खड़गपुर। होली के दिन दीदी के घर से वापस आ रहे सांजवाल के रहने वाले सुमित दे नामक 45 वर्षीय वयक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई पता चला है कि सुमित उर्फ सिन्टू अपने दीदी के घर से वापस लौट रहा था तभी पांशकुड़ा थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्घ संख्या 6 में सड़क दुर्घटना का शिकार होने के कारण सुमत की मौत हो गई पुलिस सुमित की लाश को बरामद कर अत्यरपीक्षण करा शव को परिजन को सौंपने पर शनिवार की देर रात उसका अंतिम संस्कार किया गया। पता चला है कि सुमित चार भाई बहनों में सबसे छोटा है व अपने दीदी के घऱ आय़ोजित गौरांग उत्सव में भाग लेकर अकेले मोटरसाईकिल से आ रहा था तभी दुर्घटना घटी। सुमित की पत्नी व एक बच्चा है। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।
बसंतपुर सड़क दुर्घटना में भी गई एक की जान
इधर केशपुर के आनंदपुर के रहने वाले कानू मिद्दा नामक 32 वर्षीय युवक की मौत बसंत पुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 के बसंतपुर के पास सड़क दुर्घटना का शिकार होने पर मौत हो गई पता चला है कि होली के दिन कानू अपने दोस्त के साथ मोटसाईकिल से खड़गपुर की ओर आ रहा था तभी सड़क हादसे का शिकार हो गया जिससे कानू की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त बाल बाल बच गया पता चला है कि सेल्समैन का काम करने वाले कानू के दो बच्चे हैं।खड़गपुर ग्रामीण थाना की पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया है।
Leave a Reply