लाटरी में एक करोड़ रुपए जीतने वाले युवक ने ली थाने में शरण, ₹150 की लॉटरी टिकट ले बना करोड़पति

खड़गपुर। रातों रात लाटरी में एक करोड़ रुपए जीतने वाले पूर्व मेदिनीपुर जिले के खेजुरी थाना के बटसाल इलाके के रहने वाले शांतनु मंडल ने भय के कारण थाने में रात गुजारी।

ज्ञात हो कि 21 वर्षीय शांतनु मध्यम वर्गीय परिवार का रहने वाला है वह अपने खेतीबारी का काम संभालता था। इसी दौरान अपने दोस्तों को लाटरी का टिकट खरीदता देख उसने भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए लाटरी खरीदनी शुरु कर दी। लेकिन उसकी किस्मत रातों रात उसे करोड़पति बना देगी यह उसने कभी नही सोचा था।

बीते दिनों घोषित हुए नतीजों में केवल 150 रुपए के डीयर लाटरी टिकट पर शांतनु को प्रथम पुरस्कार एक करोड़ का इनाम लगा। एक तरफ शांतनु व उसके घरवालों का खुशी का ठिकाना नही था तो दूसरी ओर उसे भय भी सताने लगा कि इतने सारे पैसों का सुनकर कोई उसे हानि न पहुंचाए।

इसलिए कल रात उसने पुलिस थाने में जाकर रात गुजारी व पुलिस से अपने घर पर सुरक्षा देने की दरख्वास्त भी कि। फिलहाल पुलिस ने उसके घर पर पहरा देना शुरु कर दिया है। इधर शांतनु ने बताया कि इतने सारे पैसों में से वह कुछ पैसे समाज सेवा के कामों के लिए देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link