खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड 16 के कैलाश आयल मिल के समीप रहने वाली जसबीर कौर का लाश पुलिस ने बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा है। जानकारी के मुताबिक जसबीर के कमरे से दुर्गंध आने पर उसके भतीजे ने पुलिस को फोन किया तो दरवाजा तोड़ देखा तो महिला को फंदे से लटकता पाया पुलिस लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया। महिला के भाई का कहना है कि उसकी बहन विधवा थी व भांजा लापता है व मानसिक विक्षिप्त रहने लगी थी ज्ञात हो कि बीते कई वर्षों से वह घूमंतू जिंदगी जी रही थी घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।इधर कोरोना से बचा तो बिजली ने लील लिया प्रवासी श्रमिक को। जानकारी के मुताबिक पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना के श्रीपुर गांव के रहने वाले भजहरि सामंत नामक प्रवासी मजदूर अपने घर के सामने टेंट लगा रह रहा था जिसमें अपने घर से बिजली ले बल्ब जला रहा था आज उसे 14 दिन की क्वारंटाइन पूरी कर टेंट से घर में प्रवेश करन था इसकी तैयारी करते समय इलेक्ट्रिक शॉक लगने से भजहरी सामंत को इलेक्ट्रिक शाक लगा और वह अचेत हो गया। हॉस्पिटल ले जाने पर उ, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में शोक पसरा हुआ है। इधर खड़गपुर ग्रामीण थाना के शाकपाड़ा के रहने वाले लगभघ 38 वर्षीय वयक्ति की आमगाछिया के पास गश खाकर गिर जाने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि शक्तिपद साईकिल से गुड़गुड़ीपाल थाना के अंचूगेड़िया गांव अपने ससुराल चावल लाने गया था जहां से साईकिल में चावल व कटहल ला रहा था लेकिन रास्ते में अचानक तबियत बिगड़ने से स्थानीय लोगों ने कलाईकुंड़ा थाना में सूचना दी तो उसे खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहं उसकी मौत हो गई।
Leave a Reply