खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर में कोरोना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है अभी हाल ही में बीते सप्ताह एक प्रख्यात डॉक्टर व एक महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज फिर से मेदिनीपुर शहर के वल्लभपुर के राजीवनगर इलाके के रहने वाले 59 वर्षीय एक अवसर प्राप्त वायुसेना कर्मी व उसकी 20 वर्षीय बेटी कोरोना संक्रमित पाए गए। पता चला है कि बीते दिनों बुखार और खांसी की शिकायत होने के बाद पिता व बेटी दोनों कलाइकुंडा के वायुसेना अस्पताल में इलाज करने के लिए पहुंचे थे। तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से दोनों को एडमिट कर लिया गया था जहां से उनका नमूना लेकर जांच करने के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। बाद में आज आई रिपोर्ट में दोनों संक्रमित पाए गए। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड वायु सेना कर्मी का कोई भी ट्रैवलिंग रिकॉर्ड नहीं है लेकिन फिर भी उनका बाजार आना जाना था अनुमान लगाया जा रहा है कि मेदिनीपुर के ही कई इलाकों में घूमने की वजह से उनमे संक्रमण आया होगा। इधर मेदिनीपुर कोतवाली पुलिस ने राजीवनगर में उनके घर के आसपास के इलाके को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
दिल्ली से खड़गपुर आई महिला कोरोना पाजिटिव, नीमपुरा निवासी अधेड़ श्रमिक भी पाजिटिव सलुवा ट्रेनिंग लेने आई 23 जवान डिस्चार्ज, 22 दोबारा जांच भी पाजिटिव पाए गए चांदमारी अस्पताल से सोमवार 83 नए सैंपल भेजे गए, रविवार के 28 में 8 अनिर्णित
रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। दिल्ली से खड़गपुर आई महिला कोरोना पाजिटिव पाई गई है जबकि नीमपुरा निवासी अधेड़ श्रमिक भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं इधर सलुवा के 23 जवानों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि 22 जवान दोबारा जांच में भी पाजिटिव पाए गए हैं इधर चांदमारी अस्पताल से सोमवार 83 नए सैंपल भेजे गए जबकि रविवार के 28 में 8 अनिर्णित है। ज्ञात हो कि रविवार देर रात जारी की गई स्वास्थय विभाग की रिपोर्ट में खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड 9 के नयापाड़ा में 34 वर्षीय विवाहिता कोरोना पाजिटिव पाई गई पता चला है कि महिला की मां का कोलकात में हर्निया आपरेशन हुआ जिसके कारण वह राजधानी एक्सप्रेस से मां को देखने के लिए खड़गपुर पहुंची यहां आने पर उसका कोरोना टेस्ट कराया गया जहां वह पाजिटिव पाई गई पता चला है कि राजधानी एक्सप्रेस से आई महिला अपने साथ अपने एक बच्चे को भी लाई है।
इधर नीमपुरा दीवानमारो वार्ड संख्या 12 के रहने वाले 50 वर्षीय अधेड़ भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। पता चला है कि टाटा मेटालिक्स में अधेड़ ट्रांसपोर्ट विभाग में ठेकेदार के अधीन काम करता था। इधर कोविड अस्पतालों में जगह ना होने के कारण दोनों रोगियों को दोपहर तक कोविड अस्पताल नहीं ले जाया गया था शाम तक रोगियों को अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही थी। इधर मेदिनीपुर आयुष अस्पताल में इलाज करा रहे सलुवा के 23 जवानों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि 22 जवानों के दोबारा जांच भी पाजिटिव पाए गए है उनलोगों का इलाज जारी रहेगा। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि 22 जवानों के जो पाजिटिव पाए गए हैं ये सभी रिपीटर है ज्ञात हो कि प्रशिक्षण लेने आए कई जवानों को पहले ही उनलोगों के होमटाउन भेज दिया गया था। इधर चांदमारी अस्पताल से सोमवार 83 नए सैंपल भेजे गए जबकि रविवार के 28 में 8 सैंपल अनिर्णित रहे हैं जिसका परिणाम मंगलवार को आएगा। खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने 8 सैंपल के इंकक्लुसिव होने की पुष्टि की है।
डा. घोड़ुई गए सेल्फ क्वारेंटाइन में, चेंबर व डिवाइन नर्सिंग होम भी बंद गोलबाजार का वाच हाउस भी बंद, परिजन गए क्वारेंटाईन में
रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। गोलबाजार के एक वाच हाउस के मालिक 72 वर्षीय वृद्ध के रैपिड टेस्ट में पाजिटिव पाए जाने से क्वारेंटाइन में चले गए हैं डाक्टर घोड़ई व रोगी के परिजन गोलाबाजार के वाच दुकान , डिवाइन नर्सिंग होम व घोड़ुई का चेंबर को बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक वृद्ध पहले से ही हृदय रोग से पीड़ित है व उसका इलाज जारी है बीते गुरुवार को वृद्ध को चांदमारी के सामने चेकअप के लिए डिवाइन नर्सिंग होम ले जाया गया जहां डॉक्टर घोड़ुई ने रोगी की जांच की थी इलाज के दौरान उसे सांस में तकलीफ होने लगी तो उसे कोलकाता के बी.एम बिड़ला हार्ट सेंटर ले जाया गया जहां रैपिड कोविड टेस्ट लिया गया जिसमें पाजिटिव पाया गया ज्ञात हो कि कोरोना का टेस्ट नहीं कराया गया है रैपिड टेस्ट पाजिटिव होने का मतलब रोगी संदिग्ध कोरोना पाजिटिव है कोरोना जांच के बाद ही पता चल पाएगा वृद्ध कोरोना पॉजिटिव है या नहीं ।
रोगी को फिलहाल कोलकाता के इकबालपुर में भर्ती कराया गया है। इधर रैपिड टेस्ट के बाद रोगी के परिजन क्वारेंटाईन में चले गए हैं व दुकान को बंद कर दिया गया है। डा. घोड़ुई सहित कई नर्सिंग होम के 7-8 अन्य स्टाफ क्वारेंटान में है चले गए हैं व नर्सिंग होम को लगभग एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है व एक रोगी जो पहले से भर्ती थे उन्हें भी छुट्टी दे दी गई है व नर्सिंग होम का सोमवार को सेनिटाइज किया गया है इधर घोड़ुई के चेंबर को भी बंद कर दिया गया है व डाक्टर कोलकाता स्थित अपने घर में क्वारेंटाईन में चले गए हैं।
5 people died 1 injured in 3 incidents of thundering
Kharagpur, 5 people died and 1 inj in 3 incidents of thundering on monday in jhar
gram district. Fudhul Mahapatra of Mahuli vill, PS Gopiballavpur received injury due to thundering while working at his agricultural land. He was shifted to Gopiballavpur Multi Super Specialty Hospital for treatment but doctor declared him as brought dead. In other incidence due to lightning at Dhanghori, three persons cultivating land, became injured .All were shifted to bhangagarh RH .Out of them Jatan Kalindi (55)yrs) & Sundari Kalindi of Vill-Dudhianal PS-Sankrail were declared dead and another one is under treatment.
Lastly, Purna Chandra Murmu of baggori & Sk Muktar of parihati, jamboni ps also expired due to thundering. Sp Jhargram bharat kr singh rathore said all the 5 dead bodies were recovered and sent to post mortem.
ट्रक के चपेट में आने से राजमार्ग में युवक की मौत
खड़गपुर, खड़गपुर लोकल थाना के सतकूई के रहने वाले तोहिफ मल्लिक(26) नामक युवक की मौत अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से हो गई।जानकारी के अनुसार खड़गपुर लोकल थाना इलाके के सतकुई निवासी तोहिफ मल्लिक रविवार की रात अपने मोटरसाइकिल पर मेदिनीपुर से वापस घर लौट रहा था तभी सतकुई के समीप उसके सामने चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाया उसके पीछे तोहिफ ने भी अपने मोटरसाइकिल पर ब्रेक लगाया जिससे वह अनियंत्रित हो गिर गया जिससे पीछे से आ रही एक ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे युवक की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। खड़गपुर लोकल थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।
क्या गुरू ..! फिर लॉकडाउन …??
