Home crime प्रेमी ने फोटो वायरल किया तो प्रेमिका ने दे दी जान

प्रेमी ने फोटो वायरल किया तो प्रेमिका ने दे दी जान

0

खड़गपुर। प्रेमी ने फोटो वायरल किया तो प्रेमिका ने फांसी लगा जान दे दी उक्त घटना खड़गपुर अनुमंडल के दांतन थाना के दो नंबर तररुई अंचल के पलाशिया गांव में घटी। प्रेमिका जनप्रिया पांडा(18) की लाश को बरामद कर पुलिस अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया पता चला है कि जनप्रिअ का बीते दो तीन साल से प्रेम प्रेसंग चल रहा था जनप्रिया के चचेरे भाई साहेब पांडा का कहना है कि दोनों परिवार शादी के लिए भी राजी थे लाकडाउन के कारण शादी में देर हो रही थी इस बीच लड़के ने प्रेमिका का फोटो वायरल कर दिया था जिसकी शिकायत लड़की के पिता समीर पांडा ने थाना में की थी साहेब का कहना है कि बदनामी के डर से जनप्रिया ने सोमवार को अपने कमरे में साड़ी से पंखे में लटक गया जनप्रिया की मां ने देखा तो लोगों को बुलाने पर घर का दरवाजा तोड़ लाश को बरामद किया गया पता चला है कि जनप्रिया दांतन भट्टर कालेज की छात्रा थी पर बीते साल भर से पढ़ाई छोड़ दी थी। पुलिस का कहना है कि मामले में लड़की वालों की ओर  से कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है घटना से इलाके में शोक व उत्तेजना व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here