोग पाजिटिव जिसमें 11 ट्रेनर व 2 कुक शामिल खड़गपुर ग्रामीण थाना में कुल 16 संक्रमित, सलुवा में किया गया सेनिटाइजेसन

0

                           रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर ग्रामीण थाना के कुल 16 लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें ईएफआर सलुवा के कुल 13 लोग है  जबकि आईआईटी के 65 वर्षीय पूर्व स्टाफ जो कि मलिंचा के बिसाल पाड़ा में रहते हैं व बीते दिनों पाजिटिव हुए थे उसके संपर्क में आए दो लोग संक्रमित हुए हैं जबकि एक अन्य ग्रामीण थाना इलाके से संक्रमित हुआ है ईएफआर के सभी 13 लोग मंगलवार को जो अनिर्णित 45 परिणाम आए थे उसी के है। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि सलुवा का आज सेनिटाइजेसन किया गया व ईएफआऱ के ट्रेनरों के क्वार्टरों को कंटेनमेंट किया जा रहा है व लोगों को लाकडाउन का पालन करने के लिए माईकिंग की गई इसके अलावा ग्रामीण थाना इलाके में एक और कोरोना पाजिटिव पाया गया है। ज्ञात हो कि सलुवा से अब तक कुल 99 पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें से 11 ट्रेनर पांच कुक व बाकी स्टेट आर्म्ड पुलिस के जवान है जो कि ट्रेनिंग लेने बैरकपुर सहित विभिन्न जगहों से आए थे पाजिटिव आए जवानों को छोड़कर बाकी को सलुवा से उसके घर रवाना कर दिया गया है। ज्ञात हो कि सलुवा में सबसे पहले एक जवान पाजिटव पाए जाने के बाद 434 लोगों का मेडिकल स्क्रीनिंग किया गया था व बारी बारी से जवानों का सैंपल लेकर जांच कराया जा रहा था पर जवानों के बीच कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जवानों को वापस भेजा गया जबकि तीन दिन में जवान, ट्रेनर व कुक सहित कुल 192 लोगों के सैंपल लिए गए ते जिसमें से 99 पाजिटिव पाए गए। इधर बाहर से आए लगभग तीन सौ जवानों को वापस भेज दिया गया।

इधर एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने आज भी सलुवा का दौरा किया व साफ सफाई व लाकडाउन के पालन का जायजा लिया। ज्ञात हो कि रविवार को जो 40 लोग संक्रमित हुए थे उसमें भी तीन कुक शामिल थे जबकि दो कुक आज पाजिटिव मिले।ज्ञात हो कि सलुवा में ट्रेनिंग लेने आए जवान सैप के थे लेकिन ट्रेनरों के पाजिटिव पाए जाने के बाद ईएफआर के अपने कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना के मामले आने के बाद ट्रेनिंग बंद कर सलुवा में लाकडाउन लागू कर दिया गया है दवा जैसे जरुरी चीजों के अलावा सलुवा बाजार के दुकानें बंद है सन्नाटा पसरा हुआ है। इधर मलिंचा के बिसाल पाड़ा में वृद्ध के पाजिटिव पाए जाने के बाद उसके परिवार के चौदह लोगों का सैंपल लिया गया था। आज संक्रमित हुए लोगों में से एक पुरुष व दूसरा महिला है। बिसाल पाड़ा को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पुलिस पहले ही सेनिटाइज की है।     

डा. जायसवाल … Get Well Soon, रेलवे मेन अस्पताल कोरोना की गिरफ्त में, दो डाक्टर सहित पांच लोग कोरोना पाजिटिव, रोगियों को ठीक करते करते खुद संक्रमित हो गए डा. जायसववाल, अस्पताल का किया जाएगा सेनिटाइजेसन, कुछ जरुरी विभाग ही खुले रहेंगेः सीनियर डीसीएम

