खड़गपुर। साल 2015 में खड़गपुर शहर के गोलबाजार में हुए जयशंकर साउ नामक एक व्यापारी की हत्या के मुख्य आरोपी वेंकट राव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है! इस बात पर पुलिस अभी सीधे-सीधे कुछ भी कहने से बच रही है। फिर भी सुत्रों के हवाले से खबर मिली है कि गुरुवार को पुलिस ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा में 35 किलो गांजा के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें से एक अभियुक्त का नाम वेंकट राव(34) बताया जा रहा है। अब यह वेंकट वही हत्या वाला वेंकट है या नही पुलिस इसका पता लगा रही है। ज्ञात हो कि साल 2015 में खड़गपुर के गोलबाजार में जयशंकर साउ नामक प्याज व्यापारी की गोली मारकर की गई हत्या मामले में वेंकट नाम के एक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा था। उस वक्त पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था लेकिन वेंकट की गिरफ्तारी नही हो सकी थी। अब इधर कल डेबरा टोल प्लाजा के पास से 6 लोगों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया जिसमें एक खड़गपुर के इंदा का रहने वाला वेंकट राव है। उसके अलावा बिहार के रहने वाले दो युवक आमिर इकबाल(20) व सुमित कुमार(21) खड़गपुर के मलिंचा के रहने वाले प्रेमा(30) व गुड़गुड़ीपाल थाना इलाके के रहने वाले संजय पात्र(20) व एक ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई है।डेबरा थाना प्रभारी पुराना पात्रों ने बताया कि गिरफ्तार सभी छह लोग हो मेदिनीपुर जिला अदालत में पेश किए जाने पर जेल हिरासत में भेज दिया गया । खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्व रंजन बनर्जी ने कहा कि सोमवार को अदालत में वेंकट राव को पुलिस हिरासत में लेने के लिए प्रे की जाएगी वह पुलिस कस्टडी में पूछताछ के बाद ही मामले के बारे में पता चल पाएगा।
खड़गपुर ग्रामीण थाना के पोड़ाडिहा इलाके से पुलिस ने 27 किलो गांजा समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार
खड़गपुर। खड़गपुर ग्रामीण थाना के पोड़ाडिहा इलाके से पुलिस ने 27 किलो गांजा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि कल रात चार लोग एक गाड़ी में सवार होकर खड़गपुर से सांकराईल की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में पोड़डिहा इलाके में खड़गपुर लोकल थाना पुलिस को कुछ शक होने पर उन्होंने गाड़ी रोक उनसे पुछताछ की। बाद में जवाब से असंतुष्ट होने पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी लेनी शुरु की व तलाशी के दौरान गाड़ी से लगभग 27 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत चारों को गिरफ्तार कर गांजे को अपने कब्जे में ले लिया। आज आरोपियों को मेदिनीपुर अदालत में पेश किए जाने पर चारों को जेल हिरासत में भेज दिया गया। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मोहम्मद आसिफ सनी ने बताया कि आरोपियों को रिमांड में लेने के लिए पुलिस सोमवार को अदालत में प्रे करेगी। गिरफ्तार सभी लोग मेदिनीपुर शहर के रहने वाले हैं SK Asif Iqbal(19)s/o SK Mousam Ali of Keranchati., Soumyajit Maity (21) s/o Ajit Maity of Patnabajar najaganj., Bikash Das (22) s/o Arjun Das of Nirabyar Katakali., SK Maruk (19) s/o SK Sajit of Sepoy Bazar,
Leave a Reply