नीमपुरा से सीमेंट लदा ट्रक लेकर फरार युवक गिरफ्तार, सीमेंट सहित ट्रक जब्त, इंदा पीरबाबा का रहने वाला है आरोपी युवक, मेदिनीपुर जिला अदालत में गुरुवार हो होगी पेशी

✍रघुनाथ प्रसाद साहू 

खड़गपुर। पुलिस डे के दिन खड़गपुर शहर थाना पुलिस को जहां गौ तस्करी को लेकर भाजपा समथर्को के साथ बतकही का सामना करना पड़ा वहीं खड़गपुर ग्रामीण थाना के अधीन सादतपुर पुलिस फांड़ी ने सूझबूझ से वाहन चोरी के पांच घंटे के भीतर ही चोर को पकड़ वाहन को जब्त कर पुलिस डे का मान बनाए रखा। ज्ञात हो कि नीमपुरा से सीमेंट लदा ट्रक wb 33 A 0193 लेकर फरार युवक को गढ़ेत्ता थाना के धादिका के पास बांकुड़ा सीमा स्थित चेकपोस्ट से गिरफ्तार कर लिया। पता चला है कि अल्ट्राटेक सीमेंट नीमपुरा से गोमुंडा/ पटाशपुर जाना था जिसके लिए सीमेंट रात में ही लोड कर दिया गया था परआधी रात को चोर माल सहित ट्रक ले भागा। इस संबंध में देर रात पता चलने पर ट्रक मालिक जो कि बड़ा आय़मा रामनगर का रहने वाला है सादतपुर थाना में शिकायत दर्ज की पुलिस तुरंत आसपास के थाना को सतर्क कर दिया। आखिरकार चेकपोस्ट से इंदा पीरबाबा के रहने वाला शेख राजा को गढ़बेत्ता पुलिस ने गिरफ्तार किया। श्याम राय ने बताया कि 6 चक्के वाले ट्रक में कुल 84 हजार से अधिक का सीमेंट लदा था। चोरों ने

जीपीएस होने के संदेह में सभी वायरिंग काट दिए थे पर डीपर कमजोर होने के कारण ज्यादा तेज वाहन चला नहीं पाया। चोर वाहन की संख्या में 33 को ग्रीस से 38 कर दिया था। गढ़बेत्ता थाना इलाके में एक ढ़ाबा के पास रुका व ट्रक के कुछ सामान बेच कर आरोपी ने संभवतः अपने साथियों के साथ शराब पी व वहां के होटल से एक मोटरसाईकिल व मोबाईल भी चुरा लिया व मोटरसाईकिल को वहा जंगल इलाके में फेंक दिया। अनुमान है कि कुछ अन्य युवक भी साथ में थे। चेकपोस्ट के पास ट्रक में सोते हुए अवस्था में शेख राजा को गिरफ्तार कर वापस सादतपुर पुलिस फांड़ी भेज दिया गया। सादतपुर टीओपी प्रभारी समर लायक ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ चल रही है  वाहन को जब्त कर लिया गय़ा है व   आरोपी युवक की  मेदिनीपुर जिला अदालत में पेशी गुरुवार हो होगी राजू से पूछताछ जारी है। समर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के थाना व सीमांत इलाकों को अलर्ट कर दिया गया था ताकि ट्रक को लेकर चोर भाग ना सके। पता चला है कि युवक बीते दिनों नीमपुरा पेट्रोल पंप के पास हुए एक अन्य ट्रक की चोरी में आरोपी है। पता चला है कि चार पांच लोगों को गिरोह है जो कि नीमपुरा व आसपास के इलाके में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। पता चला है कि शेख राजू वाहन ड्राइवर भी है। इधर ट्रक के जब्त होने व आरोपी के पकड़े जाने पर मालिक सागर राय ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *