*भारतीय रेल ने खर्च किए महाकुंभ तैयारियों के लिए 2 वर्षों में 5000 करोड़ रुपये से अधिक : अश्विनी वैष्णव*
*केंद्रीय रेल मंत्री ने महाकुम्भ -2025 की तैयारियों का किया अवलोकन*
*प्रयागराज क्षेत्र में सुगम रेल परिचालन के लिए 21 रोड ओवर ब्रिजों और रोड अंडर ब्रिजों का किया गया निर्माण*
*महाकुंभ -2025 के दौरान 3000 स्पेशल गाडियाँ सहित 13000 से अधिक रेल गाडियाँ चलायी जाएंगी
आज दिनांक 08, दिसंबर, 2024 को केंद्रीय मंत्री, रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, श्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज क्षेत्र में महाकुम्भ-2025 के लिए की जा रही तयारियों का अवलोकन किया । केंद्रीय रेल मंत्री ने प्रयागराज में सबसे पहले झूंसी रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों एवं महाकुंभ -2025 की तैयारियों का निरीक्षण किया तत्पश्चात झूंसी स्टेशन के निकट गंगा नदी पर प्रयागराज –वाराणसी रेल मार्ग दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत बने नए ब्रिज संख्या -111 का निरीक्षण किया । केंद्रीय रेल मंत्री ने निरीक्षण के अगले क्रम में पुनर्विकास योजना के अंतर्गत फाफामऊ स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया ओर संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होंने प्रयाग जं स्टेशन का भी निरीक्षण किया और महाकुंभ 2025 की तैयारियों को परखा।
इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्री सेवा एवं यात्री हितों की दिशा में किए जा रहे सभी रेल कार्यों तथा निर्माणाधीन परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा इस विषय में संबंधितों को महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए आवश्यक निर्देश पारित किए। उन्होंने मेला अवधि में इन स्टेशनों पर यात्री सुविधा संबंधी,आपातकालीन,चिकित्सा तथा आकस्मिक सेवा संबंधी, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण संबंधी, यात्री सुरक्षा एवं संरक्षित तथा समयानुसार गाड़ी परिचालन संबंधी सभी व्यवस्थाओं का गहनतापूर्वक अवलोकन किया। इसके साथ ही माननीय रेलमंत्री, मेला के दौरान रेलवे द्वारा निर्धारित की जाने वाली अन्य विशेष तथा वैकल्पिक व्यवस्थाओं से भी भलीभांति अवगत हुए। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से यात्री एवं भीड़ प्रबंधन की नीतियों एवं मेला के सुगम और सुचारु रूप से संचालन करने की दिशा में किए जाने वाले अन्य प्रयासों के विषय में भी क्रमबद्ध रूप से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान माननीय रेलमंत्री ने फाफामऊ जं से प्रयाग जं तथा प्रयाग जं से प्रयागराज जं. तक विंडो ट्रेलिंग करते हुए रेलपथ की संरक्षा की जानकारी भी प्राप्त की तथा इस अवसर पर इन दोनों स्टेशनों पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों तथा स्थानीय नागरिकों से भेंट की।
केंद्रीय रेल मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव ने निरीक्षण के अगले क्रम में प्रयागराज जंक्शन पर महाकुंभ -2025 के लिए की जा रही तयारियों का निरीक्षण किया । ध्यातव्य है कि प्रयागराज जंक्शन को स्टेशन पुनर्विकास योजना के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है । केंद्रीय रेल मंत्री ने प्रयागराज जंक्शन पर यात्री आश्रय का निरीक्षण कर आश्रय के बाहर टिकट काउंटर, कलर कोडिंग और उपलब्ध साइनेज का जायजा लिया । यात्री आश्रयों में कलर कोडिंग की व्यवस्था की गई है । इसे कलर कोडिंग के अनुसार यात्री दिशावर यात्रा के लिए सुनिश्चित प्लेटफार्मों पर गाएँगे और अपने गंतव्य की ओर यात्रा करेंगे ।
केंद्रीय रेल मंत्रीने यात्री आश्रय में खानपान, प्रकाश, पेयजल, चिकत्सा बूथ, जन सुविधाएँ, सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से देखा । महाकुंभ -2025 के दौरान स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश और निकास योजना पर जानकारी के साथ स्टेशन पर यात्रियों को दिशावार यात्रानुसार गेट से प्रवेश से लेकर गाड़ी तक भेजने की व्यवस्था, यात्रियों को टिकट काउंटर पर भेजना, यात्रियों को टिकट उपलब्ध करवाना, सही गाड़ी की जानकारी देना, भीड़ को नियंत्रित करना, यात्रियों के प्लेटफ़ॉर्म पर
* Indian Rail by Expenditure did Maha Kumbh Preparations Of for 2 years 5000 crores in Rs From More : Ashwini Vaishnav *
* central Rail Minister by Maha Kumbh – 2025 Preparations Of Did Overview *
* Prayagraj Area In easy Rail operational Of 21 Road to Over Bridges And road Under Bridges Of Did Went Construction *
* Maha Kumbha -2025 During 3000 Special Trains From 13000 incl . More Rail Trains drove will go *
Today Date 08 December 2024 Central Minister , Railways , Information And broadcast And Electronics , Information Technology , Mr. Ashwini Vaishnav by Prayagraj Area In Maha Kumbh – 2025 For of Go doing Preparations Of Overview Did , Central Rail Minister by Prayagraj In To all First jhunsi Railway station But Ambulatory are Development Functions And Maha Kumbh – 2025 Preparations Of inspection Did thereafter jhunsi station Of Near Ganges River But Prayagraj – Varanasi Rail route Doubling Work Of under become New Bridge of number -111 inspection Did , Central Rail Minister by inspection Of Next Order In redevelopment Plan Of under Phaphamau station But Ambulatory are Development Functions Of Review took Side Related Officials To Necessary Instruction Given. This Order In They prayag J station Of Too inspection Did And Maha Kumbh of 2025 Preparations To eat at. This inspection Of during They Passenger Service And Passenger Interests of Direction In did Go are All Rail Functions And under construction Projects of Detailed Information get of And This Subject In Related To Important Suggestion giving happened Necessary Instruction passed did. They Festival Duration In in Stations But Passenger Facility related , emergency , medical And Casual Service related , hygiene And Beautification relatives , travellers Security And reserve And as per time Vehicle operational relative All arrangements Of intensively Overview Did. Its with only Honorable Railway Minister , Fair Of during Railway By Determined of know wala Other Specific And optional arrangements From Too very well aware happened. Its Excessive They Present Officials From Passenger And Crowd management of Policies And Festival Of easy And smooth running Form From Operation to of Direction In did know ones Other Efforts Of Subject In Too Sort of Form From Information get of. This during Honorable Railway Minister by Phaphamau J From prayag J And prayag J From Prayagraj till Jn . window Trailing Do happened railway track of Safety of Information Too get of And This opportunity But in Both Stations But Present people Representatives And local Citizens From gift of.
Central Rail Minister , Shri Ashwini Vaishnav by inspection Of Next Order In Prayagraj Junction But Maha Kumbh – 2025 For of Go doing Preparations Of inspection Did , noteworthy Is That Prayagraj Junction To station redevelopment Plan Of under advanced Did Go remained Is , Central Rail Minister by Prayagraj Junction But Passenger Shelter Of inspection Tax Shelter Of Outside stamp counter , color Coding And Available Signage Of Review took , Passenger Shelters In color Coding of Arrangement of Went Is , This color Coding Of According Passenger Dishavar Travel Of For ensure Platforms But will sing And Our Destination of Side Travel do ,
Central Rail The minister Passenger Shelter In Food , light , drinking water , medical care Booth , Jan Features , Security Arrangement To Detail From saw , Maha Kumbh – 2025 during station But Passengers Of Entry And Exhaust Plan But Information Of with station But Passengers To direction wise as per travel Gate From Entry From taking Vehicle till send of arrangements , passengers To stamp Counter But Sending , passengers To stamp Available get it done , right Vehicle of Information give , crowd To controlled do , passengers Of Platform But
Leave a Reply