Home Blog Page 365

दो मंजिला कच्चा मकान ढहने से पिता- पुत्र की मौत, मां घायल, दादा- दादी बाल बाल बचे

0

खड़गपुर , अंफान को तो एनिमा के परिवार ने झेल लिया था लेकिन गुरुवार को तड़के घर के अचानक ढ़ह जाने से एनिमा का तो संसार ही उजड़ गया। ज्ञात हो कि खड़गपुर महकमा के दांतन थाना के भुरुंडी गांव में दो मंजिला कच्चा मकान के ऊपरी मंजिल के ढ़ह जान से गौतम दे (32) व उसका बेटा गौरव दे (05) की मौत हो गई। बुधवार की रात परिवार के सभी पांच सदस्य भोजन करने के बाद सोने के लिए चले गए।

बताया जाता है कि ऊपर के मंजिल में गौतम दे, उसकी पत्नी एनिमा दे और बेटा गौरव दे सो रहे थे वहीं निचले मंजिल पर मृतक के पिता नंदगोपाल दे और माता मिनाती दे सो रही थी। घटना में मौके पर ही गोपाल दे,और गौरव दे कि मौके पर ही मौत हो गई।मकान ढहने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोगो ने आकर मलबे में दबे हुए लोगो को निकालकर मोहनपुर अस्पताल लेकर गए वहाँ चिकित्सको ने पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिया। एनिमा का इलाज चल रहा है। दांतन थाना प्रभारी सुब्रत जाना ने बताया कि गौतम के वृद्ध माता पिता नीचे मंजिल में दूसरी ओर सो रहे थे जिससे बाल बाल बच गए घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

सड़कें हैं , सवार नहीं ….!!

0

कोरोना काल में देश की  वर्तमान परिस्थितियों पर पेश है  खांटी  खड़गपुरिया की चंद लाइनें ….
सड़कें हैं , सवार नहीं  ….!!
तारकेश कुमार ओझा
—————————-
बड़ी मारक है , वक्त की  मार
 हिंद में मचा यूं हाहाकार
सड़कें हैं , सवार नहीं
हरियाली है , गुलज़ार नहीं
बाजार है , खरीदार नहीं
गुस्सा है , इजहार नहीं

सोने वाले सो रहे
खटने  वाले रो रहे
खुशनसीबों पर सिस्टम मेहरबान
बाकी भूखों को तो बस ज्ञान पर ज्ञान
जाने कब खत्म होगा नई सुबह का  इंतजार
बड़ी मारक है वक्त की मार

..………………..

———————————————————

खड़गपुर व आसपास में कुल 14 कोरोना पाजटिव पाए गए, डीआरएम कार्यालय के अधिकारी, आरपीएफ जवान, रेल अस्पताल के लैब सुपरवाइजर भी संक्रमित, आईआईटी के पूर्व कर्मी की पत्नी भी संक्रमित, सलुवा से जुड़े चार लोग संक्रमित

