May 13, 2025

खडगपुर  के वार्ड 10 में नया बोरिंग बनाने का कार्य शुरु, पेयजल समस्या होगी दूर

0
IMG_20230721_015213

 

खडगपुर  के वार्ड १० इलाके में स्थित माठपारा  में सोमवार से नया बोरिंग बनाने का काम शुरु किया गया है इस मौके पर वार्ड के पार्षद बी हरीश कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे बोरिंग बन जाने पर इलाके में पानी की कमी दूर होने की उम्मीद जताई जा रही है 

इस काम के लिए लोगो ने पार्षद बी हरीश कुमार और नगर पालिका प्रशासन की सराहना की. पार्षद हरीश ने बताया कि 10-12 दिनों में बोरिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा

पार्षद हरीश ने बताया कि गोकुल विला के पास रास्ते का ढ़लाई कार्य बुधवार को होगा। जबकि खिदिरपुर महालीपाड़ा में शीतलामंदिर के पास ड्रेन का निर्माण कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *