फिलहाल नहीं होगा खरीदा लेवल क्रासिंग बंद, जाम की समस्या से निजात पाने को बनेगा रेल अंडरब्रिज, मई तक शुरु हो जाएगा टाउन थाना रेल ओवरब्रिजः डीआरएम रेल मंत्री ने बंगाल में रेल विकास के कार्यों में जमीन समस्याओं को हल करने की राज्य सरकार से की मांग
खड़गपुर, फिलहाल खरीदा लेवल क्रासिंग बंद नहीं होगा खरीदा में लगने वाले जाम की समस्या से निजात पाने के लिए रेल अंडरब्रिज बनाया जाएगा इसके लिए अनुमोदन हो चुका है यह कहना है खड़गपुर के डीआरएम के आर चौधरी का। डीआरएम चौधरी आज अपने सभाकक्ष में बजट को लेकर आय़ोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। ज्ञात हो कि गिरि मैदान आरओबी बनने के बाद से ही अरोरा लेवल क्रासिंग बंद हो चुका है व योजना के अनुसार खरीदा लेवल क्रासिंग को बंद करना था रेल प्रशासन ने इस बाबत जिला प्रशासन को चिट्ठी भी लिखी थी पर कोई बात नहीं बनने से वैकल्पिक तौर पर रेल अंडर ब्रिज बनाने का फैसला किया गया. इसके लिए टेंडर आमंत्रित किया जाएगा। डीआरएम का कहना है कि आरयूबी बनाने में सामान्यतः दो वर्ष का समय लगता है। आरयूबी लेवल क्रासिंग व आसपास का जगह में ही रेल की जमीन पर बनेगा। इसके लिए जमीन को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी। सीनियर डीइएऩ को-आर्डिनेशन अनूप पटेल का कहना है कि आरयूबी में डिवाइडर दे वन वे किया जाएगा ताकि जाम की समस्या से लोगों को निजात मिले।
मई तक शुरु हो जाएगा टाउन थाना रेल ओवरब्रिज
खड़गपुर टाउन थाना के पास बन रहे रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन मई तक हो जाएगा यह कहना है डीआरएम के आर चौधरी का उन्होने बताया कि जल्द ही गार्डर लगा दिया जाएगा। ज्ञात हो कि फिलहाल खड़गपुर वर्कशाप के ड्यूटी व छुट्टी के समय काफी जाम लग जाता है जिससे लोगों को निजात मिलेगी।
खड़गपुर- सांतरागाछी चौथी लाइन के लिए बनेगा डीपीआर
डीआरएम के आर चौधरी ने माना कि खड़गपुर डिवीजन में डाउन ट्रेनों का विलंब हो रही है उन्होने कहा कि उपनगरीय स्टेशन स्टेशनों के होने के कारण व चौथी लाईन ना होने से ट्रेनें विलंब से चल रही है उन्होने कहा कि खड़गपुर- सांतरागाछी चतुर्थ लाईन व सांतरागाछी से शालिमार तीसरी लाईन होने से समस्या से निजात मिलेगी उन्होने माना कि मालगाड़ी के आवागमन के कारण भी सवारी गाडियां विलंबित होती है।
रेल मंत्री ने बंगाल में रेल विकास के कार्यों में जमीन समस्याओं को हल करने की राज्य सरकार से की मांग
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअली बंगाल, झाड़खंड व उड़ीसा राज्य को बजट में मिले अनुदान की चर्चा की उन्होने कहा कि बंगाल में रेल विकास के कार्यों में जमीन समस्याओं को हल करने की राज्य सरकार को आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर सीनियर डीसीएम आलोक कृष्णा, एडीआरएम व अन्य मंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.
Rail underbridge will be made near kharida to get rid of the problem of jaam: DRM
Kharagpur, kharida level crossing will not be closed, a railway underbridge will be built to get rid of the problem of the jaam, it has been approved said R Chaudhary of DRM of Kharagpur. DRM Chaudhary said the above things while addressing a press conference on the budget in his seminar hall today. It may It was decided to build a railway under bridge. The tender will be invited for this. DRM says that it usually takes two years to make RUB. RUB level crossing and surrounding space will be built on rail land. There will be no problem about the land for this. Senior DEN co-ordination Anup Patel said that the divider will be done in RUB so that people get rid of the problem of jam.
Thana Rail Overbridge will start by May
The railway overbridge being constructed near Kharagpur Town police station will be inaugurated by May, this is to say that the DRM’s R Chaudhary told that the guard will be installed soon. It is to be known that at present, there is a lot of jam during the duty hrs of Kharagpur workshop, which will get rid of people.
DPR will be made for Kharagpur- Santragachhi fourth line
DRM KR Chaudhary admitted that the down trains are delaying in Kharagpur division, he said that due to the suburban station stations and not having the fourth line, the trains are running late. Due to the third line, Shalimar will get rid of the problem, he admitted that due to the movement of the goods train, the passenger trains are delayed.
Railway Minister demanded the state government to solve land problems in railway development works in Bengal
Railway Minister Ashwini Vaishnav discussed the grant received in the budget to the state virtually Bengal, Jhadkhand and Orissa, he said that the state government should come forward to solve land problems in railway development works in Bengal.
Senior DCM Alok Krishna, ADRM and other divisional level officers were present on the occasion
Leave a Reply