April 28, 2025

गृहवधु का अर्द्धनग्न शव बरामद, पति गिरफ्तार

0
20201001_232615

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल थाना इलाके के लक्ष्मणपुर गांव में प्रतिमा मल्लिक(35) नामक एक गृहवधु का शव उसके घर से लगभग दो किलोमीटर दुर खेतों से अर्द्धनग्न अवस्था में पाया गया। अाशंका है कि प्रतिमा के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। मायके वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके पति नेपाल मल्लिक को पुछताछ के लिए थाने ले गई है। जानकारी के मुताबिक चंद्रकोणा की रहने वाली प्रतिमा की कई साल पहले शादी हुई थी उसके तीन बच्चे भी है। मायके वालों का कहना है कि आए दिन प्रतिमा का उसके पति के साथ झगड़ा होता रहता था घटना कि पहली वाली रात भी उसका पति से झगड़ा हुआ था व फिर बाद में अगले दिन सुबह उसकी लाश खेत से बरामद की गई। पुलिस ने शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है इधर शक के आधार पर उसके पति को गिरफ्तार कर पुछताछ के लिए थाने ले गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *