ढाबे से रसोईये का शव बरामद, परिवार छोड़ ढाबे में ही रहता था रसोईया, ट्रेन के धक्के से अज्ञात वृद्ध की मौत

ढाबे से रसोईये का शव बरामद, परिवार छोड़ ढाबे में ही रहता था रसोईया, ट्रेन के धक्के से अज्ञात वृद्ध की मौत

खड़गपुर, ढाबे से रसोईये का शव पुलिस ने बरामद की है। जानकारी के अनुसार बेलदा थाना के बेलदा – बेलदा बाखराबाद सड़क किनारे स्थित बिष्णुप्रिया ढ़ाबे का रसोईया मणि शंकर दास(3) का शव बेलदा पुलिस ने बरामद किया है। मणि शंकर के भतीजा सुमंत ने बताया कि मणि शंकर की दो बेटियां थी दोनों की शादी पहले ही हो चुकी है जिसके बाद मणि मणिशंकर ने लगभग सात साल पहले ही अपने पहली पत्नी उमाशंकरी दास से झगड़ा कर उसे घर से भगा दिया था जिसके बाद पत्नी अपने मायके दांतन में रहती थी। जबकि मणि खुद ढाबे में कुक का काम करता था व वहीं रहता था वहीं मणि का महिला मित्र भी था जो कि अभी नदारद है। पता चला है कि पैसे को लेकर उक्त मित्र के साथ तनाव होता था इस बीच मणि ने ढ़ाबे में ही नाइलन को रस्सी से लटक कर फांसी लगा ली. बेलदा थाना की पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया है। मणि दांतन थाना के नंदकुड़िया गांव का रहने वाला था घर में माता पिता के अलावा बड़ा भाई का परिवार है. इधर घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। बेलदा थाना प्रभारी का कहना है कि कल दोपहर की घटना है पत्नी से अलग रहने के कारण मानसिक अवसादग्रस्त था।

रेलवे ट्रैक से शव बरामद

खड़गपुर – पांशकुड़ा सेक्शन के राधामोहनपुर स्टेशन के समीप राधामोहनपुर व डुंआ के बीच अप लाइन से जीआरपी ने लगभग 60 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया है। रेल पुलिस का अनुमान है कि संभवतः रेल लाइन पार करते समय ट्रेन की धक्के से शख्स की मौत हुई समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है जीआरपी ने शव का अंत्यपरीक्षण कराया है

 

Cook’s body recovered from dhaba,  unknown old man body found near rail track

body of the cook has been recovered by the police from Dhaba. According to the information, the body of Mani Shankar Das (43) from Bishnupriya Dhaba on the roadside. Sumant, nephew of Mani Shankar, told that Mani Shankar had two daughters, both of them have already got married, after which Mani Mani Shankar had a quarrel with his first wife Umashkari Das and drove her away from home, after which the wife lived in Dantan. While Mani himself used to work as a cook in the dhaba and lived there, Mani also had a female friend who is still missing. It is learned that there was tension with the said friend about the money, in the meantime, Mani hanged Nylon from a rope in Dhaba. The police of Belda police station recovered the body and handed over to the family. Mani was a resident of Nandkudi village of Dantan police station, apart from parents, there is a family of elder brother. After the incident, the police is investigating the case. Belda oc  said that cook was a mental depression due to being separated from his wife.

Dead body recovered from railway track

Kharagpur – The body of a 60 -year -old man has recovered from the up line between Radhamohanpur and Duan near Radhamohanpur station of Panskura section. Railway police estimate that the person has not been identified till the death of the person died due to the death of the person while crossing the railway line.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *