तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : अरे , मैं कहां आ गया । ये खड़गपुर स्टेशन ही है ना। पिछले कुछ दिनों से लोगों की ऐसी ही आश्चर्य मिश्रित प्रतिक्रिया देखने – सुनने को मिल रही है । इसकी वजह चुनाव के चलते बड़ी संख्या में अर्द्ध सैनिक जवानों का शहर आना है । ट्रेनों से आने वाले इन जवानों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दर्जनों की संख्या में बसें स्टेशन परिसर के आस – पास खड़ी रहती है । इससे यात्रियों व राहगीरों खास कर बुजुर्गों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है । समस्या की विकरालता इसलिए भी बढ़ जाती है कि पिछले कई महीने से स्टेशन से पुरातन बाजार को जाने वाले पेट्रोल पंप रोड को रेलवे प्रशासन ने बंद कर रखा है ।
डीआरएम आफिस वाली सड़क पर भी अवरोधक लगा दिए गए हैं । इससे राहगीरों के सामने जाम में फंसे रहने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचता । भाकपा व एटक नेता विप्लव भट ने कहा कि उन्होंने रेलवे के आला अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए महावीर पेट्रोल पंप रोड को तत्काल खोलने की मांग की है, जिसे ब्रिज निर्माण के चलते बंद रखा गया है । उन्होंने कहा कि संदेश भेजने के बाद रविवार को स्टेशन परिसर पर वाहनों का जमावड़ा तो नहीं देखा गया । लेकिन रास्ता नहीं खोलने पर चुनाव तक यह समस्या कायम रह सकती है ।
Leave a Reply