Home crime मथुराकाठी से वृद्ध का शव बरामद, बच्ची के साथ अपकर्म का प्रयास करने के आरोपी युवक को तीन दिनों की पुलिस हिरासत, आवास योजना के पैसे लूटने के आरोपी गिरफ्तार   

मथुराकाठी से वृद्ध का शव बरामद, बच्ची के साथ अपकर्म का प्रयास करने के आरोपी युवक को तीन दिनों की पुलिस हिरासत, आवास योजना के पैसे लूटने के आरोपी गिरफ्तार   

0
मथुराकाठी से वृद्ध का शव बरामद, बच्ची के साथ अपकर्म का प्रयास करने के आरोपी युवक को तीन दिनों की पुलिस हिरासत, आवास योजना के पैसे लूटने के आरोपी गिरफ्तार   

 

खड़गपुर, खड़गपुर नगरपिका के वार्ड 15, मथुराकाठी इलाके से कलिन कुमार चौधरी उर्फ टुनटुन फंदे में झुलता मिला। टुनटुन को चांदमारी ले जाया गया जहां अंत्यपरीक्षण के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया। पता चला है कि दस दिन पहले ही कलिन ने अपनी बेटी का शादी किया था। पुलिस शव को बरामद करमामले की जांच कर रही है सूत्रों के अनुसार टुनटुन टीएमसी पार्टी कार्यालय में ही रहता था व वहीं से उसका शव बरामद किय गया। घटना की खबर पा पहुंचे खड़गपुर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन प्रदीप सरकार का कहना है कि बेटी के शादी के बाद कर्ज के कारण हो सकता है कि उक्त घटना घटी हांलाकि घटना किस जगह पर घटी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। पता चला है कि कलिन की दो बेटियां व एक बेटा है व दूर्गा पूजा के आय़ोजन से भी जुड़ा रहा है। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है.

बच्ची के साथ अपकर्म का प्रयास करने के आरोपी युवक को तीन दिनों की पुलिस हिरासत

खड़गपुर, बच्ची के साथ अपकर्म करने  के आरोप में शालबनी थाना पुलिस ने 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर शुक्वार को पाकसो एक्ट के तहत मेदिनीपुर जिला अदालत में पेश करने पर जज ने तीन दिनों की पुलिस हिरासत  में भेजा है पता चला है कि घटना शालबनी थाना  इलाके में गुरुवार की रात घटी। पड़ोस के युवक ने ही बच्ची के साथ अपकर्म करने की कोशिश की तो बच्ची के चीखने पर लोग पहुंच गए व आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.

आवास योजना के पैसे लूटने के आरोपी गिरफ्तार

आवास योजना के पैसे लूटने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा थाना के बहादुरपुर निवासी शेख सुबेद अली के बैंक एकाउंट में आवास योजना की प्रथम किश्त 60 हजार रु आया था जिसमें से 50 हजार रु निकाल सुबेद साईकिल से अपने घर जा रहा था रुपए भरा बैग उसने साईकिल के सामने की बास्केट में रखा था। गोलग्राम इलाके में उसी गांव के युवक अचानक झपट्टा मार रु भरा बैग लेकर चंपत हो गया। घटना की शिकायत सुबेद ने डेबरा थाना में की तो पुलिस ने अभियान चला आऱोपी पिंटू दे को गिरफ्तार कर मेदिनपुर जिला अदालत में पेश किया है व मामले की जांच कर रही है।

 

Dead body of an old man recovered from Mathurakathi, three days police custody of a young man accused of attempting to rape a girl, accused of looting aavas yojna money arrested

 

Kalin Kumar Chaudhary alias Tuntun from Ward 15, Mathurakathi area of ​​Kharagpur Municipality was found hanging from the noose. Tuntun was taken to Chandmari where the body was handed over to the family after post-mortem. It is learned that Kalin had married his daughter only ten days ago. Police have recovered the dead body and are investigating the matter. According to sources, Tuntun lived in the TMC party office and his body was recovered from there. Pradeep Sarkar, former chairman of Kharagpur Municipality,  says that the said incident may have happened due to debt after the daughter’s marriage, although the place at which the incident took place could not be confirmed. It is learned that Kalin has two daughters and a son and has also been associated with organizing Durga Puja. There is mourning in the area due to the incident.

Three days police custody of the young man accused of attempting to rape a girl

Kharagpur, Shalbani police station arrested a 22-year-old youth on charges of raping a girl and after presenting him in Medinipur district court under the POCSO Act on Friday, the judge sent him to police custody for three days. It is learned that the incident took place in Shalbani police station. It happened in the area on Thursday night. When a young man from the neighborhood tried to rape the girl, when the girl screamed, people reached there and handed over the accused young man to the police.

Accused of looting housing scheme money arrested

The police has arrested a young man accused of looting housing scheme money. According to the information, the first installment of the housing scheme was Rs 60 thousand in the bank account of Sheikh Subed Ali, a resident of Bahadurpur of Debra police station in West Medinipur district, out of which Rs 50 thousand was withdrawn. Subed was going to his home on a bicycle. He kept a bag filled with money in front of the bicycle. Kept in the basket. In Golgram area, a youth from the same village suddenly pounced upon him and took away a bag full of Rs. When Subed complained about the incident in Debra police station, the police launched a campaign, arrested the accused Pintu De and produced him in Medinpur district court and are investigating the case.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here