Home Blog Page 367

76 units blood collected by social org Pragati sangha & scouts & guides

0


Kharagpur, 76 units blood collected by medinipur medical college & hospital Today  PRAGATI SANGHA, Koushallya donated 51 Units blood.(New-13, Fem-7)        BHARAT SCOUTS &  GUIDES KGP DIV daonted 25 Units blood (New-5 ,Fem-4)

kvbdo express sincere gratitude to all the Donors, Organizers and Blood Bank team. Partho chakraborty, an official of kvbdo said  Both the Camps were conducted following all the Govt orders,& guidelines.  WBP were satisfied after visiting Pragati Sangha camp site. 


Navjivan Divyang Samity organised 3rd Covid-19 awareness campaign, 200 face mask were distributed to needy people

0

kharagpur,   Navjivan Divyang Samity  organised 3rd Covid-19 awareness campaign today at Nimpura near ram Mandir. 200 face mask were distributed to needy people. arun kr samal navjivan divyang GS, Naren tanti, Basudev rajak, Laxmi bela, Chandan jaiswal & others were present.

खरीदा बंगाली पाड़ा में दादी के बाद पोती व पोती की मां भी संक्रमित, इंदा में टाटा मेटालिक्स के जूनियर मैनेजर व सलुवा में कुक भी कोरोना पाजिटिव खड़गपुर शहर में लगभग छह दर्जन मामले, सलुवा ने पूरा किया शतक

0

रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के खरीदा, इंदा व सलुवा में कुल चार लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं चार कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद आइसोलेसन, कंटेनमेंट व कोविड अस्पताल में दाखिला को लेकर प्रशासकीय गतिविधि शुरु हो गई है खड़गपुर शहर में रोगियो की संख्या लगभग 71 पहुंच गई है जबकि इएफआर मुख्यालय में सौ पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर शहर के खरीदा बंगालीपाड़ा की वृद्धा के परिजनों का टेस्ट कराया गया था जिसमें से 29 वर्षीय बहू व 2 वर्षीय पोती भी कोरोना संक्रमित हुई है इतनी छोटी बच्ची का संक्रमण होना शहर की पहली घटना है। जबकि इंदा वार्ड नंबर 2 आनंदनगर के रहने वाले 52 वर्षीय टाटा मेटालिक्स का जूनियर मैनेजर संक्रमित हुआ है पता चला है कि जूनियर  मैनेजर फैक्ट्री में प्रवेश करत समय थर्मल चेकिंग में बुखार की शिनाख्त होने के बाद उसका सैंपल भेजा गया था जो कि पाजिटिव निकला। इधर बीते 25 जून को ही मेस में काम करने आये 52 वर्षीय कुक पाजिटव पाए गए हैं पता चला है उस वक्त कुछ और कुक ड्यूटी में ज्वाइन हुए थे। सलुवा में ट्रेनिंग लेने आए सैप के जवानों के संक्रमित होने के बाद बीते 16 तारिख को कुक ने सैंपल दिया था जो कि शनिवार की रात पाजिटिव आया है।खड़गुपर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि सलुवा से अब तक कुल 6 कुक संक्रमित हो चुके हैं पाजटिव पाए गए कुक को मेदिनीपुर के आयुष अस्पताल में दाखिल किया जाएगा। ज्ञात हो कि शुक्रवार को कुल 15 सैंपल निगेटिव आए थे जिसमें से चार पाजिटिव पाए गए हैं। खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि शुक्रवार को भेजे गए 67 सैंपल में से शनिवार को 5 अनिर्णित आए हैं रविवार को जिसका परिणाम आएगा। इधर खड़गपुर शहर में कुल 71 रोगी हो चुके हैं जबकि सलुवा में जवान, प्रशिक्षक व कुक सहित 100 लोग संक्रमित है जिसमें से 11 ट्रेनर व छह कुक है।   

आग लगने से पांच लोग घायल, रसोई गैस से आग लगने का अनुमान

0

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना दो नंबर ब्लॉक इलाके के पियारडांगा गांव में शेख बशीर अली नामक व्यक्ति के घर में आग लगने से परिवार के चार लोग समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को चंद्रकोना ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक कल शाम अचानक बशीर अली के घर में आग लग गई। उस समय घर में बच्चे सो रहे थे अचानक आग लगने के कारण चीखने चिल्लाने पर आवाज सुनकर पड़ोसी उनके घर पहुंचे व घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला। आग इतनी भयानक हो गई थी कि लोगों को बचाते-बचाते एक पड़ोसी समेत 5 लोग घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को चंद्रकोना ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। अनुमान है कि रसोई गैस लीक होने के कारण आग लगी।

