खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के ग्वालतोड़ थाना इलाके के साराबत अंचल में एक बार फिर माओवादियों का धमकी भरा पोस्टर मिलने से इलाके के लोगों में भय का माहौल बन गया है। पाए गए पोस्टर में तृणमूल नेता अरुण पान का सिर लेने की बात कही गई वहीं तृणमूल का झंडा पकड़ने पर हाथ काटने की भी धमकी दी गई है। खबर मिलने पर पुलिस वहां पहुंची व पोस्टर बरामद कर ले गई। ज्ञात हो कि इससे पहले भी दुर्गा पूजा से ठीक पहले मेदिनीपुर शहर में व उससे भी पहले झाड़ग्राम व जिले के बाकी हिस्सों से भी माओवादियों का धमकी भरा पोस्टर बरामद किया गया था। इस मामले में जिले के तृणमूल सभापति सुजय हाजरा ने कहा कि अब जिले में माओवादियों का कोई अस्तित्व नही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माओवादियों की हरसंभव मदद की है। जिले में हर ओर शांति से उन्नयन का काम हो रहा है। जोकि कुछ लोगों को अच्छा नही लग रहा है। इसलिए जिले में शांति भंग करने के लिए ऐसी हरकत कर रहे है।
Leave a Reply