1

                         रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। सेलिब्रिटी के पीछे भागने वाले लोगों को अब रेलनगरी के कोरोना योद्धा रेल मुख्य अस्पताल के मुख्य डाक्टर ए के जायसवाल व ट्रेनी महिला डाक्टर सहित शहर के अन्य रोगियों के लिए दुआ करने का वक्त  आ गया है। बुधवार की रात आए रिपोर्ट में दो डाक्टर सहित शहर के कुल नौ लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें से दो खड़गपुर ग्रामीण थाना के अधीन मलिंचा के है जबकि अन्य दो खरीदा व विधानपल्ली के हैं।  रेल अस्पताल की ओर से भेजे गए सैंपल में रेल मुख्य अस्पताल से जुड़े कुल पांच लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिससे अस्पताल प्रशासन सहित पूरे रेलनगरी के लोग सकते में है। जानकारी के अनुसार रेल अस्पताल के दो डाक्टर, मेल नर्स (वार्ड ब्वाय), आरपीएफ व एक रोगी है। सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने पांच लोगो के पाजिटिव होने की पुष्टि करते हुए बताया कि रोगियों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है उन्होने कहा कि अस्पताल के कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़ बाकी काम सेनिटाइजेशन होने तक फिलहाल बंद रखा जाएगा। पूरे अस्पताल को सेनिटाइज किया जाएगा व रोगियों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है ताकि उनसभी का टेस्ट व क्वारेंटाइन किया जा सके। ज्ञात हो कि बीते सप्ताह भर में रेलवे के आरपीएफ जवान, रेल कर्मचारी, कलाईकुंडा की गर्भवती महिला व अन्य कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। अंदेशा है कि अस्पताल के रोगियों के इलाज से ही डाक्टर व स्टाफ संक्रमित हुए हैं। रेल मुख्य अस्पताल के मेल मेडिकल के सीनियर डाक्टर ए के जायसवाल के अलावा नीमपुरा बी टाईप की रहने वाली लगभग 27 वर्षीय ट्रेनी जूनियर डाक्टर भी संक्रमित हुई है। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि 77 वर्षीय एक बुजुर्ग को रात में रेल अस्पताल से शालबनी कोविड अस्पताल ले जाया गया। इधर पहले  से 12 संक्रमित आरपीएफ जवानों में से चार को डिस्चार्ज कर देने की खबर है जबकि बुधवार को संक्रमित हुए पांच लोगों में एक आरपीएफ जवान भी है जो कि रनिंग रुम में क्वारेंटाइन में थे। पता चला है कि रेल मुख्य अस्पताल में इलाज करा रहे कुछ रोगी जाना चाहे तो इलाज के लिए गार्डेनरीच तबादला किया जा सकता है व कुछ को डिस्चार्ज कर दिया जएगा जबकि कुछेक लोगों का ही इलाज हो सकेगा।

रेल अस्पताल सूत्रों से पता चला है कि कई कर्मचारियों को आठ घंटे की जगह पांच घंटे की ड्यूटी बीते एक पखवाड़े से कर दिया गया है व मेडिकल स्टाफ को ड्यूटी के बाद सेनिटाइज कर पीपीई किट खोल कर सहेज कर रखने व नहाकर घर जाने की व्यवस्था की गई है व पीपीई किट खोलने के बाद अस्पताल में दोबारा कर्मचारियों को घुसने की मनाही थी। माना जा रहा जिनलोगों के इम्युनिटी पावर अच्छे हैं वे रोग के संक्रमण का काम कर रहे हैं व उनसे अन्य लोग संक्रमित हो रहे हैं। इधर रेल अस्पताल के डाक्टर व अऩ्य लोगो के संक्रमित होने से पूरे रेल नगरी खासकर रेल कर्मचारी व पेंशन भोगी वृद्ध चिंतित है। अब शहरवासियों को संक्रमित हुए कोरोना योद्धा डाक्टर व मेडिकल स्टाफ के प्रति जज्बा दिखाने का अवसर है ज्ञात हो कि डा. जायसवाल पर कभी चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगा शहर के लोगों ने हमला भी कर दिया था तब डाक्टर जायसवाल क्षुब्ध होकर यहां से तबादला लेने का निर्णय ले चुके थे पर सीनियर डाक्टरों के समझाने पर पुनः काम के लिए माने थे अब शहरवासियों का इलाज करते डा. जायसवाल संक्रमित हुए हैं तो उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए सैल्यूट तो बनता ही है …. फार व्हाट ही डिजर्व्स …       

Licaoi organized blood donation, distributed trees, awareness prog on covid-19

0

kharagpur, Blood donation organized by LIC  agent’s organization of India , Kharagpur base committee at lic kharapur branch, inda recreation hall.  25 donars including 2.women donated blood in 1st camp. 100 mehigani plant distributed to all donars, guest &  agents on the eve of aranya saptah, awarness programme were also org on covid 19 in the occasion. chief guest sukamal kanti das, sdpo kgp, chief manager lic saibal bhattacharjee. sulekha Mukherjee, banani das..president licaoi, mukul bhattacharys, joydeep bose,  sanjay das, samir guha, chief patron, licaoi, bablu, roy, amit bera & some others were present.

लाइफ लाइन फाउंडेशन का प्रथम रक्तदान शिविर आयोजित

0

खड़गपुर। कोरोना के इस वैश्विक महामारी में सामाजिक संस्था लाइफ लाइन फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 30  लोगों ने रक्तदान किया। खड़गपुर शहर के विधायक प्रदीप सरकार ने फाउंडेशन के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक डॉ कृष्णेन्दु मुखर्जी, खड़गपुर रेलवे मुख्य अस्पताल के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस ए नजमी एवं अन्य उपस्थित थे।