ठेका कर्मी फंदे से झुलता हुआ बरामद, मथुराकाठी के युवक की भी रहस्यमय मौत, हिरण की अस्वाभाविक मौत, पत्नी को डराने के लिए खुद पर आग लगाने वाले युवक की मौत, विषाक्त शराब पीने वाले दो संबंधियों की रहस्यमय मौत, मातम   

ठेका कर्मी फंदे से झुलता हुआ बरामद, मथुराकाठी के युवक की भी रहस्यमय मौत, हिरण की ट्रेन से कटकर मौत, पत्नी को डराने के लिए खुद पर आग लगाने वाले युवक की मौत, विषाक्त शराब पीने वाले दो संबंधियों की रहस्यमय मौत, मातम

खड़गपुर, आईआईटी के ठेका कर्मी गौतम दे नामक 50 वर्षीय अधेड़ शख्स का फंदे से झुलता हुआ मिला। घटना खड़गपुर शहर के कौशल्या स्थित नशा छुड़ाने वाली संस्था खड़गपुर रेस्क्यू फाउंडेशन के टायलेट में घटी। फाउंडेशन संचालक स्वागत नंदी के अनुसार गौतम बुधवार की दोपहर लंच के बाद दो बेड शीट लेकर लेटा हुआ था जिसके बाद उसने एक बेड शीट को फाड़कर रस्सीनुमा बना लोगों से छुपा टायलेट में ले गए व वेस्टर्न टायलेट में चढ़कर केनविलेटर से झुल गया दस मिन्ट बाद दूसरा शख्स टायलेट गया तो खबर दी तो उसे तुरंत चांदमारी ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गौतम के परिजन का कहना है कि गौतम बीते कई दिनों से नशे का आदी हो गया था जिसके कारण उसे फाउंडेशन में 18 जनवरी को मासिक छह हजार के खर्च पर भर्ती कराया गया था कल उनलोगों को घटना की खबर मिली। गौतम आईआईटी हाल में बतौर ठेका कर्मी सफाई कर्मी का काम करता था। नशे के कारण ड्यूटी भी ठीक से नहीं करता था। गौतम की पत्नी काफी पहले उसे छोड़ अन्यत्र चली गई है जबकि दो बेटा व एक बेटी गौतम के साथ रबिंद्रपल्ली इलाके में रहता था। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है जबकि मामले की मजिस्ट्रेट जांच चल रही है। फाउंडेशन मालिक का कहना है कि बीते दस वर्षों से वे लोग फाउंडेशन चला रहे हैं जिसमें लगभग 160 लोग रहते हैं पर इस तरह की पहली घटना हुई है।

पत्नी को डराने के लिए खुद पर आग लगाने वाले युवक की मौत

खड़गपुर शहर के वार्ड 22 के सात नंबर शंकर मंदिर के समीप बस्ती इलाके के रहने वाले सोहन लाल सोनकर उर्फ सोनू सोनकर बुधवार की शाम मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया. सूत्रों से पता चला है कि सोहन लाल गोलबाजार में फल बेचने का काम करता था व लगभग चार दिन पहले पत्नी से अनबन होने पर पत्नी मायके कोलकाता जाने की तैयारी की तो उसे डराने के उद्येश्य से सोनू ने अपने शरीर में आग लगा ली पत्नी सोनू को बचाने के क्रम में खुद झुलस गई व घायल सोनू को अस्पताल ले जाया गया आखिरकार कल शाम मेदिनीपुर में उसने दम तोड़ दिया. पता चला है कि सोनू के दो बेटे हैं। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

मथुराकाठी के युवक की मौत

खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड 15 के निवासी शम्मी कुमार हुमने का शव उसके आवास से बरामद हुआ पता चला है कि हुमने गाड़ी चला आजीविका चलाता था। पुलिस रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

 

हिरण की ट्रेन से कटकर मौत

पशिचम मेदिनीपुर जिले के गढ़बेत्ता तीन नंबर ब्लाक के आड़ाबाड़ी रेंज आफिस के अधीन आटाबांधा इलाके में रेल लाइन के समीप हरिण मृत अवस्था में मिला। जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को खबर देने पर वन विभाग ने मृत हिरण के शव को बरामद कर मामले की जांच कर रही है।

विषाक्त शराब पीने वाले दो संबंधियों की रहस्यमय मौत, मातम

 

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गढ़बेत्ता थाना के चंद्रकोणा बीट हाउस के अधीन उड़ासाई गांव में कथित तौर पर विषाक्त शराब पीने से गणेश रुईधास उर्फ वैद्यनाथ(56) व ,संतू रुईदास नामक 62 वर्षीय दो समधियों की मौत हो गई। पता चला है कि संबंधी लक्ष्मण रुईदास के घर कोई कार्य़क्रम था जहां दोनों गए थे जहां शराब की बोतल कहीं मिल गया जिसे दोनों ने मिलकर जैसे ही पीदोनों की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद चंद्रकोणा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों ने दम तोड़ दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है

 

Man Found hanging from a noose in Kaushalya, mysterious death of a young man from Mathurakathi, death of a deer after being hit by a train, death of a young man who set himself on fire to scare his wife, mysterious death of two relatives who drank poisonous liquor, mourning.

 

Kharagpur: A 50-year-old middle-aged man named Gautam De, a contract employee of IIT, was found hanging from the noose. The incident took place in the toilet of Kharagpur Rescue Foundation, a drug de-addiction organization located in Kaushalya of Kharagpur city. According to Foundation Director Swagat Nandi, after lunch on Wednesday afternoon, Gautam was lying down with two bed sheets, after which he tore one bed sheet, made it into a rope, took it to the toilet hidden from people and climbed into the western toilet and took a ventilator and after ten minutes, the other one When the person went to the toilet and informed, he was immediately taken to Chandmari where the doctor declared him dead. Gautam’s family members say that Gautam had become addicted to drugs for the past several days due to which he was admitted to the Foundation on January 18 at a monthly cost of Rs 6,000. Yesterday they got the news of the incident. Gautam used to work as a contract worker as a sweeper in the IIT hall. Due to intoxication, he did not perform his duty properly. Gautam’s wife had long ago left him and went somewhere else, while two sons and a daughter lived with Gautam in Rabindrapalli area. There is mourning in the area due to the incident while a magisterial inquiry is going on in the matter. The foundation owner says that they have been running the foundation for the last ten years in which about 160 people live but this is the first such incident.

 

Death of a young man who set himself on fire to scare his wife

 

Sohan Lal Sonkar alias Sonu Sonkar, a resident of Basti area near Shankar Mandir, number seven of Ward 22 of Kharagpur city, died in Medinipur Medical College on Wednesday evening. Sources have revealed that Sohan Lal used to work as a fruit seller in Golbazar and about four days ago, due to a disagreement with his wife, when he was preparing to go to her parents’ house in Kolkata, Sonu set his body on fire to scare her. While trying to save her, she herself got burnt and the injured Sonu was taken to the hospital and finally she died in Medinipur last evening. It is learned that Sonu has two sons. There is mourning in the area due to the incident.

 

Death of a young man from Mathurakathi

 

The body of Shammi Kumar Humne, resident of Ward 15 of Kharagpur Municipality, was recovered from his residence. It was found that Humne used to earn his living by driving a car. Police have registered a case of mysterious death and are investigating the matter.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *