नीमपुरा के पास आरपीएफ जवान की लाश रेल ट्रैक से बरामद, जवान को अतिंम संस्कार के लिए उड़ीसा के सोरो ले जाया गया

खड़गपुर। खड़गपुर-टाटा सेक्शन में नीमपुरा के पास रेल ओवरब्रिज के नीचे रेल ट्रैक से आरपीएफ जवान की लाश रेल पुलिस ने बरामद की है घटना से रेल महकमे में शोक व्याप्त है। ज्ञात हो कि आरपीएफ के एएसआई बिजय कुमार पांडा की अस्वाभाविक मौत हो गई जीआरपी को खबर मिलने पर अधेड़ वय जवान का लाश बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया गया जिसके बाद जवान के पैतृक आवास बालेश्वर जिले के सोरो अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। रेल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जवान बीते कई दिनों से मानसिक अवसाद से ग्रस्त था जिसके कारण नीमपुरा से कलाईकुंडा जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 में बने ओवरब्रिज के नीचे कूद कर आत्महत्या कर ली। बिजय अपने बेटी, बेटा व पत्नी के साथ ट्रेनिंग स्कुल के समीप रेल क्वार्टर में रह रहा था

घटना के बाद पूरे रेल महकमे में शोक की लहर दौड़ गई खड़गपुर के पीआरओ आदित्य चौधरी ने बताया कि जवान की दुर्घटनाजनित मौत हुई है जांच के बाद विस्तृत पता चल सकेगा। खड़गपुर नगरपालिका के पूर्व पार्षद अनुश्री बेहरा ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर उसे जानती थी वे काफी मृदु, सीधा व सरल स्वभाव के थे।  ज्ञात हो कि लगभग दो माह पहले भी सीएमई गेट के पास एक जवान ने ट्रैक में छलांग लगा आत्महत्या करने की कोशिश की थी हालांकि फिलहाल वह स्वस्थ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *