वेतन की मांग को लेकर रेल ठेकेदार श्रमिकों ने किया डीआरएम कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन खड़गपुर बोई मेला कमेटि की ओर से सेलुन दुकानदारों को राहत सामग्री बांटी गई

खड़गपुर। वेतन की मांग को लेकर रेल ठेकेदार श्रमिकों ने मंगलवार को किया डीआरएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। जिसमें सीटू समर्थित रेलवे कांट्रेक्टर लेबर युनियन के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर प सीटू नेता अनिल दास ने कहा कि बीते दो महीनों  से ठेकेदार श्रमिकों को वेतन नहीं मिला है जिसके कारण कई श्रमिक भुखमरी की कगार पर है।  दास ने कहा कि इस संबंध में रेल अधिकारी  से बात होने पर ठेकेदार से बिल सबमिट करने को कहा गया है ताकि सभी को तनख्वाह मिल सके।

खड़गपुर बोई मेला कमेटि की ओर से सेलुन दुकानदारों को राहत सामग्री बांटी गई 
खड़गपुर बोई मेला कमेटि की ओर से खड़गपुर शहर के कुल 10 वार्डों के सेलून दुकानदारों को मंगलवार को अतुलमुनी हायर सेकेंड्री स्कुल में राहत सामग्री दी गई। इस अवसर पर एसडीपीओ सुकमल कांति दास बतौर अतिथि उपस्थित थे। पार्षद देबाशीष चौधरी ने बताया कि लाकडाउन के कारण बीते दो महीने से वार्ड संख्या 7, 8, 9,10, 11, 12, 14, 16, 17 व 19 के दुकानदारों को राहत सामग्री दी गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link