खड़गपुर के मलंचा इलाके मे ठीक पेट्रोल पंप के करीब अवस्थित भगवती बिस्कुट फैक्ट्री में आज सुबह लगभग 9 बजे आग लग गई . सूचित किए जाने पर अविलंब दमकल की 6 इंजिन घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के किए
कठोर मशक्कत करने लगी साथ ही कलाईकुंडा के अग्निशमन विभाग से एक और इंजिन भी मंगाई गई और सब के साढे तीन घंटे के सम्मिलित संघर्ष से आग पर एक हद तक काबू पा ली गई किंतु अब भी कारखाने के एक हिस्से मे आग जल ही रही है
. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा अब तक भी अग्निकांड के असली वजह की जानकारी नही दी गई है . सूत्रों के बयान मुताविक कारखाने के तीसरे तल के कमरे में कहीं से आग की एक चिंगारी आ पडी , जहां प्लास्टिक , कागज्ञ व अन्य कई प्रकार के ज्वलनशील सामद्री मौजूद होने कारण आसानी से एवं फटाफट आग लहक और बहक पडी जिस से पूरा कारखाना ही आनन – फानन यक- ब -यक आग लग गई . अब तक कारखाने में हुई कुल क्षति का आकलन संभव नही हो पाया है .
जान लें पास ही पेट्रोल पंप होने के कारण एहतियातन पंप प्रबंधक पंप को अग्निकांड के असर से बचाने के लिए सारी अनिवार्य कार्रवाई की गई व पंप इलाके का कूलिंग करवाया गया . अग्निकांड की भयावहता से पूरे मलंचा इलाके में दहशत व उत्तेजना का माहौल है .
सावधानी के तहत बिजली कनेक्शन काट दी गई है जिससे इस उमस भरे मौसम में लोग गर्मी झेल नही पा रहे हैं . बीते 5 घंटे से ज्यादा समय से सुरक्षा के नजरिए से लोडशेडिग रखी गई है .
Leave a Reply