तारकेश कुमार ओझा
जो बीत गई उसकी क्या बात करें . लेकिन जो बीत रही है उसे अनदेखा भी कैसे और कब तक करें . ऐसा डरा – सहमा सावन जीवन में पहली बार देखा . लोग पूछते हैं …क्या कोरोना काल में इस बार रक्षा बंधन और गणेशोत्सव भी फीके ही रह जाएंगे . यहां तक कि खतरनाक वायरस की अपशकुनी काली छाया महा पर्व दशहरा और दीपोत्सव पर भी मंडराती रहेगी .
खैर भूत – भविष्य को छोड़ वर्तमान में लौटें तो अन लॉक के मौजूदा दौर में लॉक डाउन से जुड़ा सवाल सबसे महत्वपूर्ण हो गया है . इन दिनों चाहे जिस तरफ निकल जाइए … एक ही सवाल सुनने को मिलता है …क्या गुरू , फिर लॉक डाउन ? यह सवाल खरीदार , मजदूर , मरीज , कामगार और छात्रों को जितना परेशान कर रहा है , उतना ही दुकानदार , व्यवसायी , शिक्षक और रोज कमा कर खाने वालों को भी . लॉकडाउन का सवाल लाख टके का हो चुका है . हर कोई इसका जवाब फौरन चाहता है , लेकिन जटिल और पेचीदिगियां किसी को आश्वस्त नहीं होने दे रही . लॉक डाउन पर समाज की अलग – अलग राय है . एक वर्ग वायरस संक्रमण रोकने के लिए लॉक डाउन को ही एकमात्र कारगर उपाय मानता है तो दूसरे वर्ग की दलील है कि दोबारा लॉक डाउन रोज कमा कर खाने वालों को भुखमरी की ओर धकेल देगा . नया बाजार से नीमपुरा तक खतरनाक बीमारी के साथ लॉक डाउन की ही चर्चा है . इसमें दिलचस्पी इसके समर्थक और विरोधी दोनों की है . रेल फाटक चौराहा पर गर्म चाय की घुंट गले में उतार रहे कुछ लोग आपसी बातचीत में व्यस्त हैं . चाय सुड़कते हुए एक बोला …. का हो …. फिर झांप गिरेगा का ? दूसरे का उसी अंदाज में जवाब था … इसके सिवा और उपाय भी क्या है ?? देख नहीं रहा केस कैसे उछल – उछल कर बढ़ रहा है !! खैनी में चूना मसलते हुए एक अन्य ने कहा …. देखो शायद जल्दी ही कुछ एनाउंसमेंट होगा ….! लेकिन इससे मर्ज कंट्रोल हो जाएगा , इसकी कोई गारंटी है ?? कई जगह खत्म होकर ये फिर लौटा है … चाय का अंतिम घुंट गले में उतारने के बाद कप डस्टबिन में फेंकते हुए एक ने दलील दी .
भीड़ भरे बाजार में फुटपाथ पर दुकान करने वालों का तो मानो यक्ष प्रश्न ही था …. क्या भइया , फिर लॉक डाउन होगा क्या , सवाल पूछने वालों का बिन मांगा जवाब भी मौजूद था …. क्या मरण है बोलिए तो , ए साल धंधा – पानी सब चौपट , क्या होगा भगवान जाने …!! महामारी के इस दौर में बुजुर्गों का अपना ही दर्द महसूस हुआ . जिसकी ओर हमारा ध्यान कम ही जाता है .थाने के नजदीक व्यस्ततम चौराहे के पास दो बुजुर्ग आहिस्ता – आहिस्ता बातचीत कर रहे हैं …. एई रोगेर कोनो वैक्सीन कि बेरोच्छे …. भयाक्रांत स्वर में दूसरे ने जवाब दिया …बोध होए एतो ताड़ाताड़ि बेरोबे ना ….!!
