खड़गपुर। हाल ही में आए चक्रवाती तूफान जवाद की वजह से दो दिन हुई बारिश के कारण फसल नष्ट होने की वजह से भोलानाथ बायन(47) नामक एक किसान ने जहर खा आत्महत्या कर ली। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोणा थाना इलाके के धानबाटी गांव की है। जानकारी के मुताबिक भोलानाथ ने बैंक से 25 हजार रुपए का लोन लेकर अपने एक बिघा जमीन पर आलू की खेती की थी। इधर अनिश्चित समय पर तूफान आने की वजह से हुई बारिश से उनके खेतों में पानी भर गया जिससे फसल लगभग नष्ट होने की कगार पर आ गया। इस बात को लेकर भोलानाथ का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ व फिर बाद में उसने खेतों में डालने वाला कीटनाशक खा लिया। पता चलने पर परिजनों ने उसे बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची व शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। इधर भोलानाथ की मौत से उसके परिजन सदमे में है।
ज्ञात हो कि चक्रवात तूफान जावाद के कारण शनिवार यहसे खड़गपुर, मेदिनीपुर, झाड़ग्राम समेत दक्षिण बंगाल के कई अन्य हिस्सों में हुई बारिश से आलू व धाम सहित कई तरह के फूल फल व फसलें नष्ट हो गई है इधर मंगलवार से मौसम साफ होनेेेे से लोगों ने राहत की सांस लीी है।
Leave a Reply