फिरौती मामले में गिरफ्तार काली, शिवा व मच्चा श्रीनू को सात दिनों की पुलिस हिरासत, बाकी पांच लोगों को जेल हिरासत. पुलिस कर रही पूछताछ

खड़गपुर। फिरौती मामले में गिरफ्तार काली, शिवा व मच्चा श्रीनू को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया जबकि बाकी पांच लोगों को जेल हिरासत में भेजा गया पुलिस कस्टडी में आए आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस मामले की तह में जाने में जुट गई है। ज्ञात हो कि पुलिस पुलिस सोमवार को कुल आठ लोगों को फिरौती मामले में गिरफ्तार किया था। जिसमें काली प्रसाद रेड्डी उर्फ काली, पी कृष्णा राव उर्फ पुतु कृष्णा, ए श्रीनिवास राव उर्फ मच्चा श्रीनू, के शिवा राव, एस वेंकटेश्वर उर्फ वेंकटेश श्रीनिवास राव उर्फ श्रीनू, छोटू भुईंया, व जीतेन जिरामी को गिरफ्तार कर मंगलवार को खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया था जहां जयहिंदनगर के रहने वाले काली व  शिवा तथा मच्चा श्रीनू को जज ने सात दिनों की जेल हिरासत में भेजा है जबकि कृष्णा, वेंकटेश, श्रीनिवास राव , छोटू भुईंया व जीतेन जिरामी को जेल हिरासत में भेजा गया। पुलिस का कहना है कि जेल में बंद शंकर राव ने जयहिंदनगर के रहने वाले स्व. रेलकर्मी का बेटा मुकेश कुमार से लाखों रु फिरौती की मांग की थी पुलिस का कहना हैg कि शंकर व रामबाबू के इशारे पर काम पैसे वसूली हो रहे थे। पुलिस उपरोक्त गिरफ्तार किए गए आठ लोगों सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है जिसमें मेदिनीपुर जेल में बंद बी. रामबाबू, शंकर के अलावा ट्राफिक गोलखोली के रहने वाले उज्जवल चक्रवर्ती के नाम शामिल है पुलिस का कहना है कि रामबाबू का भांजा बी अजय राव उर्फ अजय की तलाश जारी है माना जा रहा है कि हत्या करवाने के इरादे से आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से सद्दाम खान को खड़गपुर लाया गया था परर सद्दाम चकमा दे भागने में सफल रहा उसका पल्सर मोटरसाईकिल जब्त किया गया था इसके अलावा एक बंदूक दो कारतूस व एक भुजाली पुलिस ने बदमाशों के पास से जब्त किया है।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link