रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर , सबंग के जवान ने देश की रक्षा करते हुए शहादत दे दी कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियो ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिसमें खड़गपुर महकमा के सबंग के रहने वाले श्यामल दे(27) नामक जवान शहीद हो गया। पता चला है कि अनंतनाग के बिजहोरा में सीआरपीएफ के जवान रुटीन गश्ती लगा रहे थे तभी घात लगाए बैठे आतंकियो ने गोली चला दी जिससे श्यामल शहीद हो गया। पता चला है कि बीते पांच साल से श्यमाल अनंतनाग में ड्युटी कर रहा था। श्यामल के शहीद होने की खबर आते ही पूरे सिंहपुर गांव में शोक व्याप्त हो गाय। पता चला है कि श्यामल बचपन से देश सेवा करना चाहता था और आखिरकार देश सेवा करते ही उसने प्राण न्यौछावर कर दिए।
जवान आज अपने पिता से फोन पर बात किया था व परिवार वालों की खोज खबर ली थी उसके पूजा में घर वापस आने की उम्मीद थी लेकिन नियति लोग उसके शव का इंतजार कर रहे हैं।ज्ञात हो कि श्यामल नया घर बनवा रहा था जो कि अभी भी अधूरा रह गया व अधूरे रह गए जवान के सपने।पता चला है कि घटना में एक बिजहोरा के एक स्थानीय बच्चे की भी आतंकी हमले में मौत की खबर है। सबंग की विधायक गीता भुईंया श्यामल के घर पहुंची ओर परिजनों को सांतवना दी इधर सांसद मानस भुईंया ने श्यामल के परिजनों को सभी तरह के मदद दिलाने का आश्वासन दिया शनिवार की शाम को शहीद के गांव सिंहपुर पार्थिव शरीर गांव आने की संभावना है वैसे घरों में लोगों का आना शुरु हो गया है।