——————–
वज्रपात की चपटे में आने से दो महिलाओं की मौत, एक अन्य महिला की मौत विद्युतस्पर्श से
खड़गपुर। वज्रपात की चपेट में आने से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी व झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर यानी दो अलग-अलग जगहों पर दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल है। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के समय दोनों महिलाएं अपने अपने खेत में काम कर रही तभी यह मार्मिक दुर्घटना घटी। पता चला है कि सालबनी थाना के जाड़ा गांव में बारिश के दौरान ही जवा किस्कु समेत कई अन्य महिलाएं खेती का काम कर रही थी तभी अचानक वज्रपात हुआ और वह महिलाएं उसकी चपेट में आ गई सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनमें से जवा की मौत हो गई। इधर झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर थाना के सातमा ग्राम पंचायत इलाके में भी बारिश के दौरान ही खेती करते समय रुचि नायक समेत दस अन्य महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से रुचि की मौत हो गई।
इधर बेलदा थाना के मनिदाह गांव की रहने वाली भारती घोष नामक महिला की मौत विद्यतस्पर्श से हो गई पता चला है कि कपड़ा सुखाते वक्त महिला बिजली की चपेट में आ गई जिससे उले बेलदा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जिससे उसकी मौत हो गई।
हाथी के हमले से युवक की मौत दूसरा घायल
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के ग्वालतोड़ थाना के गोहालडांगा गांव में हाथी को भगाने के दौरान अचानक हाथी क्रोधित हो उठा व गुस्से में आकर दो युवकों के ऊपर हमला कर दिया जिसमें 26 वर्षीय कालो टुडु नामक एक युवक की मौत हो गई जबकि सनातन सोरेन नामक दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी है। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक गोहालडांगा गांव के ही रहने वाले है। पता चला है कि दोनों युवक फॉरेस्ट होमगार्ड रेंजर्स जोकि हाथियों को भगाने का काम करता है उसकी टीम से जुड़े थे व आज भी जंगल से हाथी को भगाने के दौरान हाथी उग्र हो गया व उन पर हमला कर दिया। जिसमें एक की जान चली गई जबकि दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी है जिसे ग्वालतोड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीन युवक डेबरा में असलहे सहित गिरफ्तार, घटना को लेकर भाजपा व टीएमसी के बीच आरोप प्रत्यारोप, गिरफ्तारी वाली जगह से आधा किलोमीटर दूर दिलीप ने की थी बैठक
खड़गपुर। डेबरा थाना के राधामोहनपुर से पुलिस ने दांतन के रहने वाले 3 लोगों को आग्नेय अस्त्र के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी के बाद भाजपा व तृणमूल खेमे के बीच राजनैतिक बयानबाजी तेज है।ज्ञात हो कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष शनिवार की दोपहर अपने कार्यकर्ताओं के साथ राधामोहनपुर स्टेशन के समीप एक गेस्ट हाउस में मीटिंग कर रहे थे। मीटिंग खत्म होने के कुछ देर बाद पुलिस एक चाय की दुकान में छापा मार 3 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है इन लोगों के पास से एक पिस्तौल, छह राउंड कारतूस व दो मोबाइल जब्त किया गया है।
पुलिस का मानना है कि ये लोग आपराधिक गतिविधि को अंजाम देना चाहते थे राजनीति से इन लोगों का लेना देना नहीं। डेबरा थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी ने बताया कि तीनो युवक दांतन के बोरा गांव के है तीनो के नाम है सौरव दंडपाट, सुनिल मिर्ची, उज्जवल दंडपाट उज्जवल व सौरव दोनों भाई है। तृणमूल का आरोप है कि दिलीप घोष जहां जाते हैं वहां अपने साथ गुंडों को लेकर जाते है यह गिरफ्तार हुए तीन लोग उन्हीं के गुंडे है जबकि भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि टीएमसी गुंडे भेजकर उनके नेताओं को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती रहती है यह तृणमूल के ही गुंडे है।