एंटी कोरोना चाय बांट रहा खड़गपुर विश्वभारती सिटीजन सोसायटी, घरेलू मसालों को मिलाकर बनी है एंटी कोरोना चाय

खड़गपुर। लोगों में इम्यूनिटी शक्ति बढ़ाने क लिए न्यू सेटलमेंट विश्वभारती सटीजन सोसायटी की ओर से खड़गपुर शहर के विभिन्न जगहों में टोटो में रखकर एंटी कोरोना चाय बांटा जा रहा है। सोसायटी से जुड़े के श्रीकांत एक्स आर्मी और फिलहाल रेल कर्मी हैं अपनी संस्था की ओर से इस महामारी के दौर में अपनी जान की परवाह न करते हुए लाकडाउन में कार्यरत डाक्टर्स, हेल्थ डिपार्टमेंट, सैनिटेशन डिपार्टमेंट, मीडिया, पुलिस व अन्य जरुरी सेवाओं से जुड़े वर्ग को ध्यान में रखते हुए आर्गेनिक हर्बल चाय तैयार किया है। श्रीकांत  कहते हैं इस चाय के  उपयोग से कोरोना पर सीधे काबू तो नहीं पाया जा सकता पर ये रोग प्रतिरोधी शक्ति को बढ़ाने में सहायक है जिससे महामारी के प्रकोप से बचने में सहायता मिलेगी। हर्बल चाय दरअसल फ्लेबनोइड्स होती है जो शरीर के लिए कई प्रकार से लाभदायक है। यह आवश्यक एन्टी ऑक्सीडेंट्स मुहैया कराती है जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाती है। फिलहाल संस्था  की ओर से मुफ्त वितरण किया जा रहा है व आगे रिस्पॉस अच्छा रहा तो 10 रु प्रति कप चाय उपलब्ध रहेगी। श्रीकांत का कहना है कि चाय के लिए स्वास्थय विभाग की अनुमति ली गई है। उन्होने बताया कि चाय के लिए अदरक पुदीना, तुलसी, दालचीनी, जीरा, अजवाईन, सौंठ, सौंप, तेजपत्ता, गुड़, व चायपत्ती का उपयोग किया गया है इसे दूघ से या नींबू काला नमक से लिक्कर चाय की तरह भी उपयोग किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link