April 15, 2025

रोजगार का प्रलोभन देकर महिला को अन्य राज्य में ले जाकर बेचा, 5 गिरफ्तार

0
IMG_20230101_005630

रोजगार का प्रलोभन देकर एक स्थानीय महिला को अन्य राज्य में ले जाकर बेच दिए जाने की चेष्टा का पर्दाफाश हुआ है और इस आरोप के पड़ताल में पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस पांच आरोपियों को धर दबोची एवं उसी दिन याने बीते शुक्रवार को ही खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया गया . सुनवाई के पश्चात न्यायाधीश ने आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. मालूम हो बीते 28 अगस्त के दिन नारायणगढ थाना इलाके से एक महिला लापता हो गई थी जिसे तलाशी चलाकर पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस के एसओजी सेल , नारायणगढ थाना व जिला पुलिस के कुछ अधिकारियों ने संयुक्त प्रयास से सितंबर के मध्य में ढुंढ निकाला और इनसे प्राप्त सूचना के आधार पर 5 अभियुक्तों की तलाश शुरु की और अंततः सभी धर दबोचे गए . आरोपियों के नाम हैं – अब्दुल साह , सुनील हांसदा विधु मुर्मू , गजेंद्र सिंग एवं बुधा . इन सब पर महिला को रोजगार देने का झांसा देकर अन्य राज्य में बेचे जाने के कुचक्र रचने का आरोप है जिसका पुलिस द्वारा पर्दाफाश कर दिया गया. अब आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस यह जानने कि कोशिश में है कि इनके पीछे और कितने लोग है एवं इस गिरोह का मास्टरमाइंड कौन है . साथ ही अब तक इन सब ने कितने महिलाओं या युवतियों को अगवा कर बेचा है और यह रैकेट कब से सक्रिय है और इसके तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed