April 28, 2025

पत्नी कि रक्तरंजित लाश बरामद, पति फरार

0
20201203_122636

खड़गपुर। भोलानाथ पाल पर राधारानी पाल(28) नामक अपनी ही पत्नी की  बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा है। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंगला थाना इलाके के रामपुरा गांव की है। प्राथमिक जांच में पुलिस पति को ही आरोपी मानकर जांच कर रही है। ज्ञात हो कि आज सुबह राधारानी की लाश उसके कमरे से बुरी तरह लहुलूहान अवस्था में बरामद की गई। शव के सिर पर चोट के कई निशान थे । पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए ले गई है व भोलानाथ की तलाश कर रही है। पता चला है कि भोलानाथ  नशे में चुर रहता था जिस कारण हमेशा उसका पत्नी से झगड़ा होता रहता था। कल रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था व बाद में सुबह पत्नी की लाश कमरे से बरामद की गई वहीं मौके से भोलानाथ फरार है। इधर राधारानी के मायके वालों ने भी अपने दामाद के खिलाफ थाने में हत्या का शिकायत दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक दस साल पहले राधारानी की शादी हुई थी शुरुआत में सब ठीक चल रहा था लेकिन बाद में व्यापार में नुकसान होने पर भोलानाथ ने शराब पीना शुरु कर दिया व फिर दोनों के रिश्ते में अनबन शुरु हो गई। भोलानाथ पत्नी के चरित्र पर भी शक करता था। भोला के ससुर का कहना है कि पति के कहने पर उसकी बेटी ने 15 हजार के लोन ले रखे थे जिसे चुकाने के लिए  बेटी ने अपने जेवर 10 हजार में बेच दिया जिसे लेकर हुए झगड़े में दामाद ने हथौड़ा से वारकर बेटी की हत्या कर दीफिलहाल भोलानाथ फरार है पुलिस उसे तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *