सिविक वालेंटियर में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से ठगी

खड़गपुर। खुद को पुलिस अधिकारी बताकर व नकली आई कार्ड दिखाकर सिविक वालेंटियर में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से लाखों रुपए ठगी से ऐठने का आरोप लगा है इमरान खान नामक एक शख्स पर।

घटना पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी की है। दरअसल इमरान खान का तृणमूल के कई बड़े नेताओं के साथ फोटो भी है जिसके कारण युवक आसानी से उसकी बातों में आ जाते थे। पता चला है इसी तरह नेताओं के साथ फोटो व पुलिस का नकली आई कार्ड दिखाकर उसने पिछले एक साल से कई युवकों व उनके परिजनों से लाखों रुपए ऐठ लिए। इधर पैसे देने वाले युवक जब नौकरी लगवाने की बात करते थे तो वह कोई ना कोई बहाना बनाकर बात को उस समय के लिए टाल देता था। इसी तरह कांथी के रायपुर गांव के एक युवक ने इमरान को 80 हजार रुपए दिया था व जब नौकरी की बात आई तो वह बातों को टालता रहा। ऐसा करते करते करीब एक साल बीत गया जिसके बाद युवक समझ गया की वह ठगी का शिकार हो गया है। अंत में उसने कांथी थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस इमरान को पकड़ने के लिए कवायद तेज कर दी है। इधर घटना के सामने आने के बाद जिन नेताओं के साथ इमरान की फोटो है वह नेता भी शक्ते में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link