SER RENDERS YEOMAN SERVICE BY PROVIDING 4.77 LAKH FREE MEALS TO HELPLESS & NEEDY PEOPLE DURING CRISIS DUE TO COVID-19 PANDEMIC

0

 
kolkata, During the crisis in the wake of COVID-19 pandemic, South Eastern Railway has rendered yeoman service by providing free meals to help the poor, needy and destitute people. South Eastern Railway, till now has distributed 4,77,171 free and hygienic meals to the helpless, poor and needy people nearby and outside railway areas at its Headquarters & all over four Divisions viz. Kharagpur, Adra, Chakradharpur and Ranchi.     
Out of total 4,77,171 meals, 92,880 meals have been served and distributed by Indian Railway Catering & Tourism Corporation (IRCTC) utilising its Base Kitchen Infrastructure located in South Eastern Railway stations with the help of Commercial Department. The rest 3,84,291 free meals have been arranged for distribution by Security & other departments of South Eastern Railway, Various Associations  viz. South Eastern Railway Women’s Welfare Organisation (SERWWO), SER Bharat Scouts & Guides, St. John Ambulance Brigade, Civil Defence etc. have also joined hands in this mass food distribution activities.     

Foods have also been distributed through the field units of South Eastern Railway over its jurisdiction and employees are also distributing foods at their personal level or jointly to the needy and poor people. Apart from cooked meals, South Eastern Railway employees are also distributing ration packets containing rice, pulses, potatoes, onions, edible oil, spices, biscuits etc.         
This distribution amongst the poor and needy people has been done adopting adequate safety measures including social distancing and imparting best practices by wearing face masks in this situation to prevent the Novel Coronavirus.

पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक ही दिन में बीडीओ, पुलिस कर्मी सहित कुल 42 पाजिटिव

0

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बीडीओ पुलिसकर्मी सहित कुल 42 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। ज्ञात हो कि गुरुवार को जिले से कुल चार मामले ही दर्ज होने से प्रशासन थोड़ी राहत की सांस ली थी पर दूसरे दिन ही 42 पाजिटिव होने से फिर से चिंती की लकीरें बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोणा ब्लाक-1 के बीडीओ अभिषेक मिश्रा शुक्रवार की रात करोना पाजिटिव पाए गए हैं प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि बीडीओ को शनिवार को इलाज के लिए सालबनी कोविड अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। हालांकि चंद्रकोना के वीडियो का कोई भी फास्ट ट्रेवलिंग रिकॉर्ड नहीं है फिर भी उनमें कोरोना के संक्रमण कहां से आए यह जांच का विषय है। जबकि बेलदा थाना के जोड़ागेड़िया पुलिस फांड़ी में बीते दिनों एक एसआई के संक्रमित होने के बाद पूरे थाने को सेनिटाइज किया गया था व कई पुलिसकर्मी व अन्य स्टाफ का सैंपल लिया गया था जिसमें से  शुक्रवार की रात दो कांस्टेबल कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इधर खड़गपुर शहर में तीन व ग्रामीण थाना में एक मामला दर्ज हुए हैं सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में इन 42 को जोड़ लिया जाए तो 659 मामले है। इधर पूर्व मेदिनीपुर में लगभग साढ़े सात सौ मामले हो चुके हैं जबकि झाड़ग्राम में भी शुक्रवार को कोरना पाजिटिव के मामले आए हैं गुरुवार तक झाड़ग्राम में 28मामले है जिसमें बढोत्तरी दर्ज शुक्रवार को हुई है। 

खड़गपुर शहर के मलिंचा, छोटा आयमा व इंदा में मिले कुल तीन पाजिटिव, खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके में एक अन्य पाजिटिव, रोगियों को अस्पताल भेजने व कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी में प्रशासन, 15 फिर से नए इनकंक्लुसिव