0

                           रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर।  खड़गपुर व आसपास में कुल 14 कोरोना पाजटिव बुधवार पाए गए है जिसमें डीआरएम कार्यालय के अधिकारी, आरपीएफ जवान, सलुवा कर्मी व  रेल अस्पताल के लैब सुपरवाइजर व सलुवा के चार लोग भी संक्रमित है। जानकारी के मुताबिक डीआऱएम कार्यालय के कुल चार लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें से कंट्रोल में कार्यरत झपाटापुर निवासी 55 वर्षीय अधिकारी है जबकि बाकी तीन कर्मचारी है कर्मचारियों में एक ओल्ड सेटलमेंट निवासी 38 वर्षीय कमर्शिअल कंट्रोल कर्मचारी है जिसे बुखार आने पर सैंपल लिया गया जो कि पाजिटिव पाया गया है इसके अलावा दो झोली निवासी 30 व 42 वर्षीय साउथ साइड निवासी रेल कर्मचारी है जो कि पीड़ित हुए हैं। इधर 36 वर्षीय खड़गपुर रेल अस्पताल के लैब सुपरवाइजर भी संक्रमित हुआ है पता चला है कि सुपरवाइजर का सैंपल एक सप्ताह पहले ही लिया गया था जिसका रिजल्ट बुधवार की रात आया सुपरवाइजर अलाक्षणिक है व मूलतः बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले हैं डेढ़ वर्ष पहले से यहां नौकरी कर रहे हैं व अकेले रहते हैं। इधर बुलबुलचटी के रहने वाले आरपीएफ के 28 वर्षीय कांस्टेबल व उसके 23 वर्षीय पत्नी भी संक्रमित हो गई है जवान आरपीएफ के डीएससी कार्यालय मे कार्यरत है जबकि पत्नी हाउसवाइफ है। इधर आईआईटी के पूर्व कर्मचारी की पत्नी भी संक्रमित हुई है 58 वर्षीय महिला को इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया था जहां मंगलवार को उसका सैंपल संग्रहित किया गया जबकि बुधवार को पाजिटिव पाई गई। इधर खड़गपुर ग्रामीण थाना के समराईपुर निवासी वृद्ध रिटायर्ड रेलकर्मी जिसकी मौत मंगलवार को कोरोना से हुई उसका बेटा व एक बहू भी संक्रमित हुई है दोनों आपस में भाभी व देवर है व वृद्ध की संक्रमित होने के बाद परिवार के कुल 10 लोग होम क्वारेंटाईन में चले गए थे। वृद्ध को पहले रेल मुख्य अस्पताल फिर शालबनी कोविड अस्पताल में इलाज कराया गया था इधर ईएफआऱ सलुवा से जुड़े चार लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें से तीन प्रथम बटालियन से हैं जिसमें से एक 55 वर्षीय के बटालियन में वाहन चालक होने की पुष्टि हुई है जबकि एक अन्य 40 वर्षीय वयक्ति डेवलपमेंट इलाके में रहता है। खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि सोमवार को जो 83 सैंपल भेजे गए थे उसमें से छह लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें से चार सलुवा व दो समराईपुर के हैं जबकि रेल के भेजे गए सैंपल में से सात लोग पाजिटिव हुए हैं। ज्ञात हो कि सोसायटी की रहने वाली महिला कोलकाता में इलाज के दौरान संक्रमित हुई है व फिलहाल वहीं इलाज करा रही है।   

गुरुवार से द्विसाप्ताहिक राज्यव्यापी लाकडाउन शुरु , मेडिकल जैसे जरुरी सेवाओं को छोड़ सब कुछ बंद शुक्रवार से खड़गपुर में होगा लाकडाउन, सुबह 6 से 10 व दोपहर 3 से शाम 5.30 तक खुलेंगे दुकान बाजार, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: एसडीओ

0

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे बंगाल में तेजी से बढ़ रहा है। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना महामारी अब भयावह रूप लेने लगी है ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश से राज्य में गुरुवार और शनिवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है। पश्चिम बंगाल में अब हर सप्ताह दो दिन पूर्ण लॉकडाउन  रहेगा इस सप्ताह गुरुवार व शनिवार के अलावा अगले सप्ताह बुधवार को बंद रहेगा जबकि एक अन्य दिन की घोषणा बाद में की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी और निजी कार्यालय, सभी गैर आवश्यक गतिविधियां, समारोह, परिवहन, सभी बाजार, औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेंगी। इधर खड़गपुर शहर में बेतहाशा बढ़ रही घटनाओं के कारण शुक्रवार से खड़गपुर शहर में लाकडाउन शुरु होगा। राज्य व शहर के लाकडाउन एक साथ चलेंगे शहर के लाकडाउन के दौरान राज्य में होने वाले लाकडाउन आएंगे तो उस दिन राज्य में होने वाले लाकडाउन मान्य होंगे यानि पूर्ण लाकडाउन होगा। जबकि सप्ताह के बाकि पांच दिन सुबह 6 से 10 व दोपहर 3 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बाजार खुलेंगे।  खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि शुरुआत में एक सप्ताह के लिए खड़गपुर में लाकडाउन होगा जिसके बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। पता चला है कि बुधवार को इस संबंध में टास्क फोर्स की बैठक खड़गपुर के एसडीओ वैभव चौधरी की अध्यक्षता में की गई जिसमें इस आशय का फैसला लिया गया बैठक में एसपी काजी शमसुद्दीन अहमद, एसडीपीओ सुकमल कांति दास, एसीएमओएच , विधायक प्रदीप सरकार व अन्य थे।खड़गपुर के एसडीओ वैभव चौधरी ने कहा कि खड़गपुर में लाकडाउन को लेकर टास्कफोर्स की बैठक हुई है व गुरुवार से जो लोग लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करेंगे व मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। विधायक प्रदीप सरकार ने कहा कि शहर में बढ़ंते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लाकडाउन का फैसला लिया गया है उन्होने कहा कि फिलहाल इसका कोई विकल्प नही है व उम्मीद जाहिर की कि लोग सरकारी नियमों का पालन करेंगे।

