खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर में गोल्ड हब तैयार करने के उद्देश्य से आज प्रशासनिक बैठक किया गया। इस अवसर पर घाटाल महकमा शासक सुमन विश्वास ने बताया कि राज्य सरकार के प्रस्तावित दासपुर को गोल्ड हब बनाने के उद्देश्य को लेकर आज जिले की शासक डा.रश्मि कमल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत हुई। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा स्थानीय उद्योगपति व ब्लाक एवं पौरसभा के स्वर्ण शिल्पी कारीगर मौजूद थे। ज्ञात हो कि घाटाल महकमा के कई हजार युवक स्वर्ण के काम के लिए कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पुणे व अहमदाबाद जैसे शहरों की ओर रुख करते है। बाहर काम करने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन सभी को देखते हुए राज्य सरकार ने दासपुर 2 नंबर ब्लाक के फरीदपुर में लगभग दो एकड़ जमीन पर वह हब तैयार करने का लक्ष्य रखा है जहां पर करीब दो हजार स्वर्ण कारीगरों को काम मिलेगा। ज्ञात हो कि देश विदेश के स्वर्ण व्यापारी वहां कारीगरों को कच्चा माल उपलब्ध कराएंगे व गहने तैयार होने के बाद कारीगरों को उनकी मजदूरी देकर तैयार किए गए गहनों को ले जाएंगे। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव पूर्व जब पश्चिम मेदिनीपुर जिले में प्रशासकीय बैठक करने आई थी उस वक्त उन्होंने जिला शासक रश्मि कमल को गोल्ड हब पर काम करने को कहा था इसके बाद प्रशासन की ओर से पहल की गई है।