खड़गपुर। करीब 11 महीने की लड़ाई के बाद 23 जनवरी को आखिर ऐसा दिन आया जब पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना संक्रमण का एक भी केस देखने को नही मिला। ज्ञात हो कि बीते 22 जनवरी को जिले में कुल 504 लोगों का कोरोना जांच किया गया था जिसमें केवल एक पाजिटीव केस पाया गया व फिर अगले दिन यानी 23 जनवरी को कुल 442 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया जिसमें एक भी संक्रमण का केस नही मिला। इधर मौजूदा समय में जिले के चार कोविड अस्पतालों में एक भी कोरोना का मरीज भर्ती नही है वहीं 100 के आस-पास लोग मामुली लक्षण के कारण होम आइसोलेशन में है जोकि बेहद राहत की खबर है।०ज्ञात हो कि बीते साल मार्च महीने से देश में लाकडाउन लगने के बाद 30 मार्च को पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आया था व फिर मई महीने से कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही गया। एक समय तो जिले में हर दिन 100 से अधिक कोरोना के मामले सामने आने लगे थे लेकिन अब हालात काफी हद तक नियंत्रण में है। इधर कोरोना वैक्सीन के आ जाने से भी स्वास्थ्यकर्मियों में नया जोश आया है स्वास्थ्यकर्मी कोरोना का टीका लगवाकर खुद को पहले से महफूज मान रहे है और वैक्सीन ने उनके मनोबल को बढ़ाने में भी मदद किया है। ज्ञात हो कि टीकाकरण केंद्रों में कोरोना का टीका लगाने का काम जारी है फरवरी तक जिले के लगभग 25 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का काम पुरा हो जाएगा।