Home social मानस चौबे की स्मृति में 157 लोगों ने किया रक्तदान, सन 99 में हुई थी सांसद पुत्र की गोली मार हत्या

मानस चौबे की स्मृति में 157 लोगों ने किया रक्तदान, सन 99 में हुई थी सांसद पुत्र की गोली मार हत्या

0
मानस चौबे की स्मृति में 157 लोगों ने किया रक्तदान, सन 99 में हुई थी सांसद पुत्र की गोली मार हत्या

खड़गपुर। स्व. मानस चौबे की स्मृति में मानस गौतम नारायण चौबे मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से अतुलमुनी हायर सेकेंड्री पालिटेकनिक स्कूल प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 157 लोगों ने रक्तदान किया। पूर्व पार्षद देबाशीष चौधरी ने कहा कि मानस को रक्तदान करने का जूनून था इसलिए उसके स्मृति में हर साल रक्तदान का आयोजन किया जाता है। उन्होने कहा कि ना ही तो मानस व गौतम ने माफिया तत्वों के साथ कोई समझौता किया ना ही वे लोग किया व असामाजिक तत्वों के खिलाफ उनलोगों की लड़ाई जारी रहेगी।   विधायक व मंत्री श्रीकांत महतो ने रक्तदान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर टीएमसी नेता रबि शंकर पांडे, खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी व अऩ्य उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि 27 जून 99 को माफिया डान बी.रामबाबू के गूर्गो ने खरीदा में दिनदहाड़े गोली मार कर सीपीआई सांसद स्व. नारायण चौबे के छोटे बेटे मानस चौबे की हत्या कर दी थी बाद में सन 2001 में मानस के बड़े भाई गौतम चौबे की भी हत्या रामबाबू के गुर्गों ने की थी। दोनो मामले में मेदिनीपुर जिला अदालत रामबाबू को आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है बाद में रामबाबू को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी हांलाकि श्रीनू हत्याकांड में रामबाबू फिलहाल जेल में है।

Blood Donation camp Org by *MANAS GOUTAM NARAYAN CHOUBEY MEMORIAL TRUST at Atulmoni Polytechnic high school, Malancha. With the help of KVBDO.TOTAL- 157 UNITS BLOOD collected in the camp including 10 female donors.

*MMCH – 70 Units*(Fem-9, new-22)
*KGP/SDH- 47 Units*(new-9)
*Rlys- 40 Units*(Fem-1).

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here