0

रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। खड़गपुर शहर व ग्रामीण इलाकों को मिलाकर कुल चार लोग शुक्रवार की रात कोरोना पाजिटिव हुए हैं। ज्ञात हो गुरुवार को कुल 18 अनिर्णित सैंपल थे जिसमें से चार लोग पाजिटिव हुए हैं जबकि शुक्रवार को फिर से 15 इनकंक्लुसिव आए हैं। मिली जानकारी के अनुसार इंदा, छोटा आयमा व मलिंचा रोड में तीन नए कोरोना पाजिटिव हुए हैं। इधर बीते दिनों रेल मुख्य अस्पताल मौत के बाद कोरोना पुष्टि हुए रेलकर्मी के पड़ोसी भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। खड़गपुर मादपुर के पपरआड़ा गांव में कोरोना पाजिटिव पाए गए रोगी लगभग अधेड़ आयु के है। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि पपरआड़ा गांव के रोगी रेल कर्मी को लेकर हावड़ा के उलबेड़िया सहित अन्य जगहों पर इलाज के लिए लेकर गए थे प्रत्यक्ष संपर्क में रहने के कारण उसका टेस्ट किया गया था जो कि पाजिटिव पाया गया रोगी को कोविड अस्पताल में भेजा जाएगा। इधर वार्ड नंबर दस विशाल पाड़ा में संक्रमित हुए बुजुर्ग की 35 वर्षीय बेटी जो कि मलिंचा रोड वार्ड 14 में रहती है कोरोना पाजिटिव पाई गई है। इधर बिहार के सीवान जिले से आए छोटा आयमा निवासी 25 वर्षीय युवक भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं ज्ञात हो कि युवक अपने साथियों के साथ यहां रहता है व ये लोग वेलडिंग के काम से जुड़े हैं ये लोग सीवान से 15 जून को पहुंच सैंपल दिए थे जिसमें से युवक पाजिटिव निकला ज्ञात हो कि पांच छह माह पहले युवक मुंबई से सीवान पहुंचे थे वहां भी टेस्ट कराया गया था जहां ये लोग निगेटिव निकले थे। इधर बिहार से लौटे इंदा के रामकृष्णपल्ली, इलाहाबाद बैंक के पास रहने वाले वार्ड संख्या एक के रहने वाले व्यक्ति भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी का कहना है कि बुधवार को भेजे गए 87 सैंपल में से गुरुवार को जो 18 अनिर्णित रह गए थे उसमें से चार पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें से तीन खड़गपुर शहर व एक ग्रामीण इलाके के हैं जबकि गुरुवार को भेजे गए 110 सैंपल में से शुक्रवार को 15 अनिर्णित है जिसका परिणाम शनिवार को आएगा।शुक्रवार को खड़गपुर महकमा अस्पताल की ओर से से 67 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। 

एयरफोर्स स्टेशन कलाईकुंडा के क्वार्टर में महिला ने फांसी लगा की आत्महत्या, बेटी दामाद के पास रहती थी अधेड़ महिला, घटना से इलाके में शोक

0

खड़गपुर। एयरफोर्स स्टेशन कलाईकुंडा के क्वार्टर में अधेड़ महिला ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स स्टेशन कलाईकुंडा के जवानों के क्वार्टर में शुक्रवार तड़के महिला का लाश फांसी के फंदे में झुलते हुए मिला। पता चला है कि केतकी दोलुई नामक 52 वर्षीय महिला अपने बेटी आराबती दोलुई के साथ क्वार्टर में रहती थी। सर्जेट दामाद मनोज कुमार नाथ का कहना है कि डेढ़ साल पहले उसे दो जुड़वा बेटा है इसलिए बच्चों के देखभाल के लिए उसकी सास उसके साथ ही रहता था कल शाम वह अपने सास व दो बच्चों के साथ पार्क भी घूमने गए थे तब तक वह नार्मल थी रात में सब अपने अपने कमरे में सो गए। शुक्रवार की तड़के केतकी की लाश उसके कमरे में फांसी के फंदे में लटकती हुई मिली पहले उसे एय़रफोर्स अस्पताल ले जाया गया जहां से खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जड़ा डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद उसका अंत्यपरीक्षण करा शव का आज शाम अतिंम संस्कार कर दिया गया। मनोज ने बताया कि केतकी की एक और बेटी है जिसका विवाह हो चुका है उड़ीसा के गांव में रहती है केतकी मूलतः उड़ीसा के गजपति जिले के रायगढ़ा थाना के सेवकपुर गांव की निवासी है। लाकडाउन के कारण कोई अंतिम संस्कार में नहीं आ सका केतकी के पति छह वर्ष पहले ही निधन हो चुका है। मनोज का कहना है कि बीते कई दिनों से वह ठीक थी मानसिक रोग  का दवा वह जरुरत होने पर लेती थी। कलाईकुंडा टीओपी प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि महिला डिप्रेशन में थी यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। घटना से कलाईकुंडा के आवासीय कालोनी में शोक व्याप्त है।

SER DELIVERED 245 RAKES CONTAINING MORE THAN 5.72 LAKH TONNES OF FOOD GRAINS AND SALT IN ITS TERMINALS DURING THE ONGOING CRISIS PERIOD IN THE WAKE OF COVID-19

