May 13, 2025

उस पर मेदिनीपुर में पत्थर से किया गया हमलाः टीएमसी प्रत्याशी जून, भाजपा ने किया इंकार कहा हार को देखते हुए ढूंढ़ रही बहाना

0
IMG_20240519_004105

उस पर मेदिनीपुर में पत्थर से किया गया हमलाः टीएमसी प्रत्याशी जून, भाजपा ने किया इंकार कहा हार को देखते हुए ढूंढ़ रही बहाना

 

खड़गपुर, टीएमसी प्रत्याशी जून मालिया ने आज खड़गपुर के वार्ड 20 प्रदीप सरकार के पार्टी कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन कर आरोप लगाया कि शुक्रवार की रात वह जब मेदिनीपुर नगरपालिका के चार नंबर वार्ड में रैली कर रही थी उसी वक्त उसके वाहन में पहले 200 फिर 50 के कई नोट गिरे व उसके बाद एक पत्थर उसके पेट में गिरे जीन का कहना है कि आगे भाजपा का स्ट्रीट कार्नर चल रहा था व उसी के कार्य़कर्ता ने उक्त कार्य़ को अंजाम दिया.

जून का कहना है कि जिसने यह बदमाशी की वह पहले टीएमसी कार्यकर्ता था अब भाजपा में चला गय है। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग को इस बारे में जानकारी दी गई है। उन्होने कहा कि वह चाहती है कि जिले में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो पर भाजपा इसे उकसाने में लगी है कल भी भाजपा ने सौजन्यता नहीं दिखाई।

 

 

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता गौतम भट्टाचार्य ने कहा कि पत्थर फेंकने से भाजपा का कोई लेना देना नहीं। टीएमसी ने जिन आम लोगों के पैसे खाए हैं हो सकता है वही उत्पीड़ित लोग यह काम कर रहे हों. उन्होने कहा कि जून अपनी हार को देखते हुए यह सब इश्यू बना रही है लेकिन लोग समझदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *