Home crime कोर्ट के आदेश के बाद 13 दुकाने जमींदोज, पीड़ित दुकानदारों ने की पुनर्वास की मांग

कोर्ट के आदेश के बाद 13 दुकाने जमींदोज, पीड़ित दुकानदारों ने की पुनर्वास की मांग

0
कोर्ट के आदेश के बाद 13 दुकाने जमींदोज, पीड़ित दुकानदारों ने की पुनर्वास की मांग

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियाड़ी में कोर्ट के आदेश के बाद पौरसभा की ओर से सड़क किनारे स्थित 13 दुकानों को जेसीबी की मदद से गिरा दिया गया। दुकान ढहा देने से दुकान मालिकों व उनके परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन लोगों का कहना है कि उन्हें बिना किसी पुनर्वास के पहले ही उनके दुकानों को तोड़ दिया गया। इस मामले में पौरसभा अधिकारियों से बात करने पर उनका कहना है कि उन्हें कोर्ट से ऑर्डर मिला था दुकानों को गिराने का तो उन्होंने बस कोर्ट के आदेश का पालन किया। पता चला है कि उन दुकानों के पीछे सोनू पाल नामक एक व्यक्ति का एक एकड़ जमीन है जिसने रास्ते की समस्या को लेकर साल 2017 में अदालत में केस किया था। केस में सोनू के जीतने के बाद अदालत ने पौरसभा को दुकानों को हटाने का नोटिस दिया जिसके तहत दुकानों को आज गिरा दिया गया। लेकिन दुकान मालिकों का कहना है कि उन्हें बिना किसी नोटिस या पुनर्वास दिए ही उनके दुकानों को गिरा दिया गया उनका पूरा परिवार इसी दुकान पर निर्भर था। अब दुकानों के टूट जाने से उनका गुजर बसर करना मुश्किल हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here