पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कुल 53 अवैध पटाखा बेचने-खरीदने व उपयोग के मामले में गिरफ्तार किया गया।पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी दीनेश कुमार ने बताया कि पटाखा मामले में कुल 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया है व 59 मामले दर्ज किए गए हैं। 1781 पैकेट जब्त कर 23410 बम जब्त किए हैं जो कि 14932 किलो है। इधर हाईकोर्ट ने पटाखा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ही मान्य बताया है जबकि ग्रीन पटाखे की शिनाख्त के लिए राज्य प्रदूषणनियंत्रण बोर्ड का कहना है कि पटाखा में क्यू आर कोड मौजूद है जिसमें ग्रीन पटाखा सहित पटाखा के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध है।
इधर बेल्दा थाना के रविंद्र नगर इलाके में आतिशबाजी के दौरान नारियल के पेड़ में आग लग गई पता चला है कि स्थानीय कुछ लोग आतिशबाजी कर रहे थे तभी नारियल के पेड़ में आग लग गई जिसके बाद लोग समय व पुलिस व दमकल को सूचना दी गई दरअसल के समीप बिजली के खंभे थे जिससे लोग बड़े हादसे की आशंका कर रहे थे।
Leave a Reply