खड़गपुर। कोविड के तीसरे लहर के मद्देनजर चांदमारी अस्पताल में बच्चों के लिए दस बेडों का चाइल्ड वार्ड होगा चांदमारी परिसर में रोगी क्लयाण समिति की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। समिति के चेयरमैन निर्मल घोष ने कहा कि आईसीयू व डायलाइसिस की सुविधा डेढ़ माह में शुरु करने का लक्ष्य रखा गया है।
खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि 60 सीटों वाली नर्सिंग ट्रेनिंग कालेज में नए शिक्षा सत्र के लिए भर्ती होगी व डायलिसिस सेंटर के लिए संबंधित विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारियों से बात की गई डायलिसिस सेंटर शुरु होने से डायलिसिस कराने वाले किडनी रोगियों को अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। बैठक में खड़गपुर के एसडीओ खड़गपुर नगरपालिका बोर्ड के प्रशासक प्रदीप सरकार व अन्य उपस्थित थे।
Leave a Reply