0

 Kharagpur, South Eastern Railway has taken all possible measures in the wake of COVID-19 pandemic to ensure uninterrupted supply of food grains and other essential commodities. As per the guidelines given by the Ministry of Railways, SER has geared up its entire network for unabated movement of goods trains.
During the period from 1st April to 30th June, 2020, more than 5.72 lakh tonnes of food grains and salt have been unloaded from 245 rakes which arrived at different stations of Adra, Kharagpur, Ranchi and Chakradharpur Divisions of South Eastern Railway. Altogether 3,10,484 tonnes of rice was unloaded from 136 rakes and 1,60,268 tonnes of wheat was unloaded from 67 rakes. Moreover, 1,02,106 tonnes of salt was unloaded from 42 rakes.
The rakes were unloaded at different locations of South Eastern Railway viz. Purulia, Bankura, Bokaro Steel City, Adra, Chandil, Tatanagar, Jharsuguda, Namkom, Tatisilwai, Hatia, Midnapur, Kalaikunda, Kharagpur, Rupsa etc. during the period from 1st April to 30th June, 2020.

14 अगस्त 20 तक खासजंगल मौजा के पांच हजार लोगों को मालिकाना हकः बीएलआरओ, 3600 लोगों के कागजात तैयार, 30 लोगों को शुक्रवार को सौंपा गया मालिकाना कागजात, भू- राजस्व में काम करने के कारण लोगों की समस्या से वाकिफः एएसपी

0

रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के खासजंगल मौजा के कुल 30 लोगों का आज मलिंचा में मालिकाना हक के कागजात सौंप गए। इस अवसर पर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एडीएम (एलआर) तुषार सिंग्ला ने लोगों को कागजात सौंपे व कहा कि जिला प्रशासन लंबे अर्से से लंबित इस मसले का समाधान कर रही है ताकि लोग अपने जमीन का स्वामित्व पा सके अब लोग जमीन पर लोन लेकर उसका समुचित उपयोग कर सकते हैं लीज प्रथा अब समाप्त हो गई है। खड़गपुर के एएसपी काजी शमसुद्दीन अहमद ने कहा कि वे पुलिस विभाग में आने से पहले पांच साल तक भू-राजस्व विभाग में काम कर चुके हैं व पैतृक भूमि पर बुजुर्गों के लगाव को देखते हुए वे जमीन के मालिकाना हक के मर्म को महसूस करते हैं उन्होने कहा कि अब तक लोग जमीन के पोजेसन में थे अब राइट्स व टाइटल भी मिल गया है अब जमीन मालिक अपने जमीन का अपनी इच्छानुसार उपयोग कर सकते हैं। विधायक प्रदीप सरकार ने खड़गपुर के खासजंगल मौजा के सम्सया के समाधान के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आभार जताया व कहा कि चार दशक से चले गआ रहे समस्या का समाधान कर दिया गया है। खड़गपुर के बीएलआरओ पीयूष कांति जाना ने बताया कि खासजंगल मौजा में लगभग पांच हजार हाउस होल्डर है जिसमें 3600 लोगों के कागजात तैयार है बाकी का भी 14 अगस्त दोपहर तीन बजे तक निष्पादन कर दिया जाएगा कागजात तैयार करने में कोई वैधानिक दिक्कत नहीं है।

कागजात वितरण का काम सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक होगा लोग अपने दलील व आइडेनटिटी प्रूफ लेकर एसडीओ कार्यालय में उसी टेबुल पर जाएंगे जहां पर सुनवाई हुई थी। लोगों को बेवजह भीड़ एकत्रित ना करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई। शुरु में प्रतिदिन लगभग 50 लोगों को कागजात सौंपने की योजना है जिन लोगों के कागजात नहीं बने हैं वे भी एसडीओ कार्यालय भू-राजस्व विभाग में संपर्क कर अपना काम करा सकते हैं। ज्ञात हो कि खड़गपुर व मेदिनीपुर को मिलाकर कुल पांच मौजा के एक लाख लोग लाभांवित होंगे खासजंगल मौजा के जमीन के लीज का नवीनीकरण ना होने व खरीद बिक्री पर रोक होने से लोग काफी परेशान थे। ज्ञात हो कि खड़गपुर के खासजंगल व मेदिनीपुर के चार यानि कुल पांच मौजा के लोग लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर एसडीएलआरओ शैवाल चटर्जी, स्वरुप बसाक, सरनम कुमार सिन्हा, बाबू बोस, सौरभ मंडल, दीपक दासगुप्ता, देबब्रत घोष व अन्य उपस्थित थे।