IIT Kharagpur declared results for the academic year 2019-20. 2630 students have completed their academic degree programs

0

kharagpur, IIT Kharagpur has declared results for the academic year 2019-20. final year 2630 students have completed successfully their academic degree programs. This includes B.Tech. – 508, B.Tech.-M.Tech. Dual – 534, B.Arch. – 34, M.Sc. 5 year – 216, M.Sc. 2 year – 177, M.Tech. – 637, MMST – 6, MCP – 35, LLB – 33, LLM – 16, MHRM – 15, MBA – 126, EMBA – 19, PGDBA – 57, MS -15 and PhD -202. prof. V.K Tewari,Director, IIT,KGP has posted in his fb wall on wednesday morning saying that the numbers are expected to increase in the coming weeks as more MS and PHD students will qualify for their degrees. The graduating students include about 15% girl students across all levels of study (UG, PG, RS). The provisional certificates will be available soon from the Academic Section.
prof. V.K Tewari,Director, IIT,KGP congratulated all the graduating students and  wished for their future endeavours.

37 units blood collected in sakti mandir club

0

kharagpur, subhaspally sakti mandir club organised a blood donation camp,in the club premises on wednesday in memory of ex president late Dilip bhadra .Total 37 people donated blood.blood were collected by Medinipur medical college arranged by KVBDO, kgp.

In this occasion ex president  Mintu Chowdhury handed over all the papers including land detail president sukanta bera & secy nirmal roy.

टीएमसी की ओर से खड़गपुर शहर में मनाया गया शहीद दिवस

0

खड़गपुर। तृणमूल कांग्रेस की ओर से वार्ड संख्या 10 में शहीद दिवस के उपलक्ष्य में शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया रवि शंकर पांडेय और देबाशीष चौधरी, बी हरीश व अन्य ने। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के वर्चुअल जनसभा में कार्य़कर्ता व समर्थक शामिल हुए

इधर खड़गपुर शहर के कई जगहों में हुए शहीद दिवस के कार्यक्रम में विधायक प्रदीप सरकार ने शिरकत की व सन 99 में पुलिस की गोली से शहीद हुए 13 युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजली दी।

All India RailwayTrack maintainer Union(AIRTU) protested against privatization of railways

0

Kharagpur,  All India RailwayTrack maintainer Union(AIRTU) protested against privatization of railways at tiffin time on Wednesday in Classification yard, near marshalling yard. nimura,  Kharagpur wearing  black badges. Railways track maintainer protested today in all the places of Indian railway.

Ajoy kar, zonal GS, SERMTMC said we extend moral support to track maintainer if  they protest in democratic ways. Ajoy further added rly administration should unconditionally implement old pension scheme. he said  freezing of DA were not fair because rly earning was not in loss he demanded to unfreeze the freezed DA. kar said SERMTMC would protest any type of privatisation in rlys for the sake of rly employees.

kharagpur Town Youth Congress and Town Congress Committee observed Shahid Diwas

0

 Kharagpur, kharagpur Town Youth Congress and Town Congress Committee observed Sahid Diwas. Leaders pay homage to Sahid in Gole Bazar Town Congress and Ward no-27 Youth Congress offices. District Working Congrees president Debashish Ghosh, District Congrees Secretary Amar Nath Chaterjee, Kharagpu Youth Congress president Amit Sharma,District Chatra Parishad President Ujjal Mukherjee, Ex-Councillor-Madhu Kami,Ashish Hembram,Tapan Bose,Choton Sen,Aritra Dey, Alokesh Mahapatra, Manas, Sachin, Jakri,Sumit and other Congress workers attended the prog.

