खड़गपुर। चालान लेकर आलू बिक्री किए इंदा के आलू विक्रेता । ज्ञात हो कि बीते लोगों ने ऊंची दाम पर आलू बेचने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने इंदा के आलू दुकानों में छापा मारा था व चालान दिखाने की मांग की जिसके बाद व्यापारियों से चालान की मांग को लेकर शनिवार को इंदा के लगभग 15 दुकानदारों ने दुकानें बंद रखी थी व्यापारियों ने गोलबाजार के थोक विक्रेताओं से चालान लेने के बाद रविवार को आलू बेची ज्ञात हो कि बीते कई दिनों से खुदरा बाजार में 35 से 40 रु किलो आलू बिक रहा है। इंदा के व्यापारी टोटोन सांतरा का कहना है कि 3100 रु क्विंटल आलू लेकर उन लोगों ने 36 रु किलो में बेचे। खरीदा बाजार के आलू दुकानदार विनोद यादव का कहना है कि आलू को लेकर छोटे दुकानदारों को निशाना बनाना उचित नहीं।
Leave a Reply