झपाटापुर में फायर ब्रिगेड के समीप एकादशी के दिन से रास उत्सव शुरु हुआ जो कि 29 तक चलेगा। गुरुवार की शाम रामायण गान के साथ उत्सव शुरु हुआ जबकि शुक्रवार को नरमेध यज्ञ नामक जात्रा हुआ।
शनिवार की शाम कृष्ण सुदामा लीला कीर्तन होगी जबकि रविवार से बुधवार तक लगातार 72 घंटे का हरिनाम संकीर्तन व बुधवार की दोपहर को महाप्रसाद वितरण होगा। ज्ञात हो कि राम उत्सव कमेटि के अध्यक्ष जयंतीलाल आर जेठवा व संयुक्त कोषाध्यक्ष समीर भट्टाचार्य व सीआर प्रधान ने कृष्ण भक्तों को कार्यक्रम में शामल होने की अपील की है।
श्री श्याम जयंती महोत्सव के उपलक्ष में निशान यात्रा शामिल के भक्तो को श्री दादी सेवा ट्रस्ट द्वारा मलंचा रोड श्री दादी मंदिर परिसर के निकट शरबत एवम जल वितरण किया गया।
Eminent Prabachak Bansidhar Panda,( Nikhil Utkal Prabakta Parishad, Odisha) Balasore President delivering preaches on lord krishna(jagannath) in Jagannath mandir From 23th Nov to 25 Nov.
Kalash Yatra from Jagannath mandir to Mandirtala on 26th Nov Sunday at 5PM. At the same day evening “Atastprahari Nam Yagny Start at 8PM.
Next day 27th November near about 10,000 devotie to have Mahaprasad. At evening 64 Bhagabat Path and lastly Harihat.
Leave a Reply