Home crime खड़गपुर महकमा अस्पताल से लापता हुए शख्स को पुलिस ने ढूंढकर परिजनों को सौंपा

खड़गपुर महकमा अस्पताल से लापता हुए शख्स को पुलिस ने ढूंढकर परिजनों को सौंपा

0
खड़गपुर महकमा अस्पताल से लापता हुए शख्स को पुलिस ने ढूंढकर परिजनों को सौंपा

खड़गपुर। 6 दिन पहले खड़गपुर महकमा अस्पताल से लापता हुए दिलीप दंडपाट नामक रोगी को पुलिस की ओर से तलाश कर आज उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया। ज्ञात हो कि नारायणगढ़ थाना के नाड़मा इलाके के रहने वाले दिलीप दंडपाट नामक शख्स बीते 4 तारीख को खड़गपुर महकमा अस्पताल से अचानक लापता हो गया था। काफी देर परिजनों द्वारा अस्पताल में यहां-वहां ढूंढने पर भी जब उनका कुछ पता न चला तो परिजनों ने दिलीप के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई। उस वक्त पति को ढूंढते-ढूंढते उसकी पत्नी काकली दंडपाट की भी सेहत बिगड़ने लगी थी जिसके बाद उन्हें भी महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं बाद में अस्पताल के सीसीटीवी फूटेज में भी दिलीप का कहीं कुछ पता न चलने पर परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा अस्पताल के अंदर तोड़-फोड़ की थी। उस मामले में पुलिस ने दिलीप के बेटे समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह दोनों अभी पुलिस कस्टडी में है। इधर पुलिस दिलीप का पता लगाने की कोशिश लगातार कर रही थी कि उन्हें बेनापुर से एक सब्जी विक्रेता का फोन आया जिसनें दिलीप को जोकी पागलों की तरह यहां-वहां घुम रहा था उसे रोककर रखा था। बाद में पुलिस वहां जाकर दिलीप को बरामद कर थाने ले आई व फिर उसके परिजनों को थाने बुलाकर उन्हें सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक दिलीप की मानसिक स्थिति ठीक नही है इसी कारण वह खुद ही अस्पताल से निकल गया था व घर का रास्ता भुलकर बेनापुर चला गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here