रेल अस्पताल का एक और डाक्टर हुआ कोरोना पाजिटिव, खड़गपुर शहर में मंगलवार को 6 लोग हुए संक्रमण का शिकार, नई खोली के रहने वाले रेलकर्मी भी संक्रमित गोलबाजार के वाच हाउस के वृद्ध के परिवार के चार और लोग पाजिटिव चांदमारी के 8 अमीमांसित में चार निकला पाजिटिव, मंगलवार 83 नए सैंपल भेजे गए

0

रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। रेल अस्पताल का एक और डाक्टर कोरोना पाजिटिव होने से कुल तीन डाक्टर संक्रमित हो गए हैं जबकि नई खोली के रहने वाले रेलकर्मी भी संक्रमित हुआ है इधर गोलबाजार के वाच हाउस के वृद्ध के परिवार के चार और लोग पाजिटिव पाए गए हैं जिला प्रशासन संक्रमित लोगों को अस्पताल ले जाने कंटेनमेंट व अन्य गतिविधि की तैयारी में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर शहर में मंगलवार को छह लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। खड़गपुर रेल अस्पताल के 25 वर्षीय ट्रेनी डाक्टर का सैंपल रविवार को लिया गय़ा था जो कि मंगलवार को पाजिटिव आया है। पता चला है कि डाक्टर अकेले रहता है जबकि उसका परिवार आंध्रप्रदेश के विजयानगरम में है। ज्ञात हो कि इससे पहले सीनियर डीएमओ डा ए के जायसवाल व एक ट्रेनी डाक्टर भी संक्रमित हो चुकी है जिसके बाद अस्पताल को सेनिटाइज करा सामान्य मामले में भर्ती बंद कर दिया गया था। इधर सांतरागाछी में इलेक्ट्रिक विभाग में काम करने वाले 38 वर्षीय रेलकर्मी संक्रमित हुआ है पता चला है कि सप्ताह में तीन दिन का ड्यूटी वह कर्मचारी स्पेशल लोकल से अपडाउन करता था नई खोली रावण मैदान के समीप डेढ़ नंबर रेल कालोनी के रहने वाले रेलकर्मी को बुधवार को हार्ट में शिकायत हुई तो गुरुवार को रेल मुख्य अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इसीजी रिपोर्ट सामान्य नहीं था जिसके बाद कोविड सैंपल रविवार को भेजा गया जो कि मंगलवार को पाजिटिव निकला। पता चला है कि रेलकर्मी के भाई भी रेल में काम करते हैं व दोनों के परिवार एक ही जगह में रहता है दोनों भाई की शादी हो चुकी है व कुल आठ लोग डेढ़ नंबर क्वार्टर में रहते हैं। इधर गोलबाजारल के वाच हाउस के ह्दय रोगी वृद्ध जो कि रैपिड टेस्ट में पाजिटिव निकले थे कोलकाता के इकबालपुर नर्सिंग होम में स्वास्थय लाभ कर रहे हैं लेकिन वृद्ध के 52 वर्षीय बेटे, बहू व दो 28 एवं 26 वर्षीय पोता भी पाजिटिव निकला है। चारों को कोविड अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही हैं पता चला है कि वृद्ध का दो अन्य बेटा के परिवार में एक गोलबाजार में ही अन्य जगहों पर तथा दूसरा कोलकाता में रहता है। खडगपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी  ने बताया कि  चांदमारी के 8 अमीमांसित में चार गोलबाजार के लोग पाजिटिव हुए हैं जबकि सोमवार  को भेजे गए 83 सैंपल के परिणाम अभी नहीं आये हैं मंगलवार 83 नए सैंपल भेजे गए  हैं। इधर वार्ड नंबर 14 मलिंचा रोड में बीते दिनों संक्रमित हुई विवाहिता के 11 परिजनों का टेस्ट निगेटिव निकलने से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है।